Move to Archive Meaning in Hindi : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग स्वागत है इस पोस्ट में हम आपके लिए लेके आये है एक और नयी जानकारी इस से पहले हमने बताया था की Free size meaning in hindi के बारे में और इसका क्या मतलब होता है आज हम आपको आर्काइव (Archive) के बारे में बताने वाले है पोस्ट को पूरा पढना तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा तो बिना और समय गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट Move to Archive Meaning in Hindi |
Archive meaning in Hindi
Archive का हिंदी में मीनिंग होता है संग्रह ( किसी भी चीज को लम्बे समय के लिए संग्रहित करना ) दोस्तों archive एक ऐसा वर्ड है जिसे आपने जीमेल , whatsapp , फेसबुक , instagram आदि में देखा ही होगा |
आपने whatsapp instagram आदि अगर use करते हो तो आपको पता होगा की आपको इनमे भी Archive नाम का फीचर होता है जिसका उपयोग हम किसी sms , फाइल , या chat आदि को संग्रहित करने के लिए करते है |
Carry Meaning in Hindi 2022 | Carry से बनाने वाले सभी meaning Easy तरीके से समझे
Move to Archive Meaning in Hindi
Move to Archive Meaning in Hindi का मतलब होता है किसी डेटा को संग्रहित करना मलतब आपका कोई डेटा है फेसबुक या अन्य किसी में वो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आप उसका use daily नहीं करते है लेकिन आप यह चाहते है की वो लम्बे समय तक रहे है तो आप move to archive करते है Move to Archive Meaning in Hindi |
So what का मतलब क्या होता है ? | So what meaning in hindi
Archived chats Meaning in Hindi
archived chats meaning in hindi in whatsapp यह एक whatsapp का फीचर है जिस के द्वारा आप किसी भी chat को या group को archive कर सकते है जिसे आप करना चाहते है और जिसे भी आप archive करेंगे वो आपको अपने whatsapp के टॉप में Archived नाम से जो आप्शन देखने को मिलेगा उस में जनके आप देख सकते है की आपने किन किन को archive किया है |
Good night sweet dreams meaning in hindi | Sweet dream ka hindi
Archive all chats meaning in Hindi
archive all chats का मतलब होता है whatsapp में जो भी chat है उन सभी को archive करना सभी chats को archive वाले फोल्डर में डालना ये एक फीचर है जो कि आपको कई सोशल मिडिया प्लेटफार्म और दुसरे platform में देखने को मिलता है |
Mock test kya hai | Mock test means in hindi | Mock meaning in hindi
Archive meaning in hindi in instagram
instagram में archive फीचर का उपयोग थोडा अलग तरीके से किया जाता है इसमें आपने जो भी पोस्ट अपने instagram अकाउंट पर अपलोड किये है और आपको उन में किसी भी पोस्ट को आप delete नहीं करना चाहते है लेकिन आप ये चाहते है की उस पोस्ट को केवल आप देख पाए और आपके अलावा और कोई नहीं देख पाए इस condition में आप पोस्ट को archive कर सकते है जिस से की पोस्ट hide हो जाती है और आप बिना delete किये अपने पोस्ट को instagram में hide कर सकते है
Nearby location optional in Hindi | Nearby का मतलब क्या होता है ?
Landmark ka matlab kya hota hai | Landmark optional kya hota hai
निष्कर्ष
आपने इस पोस्ट में सिखा की archive के बारे में हमें आशा है की आपको Move to Archive Meaning in Hindi ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी और आपके जो Move to Archive Meaning in Hindi से जुड़े जो भी डाउट थे वो सारे दूर हो गये होंगे और अगर आपका कोई archive से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमने निचे कमेंट कर के बताये ताकि हम इस पोस्ट में add करे या कोई गलती हो तो सुधार करे पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद