हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे blog में दोस्तों आज मैं आपको PDF फाइल के बारे में बताने वाला हूं PDF फाइल किसे कहा जाता है PDF file को कैसे बनाया जाए और PDF फाइल के फायदे और नुकसान इन सब के बारे में आज इस पोस्ट में बताया जाएगा क्योंकि दोस्तों बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर PDF फाइल क्या होती है
इसके क्या फायदे हैं के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि आज का युग डिजिटल का युग है और हमें बहुत सी बार PDF फाइल को बनाना पड़ता है और इंटरनेट के माध्यम से कहीं पर भेजना पड़ता है
यह हमें जॉब के लिए या किसी अन्य काम के लिए अपना बायोडाटा को PDF फाइल में कन्वर्ट करके किसी को mail करना होता है तो दोस्तों आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना है जिससे कि आपका जो भी डाउट है वह सारा क्लियर हो जाए तो दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं आज की पोस्ट
यह भी पढ़े :- ms paint kya hai 2020
PDF फाइल क्या होती है
PDF फाइल एक फाइल फॉरमैट है जो किसी फाइल को रीडेबल फाइल में बदल देता है जैसे कोई फोटो या कोई टैक्स या कोई वर्ड फाइल आदि और यही नहीं दोस्तों आप PDF फाइल को इंटरनेट की सहायता से कहीं भी भेज सकते हैं
लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप इसे ओपन करने के लिए आपके पास PDF रीडर सॉफ्टवेयर होना चाहिए या जिस यूजर को आप भेज रहे हैं उसके पास भी PDF रीडर होना चाहिए तभी वह इस PDF फाइल को ओपन कर पाएगा
यह भी पढ़े :- IC ब्राउज़र क्या है ( IC browser kya hai )और कैसे देगा दुसरे ब्राउज़र को टक्कर
PDF फाइल का पूरा नाम क्या है
दोस्तों PDF फाइल का पूरा नाम (Portable Document File) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल है
यह भी पढ़े :- file और folderमें क्या अंतर है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
PDF फाइल के लाभ क्या है
- PDF फाइल को इंटरनेट की सहायता से आप कहीं भी भेज सकते हैं
- आपकी फाइल का साइज छोटा हो जाता है PDF में बदलने के बाद क्योंकि यह फाइल को कंप्रेस कर देती है
- PDF फाइल को ओपन करने के लिए एडोब PDF रीडर सॉफ्टवेयर होना चाहिए यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है इसे आप आसानी से वीडियो को ओपन कर सकते हैं
- प्रिंट आउट निकालने के लिए और डिजिटल सिग्नेचर के लिए हम आसानी से PDFका यूज कर सकते हैं
यह भी पढ़े :- wordpad क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
PDFफाइल के नुकसान क्या क्या है
- दोस्तों PDFफाइल को एक बार बनाने के बाद इसके टेक्स्ट में कोई भी बदलाव फ्री में नहीं कर सकते इसके लिए आपको कोई अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा या PDF फाइल को फिर से बनाना होगा
- PDFफाइल को ओपन करने के लिए PDF रीडर होना चाहिए अगर PDF रीडर नहीं है तो आप PDF फाइल को ओपन नहीं कर पाएंगे
- PDFफाइल में जो डाटा बनता है वह इमेज के रूप में होता है इसलिए इसमें टेक्स्ट को एडिट करना काफी कठिन है
यह भी पढ़े :- pdf फाइल को WORD फाइल में केसे बदले 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
कंप्यूटर में PDF फाइल कैसे बनाएं
- कंप्यूटर में PDFफाइल बनाने के लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करें
- इसके बाद आपको Google के सर्च मैं टाइप करना है freepdfconvert और सर्च पर क्लिक करें
- आपको पहली जो साइट दिखेगी इस पर आप क्लिक करें (www.freepdfconvert.com)
- इसके बाद आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा choose file
- आपको choose file पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप choose file पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा आपको अपनी उस फाइल को सेलेक्ट करना है जिस फाइल, फोटो को आप pdf में बदलना चाहते हैं
- फाइल को सेलेक्ट करने के बाद आपको open पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के कुछ सेकंड आप वेबसाइट को लोड होने तक वेट करें
- लोड होने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा create pdf आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद वेबसाइट फिर लोड होगी और इसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा डाउनलोड का आपको इस पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे उसके बाद PDF आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी
यह भी पढ़े :- MS WORD और MS EXCEL में क्या अंतर है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
नोट-आपको जो वेबसाइट बताई गई है उसमें अगर किसी तरह की कोई भी दिक्कत हो PDFबनाने में तो आप smallpdf.com वेबसाइट का भी यूज कर सकते हैं
यह भी पढ़े :- कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) कैसे बने | Computer में Perfect कैसे बने
निष्कर्ष
दोस्तों आपको इस पोस्ट में यह जानने को मिला की PDF file क्या होती है वीडियो को पूरा नाम क्या है और पीडीएफ कंप्यूटर में कैसे बनाएं फायदे और नुकसान तो दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद