हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों इस ब्लॉग में हम daily नयी नयी जानकरी शेयर करते रहते है आज इस पोस्ट में आप को बताने वाले है की zoom app क्या है इसके बारे में इस पोस्ट में जानकरी देने वाले है आप इस पोस्ट को पूरा पढिये तो बिना टाइम को गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट
zoom app क्या है ?
दोस्तों zoom एक video conferencing app है जिसका use कर के हम अपने दोस्तों या अन्य लोगो के साथ विडियो कॉल कर सकते है और साथ ही साथ कर सकते है और webinar आदि कर सकते है आप अपनी मीटिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते है और बाद में देख सकते है
यह भी पढ़े –zoom par Account kaise Banaye 2021
zoom app के फाउंडर कोन है
zoom app के फाउंडर और CEO Eric Yuan है उन्होंने 2011 में इसकी स्थापना की थी
zoom app के क्या क्या फीचर है
- one to one meeting
- Group meeting
- Screen sharing
- recording meeting
- in meeting chat
यह भी पढ़े – zoom app me recording kaise kare
one to one meeting
इस पिक्चर में 2 लोग एक दूसरे के साथ वीडियो और ऑडियो के द्वारा आपस में जुड़ सकते हैं इसमें आप अनलिमिटेड मीटिंग होस्ट भी कर सकते हैं
Group meeting
दोस्तों इस पिक्चर का इस्तेमाल कंपनियों ऑफिस और स्कूल के द्वारा किया जाता है जहां पर आप फ्री प्लान में शो लोगों के साथ 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग कर सकते हैं तथा आप यह चाहते हैं की 100 लोग से ज्यादा लोग मीटिंग में जुड़ पाए तो इसके लिए आपको जो मैं आपका पेड़ प्लान लेना होगा
Screen sharing
स्क्रीन शेयरिंग झूमे का बहुत ही अच्छा फीचर है इसमें आप अपनी मीटिंग के दौरान या अगर आप कोई ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं तो उसके दौरान आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर कर सकते हैं ऐसा करने पर जो लोग आपसे जुम्मे के माध्यम से जुड़े हुए हैं उनको भी आपकी स्क्रीन पर जो भी चल रहा है वह दिखेगा और आप अपनी स्क्रीन पर जो दिखाना चाहते हैं इस फीचर के माध्यम से आसानी से दिखा पाएंगे और स्क्रीन शेयर कर पाएंगे
recording meeting
रिकॉर्ड मीटिंग जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है रूम बेड में मीटिंग के दौरान रिकॉर्ड करने का एक ऑप्शन भी होता है जिसकी सहायता से आप मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं और बाद में रिकॉर्डेड मीटिंग को देख भी सकते हैं
in meeting chat
मीटिंग के दौरान आप ग्रुप चैट भी कर सकते हैं अगर आप किसी यूजर को प्राइवेट में मैसेज करना चाहते हैं तो आप उस यूजर को मैसेज भेज सकते हैं जिससे दूसरे किसी यूज़र को पता नहीं चलेगा
यह भी पढ़े –zoom app me host kaise bane 2021
zoom app का use कैसे करे
आप जब zoom app को ओपन करेंगे तो आपको वहा कुछ आप्शन देखने को मिलेंगे
new meeting
इस आप्शन का use कर के आप नयी meeting create कर सकते है और अपने स्टूडेंट दोस्तों को ज्वाइन करा के उनके साथ meeting कर सकते है
Join meeting
इसका use कर के आप अपने दोस्तों के द्वारा meeting create की गयी है आप उस meeting को ज्वाइन कर सकते है इसके लिए आपके पास मीटिग id और password होना चाहिए
Schedule
इस आप्शन के द्वारा आप अपनी meeting को schedule कर सकते है
Share screen
इस आप्शन की हेल्प से आप अपनी स्क्रीन दुसरे के साथ शेयर कर सकते है
यह भी पढ़े –Zoom App se Account kaise Delete kare 2021
zoom rooms और zoom meeting app में क्या अंतर है
दोस्तों जूम मीटिंग में आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं जो आप वेबकैम मोबाइल लैपटॉप की सहायता से ज्वाइन कर सकते हैं जो मीटिंग जूम एप की मदद से host होती है
zoom rooms से थोड़ा अलग है zoom rooms का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां करती है इसके लिए एक हार्डवेयर को लगाया जाता है जिसकी सहायता से कंपनी अपने कॉन्फ्रेंस रूम से जो मीटिंग को host करके मीटिंग करती है
यह भी पढ़े – zoom app me photo kaise lagaye || पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बाते की zoom app क्या है हमें आशा है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी आप हमे अपनी राय निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद