Mobile se online paise kaise kamaye: दोस्तों आज इस पोस्ट में हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे की कोशिश करेंगे आप इस पोस्ट को पूरा रीड करना ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये
हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है हम इस ब्लॉग में कंप्यूटर , internet ,make money आदि से जुडी जानकारीलाते रहते है|
जैसा की हम जानते है की आज के समय में सभी लोग smartphone का use ज्यादा करते है तो उनके मन में ये सवाल रहता है की हम मोबाइल का use करने के साथ साथ पैसे भी कमाने लग जाये तो कितना अच्छा रहेगा
दोस्तों आज इस पोस्ट में Mobile se online paise kaise kamaye जो best ways है उनके बारे में जानकारी लेंगे तो बिना आपका और टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट
हम आपको इस पोस्ट में कुछ apps और कुछ ऐसे वर्क जिनको आप अपने मोबाइल से कर सकते है उनके बारे में बताएँगे |
Mobile se online paise kaise kamaye
Youtube से पैसे कमाए
आप अपने मोबाइल में youtube का तो use किया ही होगा क्या आपको पता है की आप youtube से पैसे भी कमा सकते है जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा
आप अपने मोबाइल में youtube पर चेनल बना कर youtube से पैसे कम सकते है आपको कोई एक निश पे वर्क करना है और अपने चेनल पर continue वर्क करना है
विडियो में आपको जिस बारे आपको अच्छा खासा knowledge हो आप उसके बारे में youtube पर चेनल बना कर पैसे कमा सकते है
आप youtube से एक तरह से नहीं बल्कि कई तरह से पैसे कमा सकते है
Adsense , affiliate marketing , अपना प्रोडक्ट बेच कर , sponsorship से आदि कई तरीको से कमा सकते है
इसके लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला smartphone होना चाहिए अगर आप face वाला विडियो बनाते है तो आपको थोड़ी विडियो एडिटिंग की जानकारी होनी चाहिए |
फेसबुक से पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में सभी लोग फेसबुक के बारे में जानकारी रखते है आप फेसबुक से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
आपको ये सोच रहे होंगे की कैसे हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है फेसबुक से आप 1 या 2 नहीं बल्कि कई तरह से earn कर सकते है |
आपको बस थोडा धेर्य रखना है एक दम से online में earning नही होने लगती है आपको थोडा टाइम देना होगा और continue काम करना होगा
फेसबुक पर आप group बना सकते है फेसबुक page बना सकते है और तो और आप फेसबुक market place पर अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है
आप किसी प्रोडक्ट की मार्कटिंग कर सकते है फेसबुक group और page के माध्यम से यही नहीं आप अपना कोई भी प्रोडक्ट को भी फेसबुक पर सेल कर सकते है
Meesho app से पैसे कमाए
Meesho के बारे में तो आप जानते ही होंगे नहीं तो हमने meesho app क्या है meesho कैसे use करे इस पर एक पूरा डिटेल पोस्ट लिख रखा है आप इसके बारे जान सकते है |
दोस्तों meesho एक shopping और reselling एप्लीकेशन है आप meesho की हेल्प से घर बेठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है आपको meesho के बारे में जानकारी लेना होगा की कैसे इस पर वर्क किया जाता है |
Meesho पर आर्डर कैसे लगाये ये सब आपको अच्छे से पता होना चाहिए अब बात आती है की पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दू की meesho app
से आप रेफ़र और reselling की हेल्प से पैसे कमा सकते है आपको बस इसके प्रोडक्ट को permote करना है इसकी अच्छी बात यह है की आपको यहाँ पर km रेट में प्रोडक्ट मिल जाते है
मन कोई meesho का प्रोडक्ट है 250 रूपये का आप जब उस प्रोडक्ट को permote करोगे फेसबुक whatsapp instagram आदि पर तो आपको अपनी मार्जिन add करना है
जैसे प्रोडक्ट की कीमत 250 आप 50 रूपये अपनी मार्जिन जोड़ सकते है और 300 में कस्टमर को सेल कर सकते ये तो सिर्फ एक उदाहरण था
लेकिन meesho app से आप घर बेठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आपको इसके बारे में पहले अच्छे से जानकारी लेना है |
Instagram से पैसे कमाए
दोस्तों instagram से हम online मोबाइल से कैसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है क्यूंकि हम तो केवल लोगो को फॉलो करते है अपना फोटो अपलोड करते है लोगो के साथ साझा करते है लेकिन |
दोस्तों instagram पर भी आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है आप को एक किसी निश पर instagram page बनाना है आपको उस page पर अच्छे अच्छे content उपलोड करना है |
जब आपके instagrm पर अच्छे खासे followers हो जायेंगे तो आप instagram पर sponcrship से , अपना प्रोडक्ट सेल कर के , किसी दुसरे के instagram account को permote कर के और भी कई तरीको से पैसे कमा सकते है
आप instagram group बना सकते है आपको तो पता होगा की इन्ताग्राम पर group कैसे बनाये आप अपने प्रोडक्ट को group में शेयर कर के permote कर सकते है |
आपको instagram पर अच्छे से वर्क करना होगा पहले इसमें थोडा टाइम लगता है ग्रो होने में लेकिन आप अच्छे से वर्क करते है तो आप सफल हो सकते है |
Canva से पैसे कमाए
दोस्तों canva एक ग्राफिक्स tool है इस से आप अच्छे अच्छे और आकर्षक डिजाईन में logo , certificate , poster और भी बहुत कुछ आप इस app से बना सकते है
वेसे तो हमने इस पर डेटल में जानकारी दे है की कैसे canva से पैसे कैसे कमाए आप चाहे तो पढ़ सकते है canva के बारे में
आप canva से poster या किसी का फोटो एडिट कर के , किसी के लिए instagram पोस्ट बना कर , logo बना कर पैसे कमा सकते है
इसके लिए आपको canva app को use करना आना चाहिए इसके फीचर का क्या क्या उपयोग है सब आपको पहले पता होना चाहिए |
Whatsapp से पैसे कमाए
Whatsapp से भी आप पैसे कमा सकते है कैसे अगर आपके पास काफी लोगो की whatsapp पर ऑडियंस है आपके पास बहुत से whatsapp ग्रुप्स है |
आप whatsapp पर किसी एप्लीकेशन को ग्रुप्स में promote कर सकते है जब कोई आपके link से account बनाता है तो आपको रेफ़र का जो भी प्रॉफिट होगा |
आप प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते है , शोर्ट link से पैसे कमा सकते है आप meesho app के प्रोडक्ट को whatsapp पर प्रमोटे कर के reselling कर सकते है इसके आलावा कई तरीको से आप पैसे कमा सकते है |
आपको whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको इस से जुडी जानकारी लेना अति आवश्यक है |
Amazon से पैसे कमाए
दोस्तों आप अमेज़न के एफिलियेट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है अपने मोबाइल से और अमेज़न के प्रोडक्ट को permote कर के पैसे कमा सकते है |
आप अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट को youtbe पर उस प्रोडक्ट का रिव्यु विडियो बना सकते है और youtbe के विडियो डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का एफिलियेट link दे सकते है जब भी कोई आपके link से buy करेगा तो आपको कमिशन मिलेगा जो भी कमिशन उस प्रोडक्ट पर बनता होगा वो
आप एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है अपने मोबाइल से और अमेज़न के प्रोडक्ट के बारे में लिख कर अच्छे से बताये और प्रोडक्ट का एफिलियेट link लगाये वहा से भी आपको अच्छा रिजल्ट्स देखने को मिल सकता है |
आप अच्छे से वर्क करते है तो आप इस के बारे में जानकारी लेने के बाद ही शुरू करे बिना जानकारी के दिक्कत आ सकती है |
लिख कर पैसे कमाए
दोस्तों आप अपने मोबाइल लिख कर पैसे कमा सकते है आप ये सोच रहे होंगे की कैसे कोई लिख कर पैसे कमा सकता है लेकिन हा earn किया जा सकता है |
आप मोबाइल से लिख सकते है type कर के , voice टाइपिंग से आप अपना ब्लॉग बना सकते है उस पर आप जानकारी लिख कर पब्लिश करे
या आप किसी और ब्लॉगर के लिए contain लिख सकते है अपने मोबाइल से इसके लिए आपको ब्लॉगर से contact करना होगा और अपने कुछ डेमो उनको दिखने होंगे ताकि वो आप से contain लिखवा सके |
आपको ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखते है seo क्या होता है यूनिक कंटेंट कैसे लिखे आपको इनके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए |
Bank sathi app से पैसे कमाए
दोस्तों बैंक sathi app एक ऐसा एप्लीकेशन है जो हमें कई तरह से online पैसे कमाने के लिए सुविधा डेटा है |
बैंक sathi app में कई तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे saving account open कर के , demate account ओपन कर के , रेफ़र कर के और भी कई अन्य तरीको से आप earn कर सकते है |
इस app पर वर्क करने से पहले एक app के बारे में आपको अच्छे जान लेना है की कैसे इसमें वर्क किया जाता है कैसे account खोला जाता है |
Telegram app से पैसे कमाए
दोस्तों आप telegram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है telegram का use भी आज के समय में बहुत से यूजर कर रहे है |
आप telegram पर चेनल के माध्यम से , group के माध्यम से link शोर्टनर site से पैसे कमा सकते है |
आपको अपने चेनल या group को पहले अच्छे से ग्रो करना होगा जब आप के अच्छे खासे मेमेर्स होंगे group में तो आप किसी प्रोडक्ट को permote कर के पैसे कमा सकते है |
telegram से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने चेनल , group को पहले अच्छे अच्छे contant अपलोड कर के ग्रो करना होगा |
ब्लॉग लिख कर पैसे कमाए
आप अपने मोबाइल में ब्लॉग बना कर पैसे कर सकते है आप ब्लॉग से कई तरह से पैसे कमा सकते है Adsense , Media.net , Amazon एफिलियेट आदि से आप अपने ब्लॉग को monitaize करा सकते है
ब्लॉग बना ने से पूर्व आपको blogging के बारे में अच्छे से जानकारी लेना होगा किस किस निश में आप लिख सकते है आपको ये अच्छे से सोच कर ही blogging शुरू करना है नहीं तो आपको आगे दिक्कत हो सकती है |
मोबाइल से online पैसे कमाने में कितना समय लगता है
दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने में समय कितना लगता है वो आपकी मेहनत पर निर्भर करता है आप किस तरह से वर्क करते है और किस निश पे वर्क कर रहे है
online में एक दिन में सफलता कभी नहीं मिलती है आपको इसमें समय देना होगा अच्छे से काम करना होगा पहले आपको अच्छे से सीखना होगा और फिर काम करना होगा
दुसरे काम जो हम बिना मोबाइल के करते है कही पर काम करना या जॉब पर जाना इनमे आप के कुछ पैसे फिक्स रहते है महीने के लेकिन online में कोई फिक्स नहीं रहता है नहीं आये तो कुछ नहीं और आये तो बहुत ज्यादा
मोबाइल पैसे कमाने के लिए किस प्रकार का knowledge होना चाहिए
आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको जिस तरह से मोबाइल से पैसे कमाने है उसके बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए इसके लिए आप google पर सर्च कर सकते है और youtube पर विडियो देख सकते है
आप जिस विषय पर काम कर रहे है online उस से जुडी छोटी से छोटी जानकारी आपको पता होना चाहिए तभी आपको सफलता मिल सकती है |
online पैसे कमाने के लिए किन किन बातो का ध्यान रखना है
- online में एक दिन या 1 महीने में कुछ नहीं होता इसलिए जो भी काम करे और धेर्य रखे
- आप जिस भी online फिल्ड में काम करना चाहते है उसके बारे में जानकारी लेना चाहिए
- आप जिस फिल्ड में वर्क कर रहे है इसमें आपको ये देखना है की कॉम्पीटिशन कितना है क्या आप सफल हो सकते है
- ये नहीं सोचना है की में नहीं कर सकता हु
यह भी जाने
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की कैसे आप अपने Mobile se online paise kaise kamaye और किन किन तरीको से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमे निचे कमेंट में जरुर बताये ताकि हम को भी थोडा मोटीवेट मिले ताकि हम भी आपको लिये एसी और अच्छी अच्छी जानकारी लाते रहे धन्यवाद |