Free blog kaise banaye : नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों जेसा की आपको पता है की हम रोज अलग अलग अच्छी जानकारी अपने ब्लॉग technicalvkv पे लाते रहते है दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है
वो भी फ्री में बिना कोई पैसे दिए अपनी जानकारी लोगो के बिच शेयर करना चाहते है तो आज की पोस्ट ख़ास आपके लिए होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है
की आप अपना Free blog kaise banaye 2021 अगर आप यह नही जानते की ब्लॉग क्या होता है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े – blog क्या है फिर आप इस पोस्ट को पढ़े ताकि आपको आसानी से समझ आ जाये तो बिना टाइम पास
किये शुरू करते है आज की पोस्ट Free blog kaise banaye |
यह भी पढ़े – Blogger par theme kaise upload kare
Free blog kaise banaye 2022
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको blogger (blogger.com) प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना यह step by step बताएँगे आपको ब्लॉग बनाने से पहले कुछ बाते ध्यान रखनी है
वो है आप अपना ब्लॉग किस भाषा में बनाना चाहते है (english,hindi या अन्य भाषा) और साथ ही साथ अपने ब्लॉग का नाम दोस्तों आपको कोई भी अटपटा नाम नही रखना है नाम ऐसा रखना है
जिसे यूजर पढ़ते ही आपके ब्लॉग का नाम याद रह जाये और आपके ब्लॉग पे दोबारा आ पाए इसके आलावा आप अपना ब्लॉग किस टॉपिक के ऊपर बनाने वाले है आप किस टॉपिक के ऊपर जानकारी लिखना पसंद करते है उसी के बारे में ब्लॉग बनाये ताकि आपको भी आगे कोई परेशानी नही हो और आपको बोरिंग नही लगे
यह भी पढ़े – blogger new dashboard की पूरी जानकारी हिंदी में 2021
Free blog kaise banaye step by step
1. सबसे पहले आपको एक जीमेल id बनाना है क्यूंकि आपकी जीमेल id से ही आप अपना ब्लॉग बना पाएंगे यह आपकी जीमेल id से ही login होगा
2. आपकी जीमेल id बन जाने के बाद आपको google को ओपन करना है और सर्च करना है blogger.com और क्लिक करना है
3. क्लिक करने के बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Sign in पे क्लिक कर के अपने जीमेल id और password देके sign करना है
4. इसके बाद आपको blogger profile name सेट करना है आप अपना नाम लिख सकते है या आप जिस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बना रहे है वो लिख सकते है
इस से यह होगा की जब भी आप अपना कोई आर्टिकल लिखेंगे तो user को ये पता चल जायेगा की आर्टिकल किस के द्वारा लिखा गया अगर वो आपके द्वारा लिखे गये आर्टिकल को पसंद करेगा तो वो आपके आगे के आर्टिकल भी पढ़ेगा इस लिए आपको profile नाम सेट करना है
5. अब आपके सामने एक और page ओपन होगा जिसमे आपको
6. जिसमे आपको अपने ब्लॉग के title और ब्लॉग के url को देना है आप किस नाम का अपना ब्लॉग रखना चाहते है आपको title छोटा रखना है जिस से यूजर को याद रखने में आसानी हो और आपकी ब्लॉग का url आप किस नाम का रखना चाहते वो भी सोच समझ के दे
7. इस प्रकार आपका ब्लॉग रेडी हो गया है आप इसमें अब पोस्ट कर सकते है
यह भी पढ़े – SEO क्या होता है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया की आप अपना Free blog kaise banaye 2021 तो हमे आशा है की आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये ताकि हमें भी थोडा मोटिवेट मिले और अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे Free blog kaise banaye ब्लॉग को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद