Stream Meaning in hindi : हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम फिर आपके लिए लिए लेके आये है एक और नई जानकारी इस से पहले हमने बताया था की Move to archive का मतलब क्या होता है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है stream का हिंदी में क्या मतलब होता है
जैसा की हम जानते है की अंग्रेजी भाषा में कई ऐसे meaning है जिनके हिंदी में एक से अधिक अर्थ निकलते है ठीक वेसे है आज इस पोस्ट में हम stream और इसके साथ जो वर्ड add होते है जिनका अर्थ थोडा अलग निकलता है आपने youtube पर देखा होगा कई सारे यूजर लाइव स्ट्रीम करते है आखिर stream होता क्या है उसके बारे में जानेगे तो बिना और समय गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट
Stream Meaning in hindi
दोस्तों stream का हिंदी में अर्थ होता है – धारा के रूप में बहना , निकलना ,प्रवाहित होना , धारा आदि
12th Stream Meaning in hindi
12th स्ट्रीम का मतलब छात्र विषयों कला , विज्ञानं , वाणिज्य आदि के बिच में चयन कर सकते है | इन तीनो धाराओ में मुख्य विषयों और करियर के क्षेत्रो के आधार पर बंटा गया है |
In Which Stream Meaning in hindi
in which stream का हिंदी में मतलब होता है किस वर्ग में , किस धारा में ये आम तोर पर पढाई के बारे में जानने के लिए बोला जाता है जो आर्ट्स स्ट्रीम , कोमर्स स्ट्रीम , science स्ट्रीम आदि विषय में study करते है |
Stream ka Matlab kya hota hai
stream एक meaning है जिसका हिंदी में मतलब होता है धारा , प्रवाह , नदी आदि |
Streaming meaning in hindi
इसका हिंदी में मतलब होता है निरंतर चलने वाला , तरल , बहने वाला या जो internet पर चल रही कोई movie , वेब सीरिज आदि
आपने क्या सिखा –
आपने इस पोस्ट में जाना की Stream meaning in hindi और हमें आशा है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी आप हमें अपनी राय निचे कमेंट कर के जरुर बताये और पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो तो भी हमें कमेंट कर के बताये ताकि हम उसमे सुधार कर सके पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||