Play Store से app डाउनलोड नहीं हो रहा है : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपके लिए लेके आये है एक और नयी जानकारी इस से पहले हमने हमने बताया था की 2022 में फ्री में पैसे कैसे कमाए दोस्तों आपने कई बार देखा होगा की हम जब भी play store से किसी app को इनस्टॉल करने जाते है तो वहा पर हमें कभी कभी इनस्टॉल नहीं होने की समस्या होती है |
आज इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की किन किन कारणों की वजह से ऐसा होता है तो आप पोस्ट को पूरा पढियेगा तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा बिना और समय गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट और जानते है क्यों play store से app download नहीं हो रहा है या app को इनस्टॉल करते समय app पैंडिंग दिखा रहा है |
Play store क्या है
Play store google का ही एक प्रोडक्ट है जहा पर आपको कई तरह के android apps देखने को मिलते है जिनमे से काफी सारे फ्री apps होते है जिन्हें बिना कोई चार्ज के इनस्टॉल कर सकते है तो कुछ paid होते है जिन्हें उपयोग करने के लिए चार्ज देना होता है |
Play Store से app डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करे
- सबसे पहले आपको अपने internet कनेक्शन को चेक करना है अगर नेटवर्क weak होगा तो भी किसी भी app को इनस्टॉल करने में परेशानी हो सकती है |
- आपको प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है
- अब आपको ऊपर जो 3 लाइन्स है उन पर क्लिक करना है
- अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है
- आपको App download preference पर क्लिक करना है
- आपको 3 आप्शन देखने को मिलेंगे ( Over any network , Over Wifi only , ask me every time )
- आपको Over any network को सेलेक्ट करना है और done पर क्लिक करना है
- अब आपको वापस 3 लाइन्स पर क्लिक करना है
- My apps & games पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपको जो जिन भी app के अपडेट आये होंगे
- उनकी लिस्ट आपको देखने को मिलेगी
- आप को यहाँ पर Storage भी देखना है अगर फुल होगा तो app इनस्टॉल करने में दिक्कत हो सकती है |
- आपको अच्छे से देख लेना है की कोई app पैंडिंग में तो नहीं है अगर कोई app पैंडिंग में होगी तो app इनस्टॉल न होगा इसके लिए जो भी app पैंडिंग में है उसे stop कर दे
- अब आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है
- आपको apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- आपको निचे scroll करना है और google play store पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा परमिशन आपको इस पर क्लिक करना है
- आपको परमिशन को allow कर देना है
- उसके बाद आपको back करना है और स्टोरेज पर क्लिक करना है
- आपको 2 आप्शन देखने को मिलेंगे Clear data और Clear cache
- आपको इन दोनों आप्शन की हेल्प से clear कर लेना है
- इस के बाद आपके जो app इनस्टॉल से जुडी समस्या सोल्वे हो जाएगी
- Shopsy app kya hai 2022 || Easy 2 तरीको से Shopsy app से पैसे कैसे कमाए
- Zoom app se paise kaise kamaye 2022 | Easy how to earn money from zoom app in hindi
आपने क्या सिखा
इस पोस्ट में आपने सिखा की कैसे अगर कोई app play store से इनस्टॉल नहीं हो रहा है की कैसे ठीक करे हमें उमीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये ताकि हमे भी थोडा मोटीवेट मिले पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||