दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की recycle bin क्या होता है दोस्तों बहुत सारे लोग इस बात से कंफ्यूज हो जाते हैं

कि रीसायकल बिन कंप्यूटर में है लेकिन इसका क्या यूज है दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपका सारा डाउट क्लियर कर देंगे क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको recycle bin के बारे में बताएंगे कि यह क्या होती है

इसका क्या यूज है और और कंप्यूटर में इसका क्या यूज़ है तो दोस्तों बिना टाइम को गवाही शुरू करते हैं आज की पोस्ट

यह भी पढ़े –Windows Defender क्या है 2021 || और activate कैसे करे

Recycle bin क्या है

दोस्तों recycle bin एक विशेष प्रकार का फोल्डर है जो डेक्सटॉप पर होता है जिसमें डिलीट की हुई फाइल स्टोर होती है इससे किसी भी फाइल को अन डिलीट या रिस्टोर हो सकती है

उसका नाम सेलेक्ट करके फाइल मैन्यू में जाकर फिर रिस्टोर  ऑप्शन को चुनते हैं इससे किसी भी फाइल को हम तब तक रिस्टोर या  डिलीट कर सकते हैं जब तक कि वह रीसाइकिल बिन में उपस्थित है

इसमें से भी उस फाइल या फोल्डर को डिलीट करने पर वह फाइल कभी भी वापस नहीं आती कहने का मतलब recycle bin  एक डस्टबिन की तरह होती है

जिसमें डिलीट की हुई फाइल्स अस्थाई रूप से स्टोर रहती है उसमें से किसी भी फाइल को सेलेक्ट करके रीस्टोर कर सकते हैं और इसमें से भी उस फाइल को डिलीट करने पर वह फाइल कभी भी वापस नहीं आती

यह भी पढ़े –wordpad क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

रीसायकल बिन एक तरह का ऐसा फोल्डर है कि अगर कंप्यूटर में हम कोई भी काम कर रहे हैं और हम अगर गलती से किसी भी फाइल को डिलीट कर देते हैं तो वह फाइल रीसायकल बिन में आ जाती है

हमारी फाइल हमारे डेटाबेस से तो डिलीट हो जाती है लेकिन वह रीसायकल बिन में आ जाती है दोस्तों इस फोल्डर को इसलिए बनाया गया था कि अगर गलती से कोई भी फाइल डिलीट हो जाए तो उसे रीसायकल बिन में जाकर वहां से वापस रिस्टोर कर सकते हैं

क्योंकि अगर हमारी कोई भी महत्वपूर्ण फाइल अगर डिलीट हो जाती है तो उसे वापस लाने में आसानी रहे अगर हम रीसायकल बिन को क्लियर कर देते हैं या यूं कहें तो उस फोल्डर में जो फाइल रखी है उन सब को डिलीट कर देते हैं

तो इसके बाद हम उस फाइल को रिस्टोर नहीं कर सकते क्योंकि वह फाइल रीसायकल बिन से डिलीट हो चुकी है

यह भी पढ़े –ms paint kya hai 2020

Recycle बिन को डेस्कटॉप पर show कैसे करे windows 7 में

  • सबसे पहले अपनी डेस्कटॉप पर आपको खली जगह राईट क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको personalize पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको change desktop icon पर क्लिक करना है
  • उसके बाद  डेस्कटॉप आइकॉन सेटिंग पे क्लिक कर के ओपन करना है
  • उसके बाद आपको वहा पे recycle bin के आगे जो चेक बॉक्स दिखेगा
  • उसको चेक कर के ok पर क्लिक करना
  • आपको recycle bin अपने डेस्कटॉप पे मिल जाएगी

यह भी पढ़े-Pdf File कैसे बनाये 2021

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह जाना कि रीसायकल बिन क्या होती है और रीसायकल बिन का क्या यूज है दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी और आपको समझ आ गया होगा

कि रीसायकल बिन क्या होता है और इसे कंप्यूटर में क्यों यूज़ किया जाता है तो दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!