हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है sweet dreams का हिंदी कहने का तात्पर्य यह है की गुड night स्वीट dream का मतलब क्या होता है और इसका क्या use है
दोस्तों इस से पहले हमने बताया था की Mock test का क्या मतलब होता है आज हम आपको कुछ नया बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा
दोस्तों जब से लोगो के पास smartphone आया है तब से वो जिन लोगो को अंग्रेजी कठिन लगती थी आज वो भी गुड morning, so what , how are you , what is landmark आदि शब्द आसानी से बोल और लिख लेते है
Good night sweet dreams meaning in hindi
दोस्तों good night sweet dreams का हिंदी में मतलब होता है good night (शुभ रात्रि ) sweet dreams (मधुर सपने) ये शब्द आमतोर पर जब कोई सोने जाता है तब बोला जाता है आपकी रात अच्छी हो आपको मधुर सपने आये
कोई रात में अगर कोई बॉस meeting ले रहा है और जब वो मीटिंग्स को खत्म करता है night में 9 बजे , 10 बजे तो वो ये बोल सकता है good night sweet dreams ये हमने आपको समझा ने के लिए एक उदाहरण दिया है |
दुसरे शब्दों में कहे तो सोने से पूर्व दी गयी शुभकामना जिस से की एक दम मिठास आजाये मतलब सुनने में भी अच्छा लगता है इस से mode एक दम अच्छा हो जाता है और mood अच्छा होगा तो जाहिर सी बात है नीद भी अच्छी आएगी |
Sweet dream ka hindi क्या होता है ?
दोस्तों Sweet dream meaning in hindi का हिंदी होता है मीठे सपने यानि की मीठे सपने में खो जाओ या मीठे सपने देखो दोस्तों अंगेजी में एक मीनिंग के एक से अधिक शब्द निकलते है जैसे सुहावने सपने , मीठे सपने , सुनहरे सपने आदि |
Have a nice dream का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों कई बार अपने देखा होगा बहुत से लोग स्वीट dream के बजाय have a nice बोलते है तो आपको बता दे have a nice dream का मतलब होता है अच्छे सपने देखो अच्छे सपने आये आप ये भी बोल सकते है |
Sweet dreams का use कहा पर करते है ?
दोस्तों स्वीट dream का use अंग्रेजी भाषा में आमतोर पर जब कोई सोने जाता है तो बोला जाता है इस वर्ड्स का हिंदी में मतलब होता है प्यारे सपने हम आपको कुछ उदाहरण दे रहे है –
➡ Good night sweet dreams ( शुभ रात्रि प्यारे सपने )
➡ What is your sweet dreams ( आपके प्यारे सपने क्या है )
➡ Did you sweet dream ( क्या अपने मीठे सपने देखे )
➡ Have you full fill your sweet dreams (क्या आपने अपने मीठे सपनों को पूरा किया )
Sweet dreams का रिप्लाई क्या होगा ?
दोस्तों जब भी कोई आपको ये बोलता है गुड night स्वीट dreams तो आप भी रिप्लाई में same टू you बोल सकते है या आप चाहे तो सामने वाले को भी same sentence में अपना रिप्लाई दे सकते है दोस्तों स्वीट ड्रीम्स अक्सर खास लोगो को कहा जाता है |
हम आपको कुछ उदहारण दे रहे है जिन्हें आप क्या रिप्लाई दे सकते है –
➡ i will see you in my dreams ( में आपसे सपने में मिलूँगा )
➡ hope to see you in my dreams ( मुझे उम्मीद है में आपसे मेरे सपने में मिलूँगा )
➡ You too ( आपको भी स्वीट सपने आये )
➡ same as well ( मेरे जेसे आपको मीठे सपने आये )
➡ Sweet dreams to you , too ( आपको भी प्यारे सपने आये )
Nearby का मतलब क्या होता है ? Nearby meaning in hindi
आपने क्या सिखा
इस पोस्ट में आपने जाना की स्वीट dreams का क्या मतलब होता है इसका क्या use है और हम इसके रिप्लाई में क्या दे सकते है अक्सर ये शब्द सोशल मिडिया जैसे whatsapp , फेसबुक , instagram पर chat के दोरान कहे जाते है
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और अपनी राय अवश्य दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |