हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम आपके लिए नई नई और अच्छी जानकारी लाते रहते है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है जीमेल और email दोनों में क्या अंतर है क्युकी दोस्तों बहुत से लोगो के मन में ये कंफ्यूजन रहता है की आखिर ये दोनों चीज है क्या है दोस्तों इस पोस्ट में आपका डाउट क्लियर होने वाला है तो दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट
Gmail क्या होता है
दोस्तों आपको बता दे जीमेल google का प्रोडक्ट है जीमेल को google ने 1 अप्रेल 2004 को रिलीज किया था और काफी update और टेस्टिंग के बाद यह 7 जुलाई 2009 को यह पूरी तरह से तेयार हो गया और आज भी इसमें कई update होते रहते है यह एक फ्री ईमेल सेवा है जिसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को संदेश भेज सकते है और साथ हि साथ डॉक्यूमेंट फोटो और फाइल को अटेच कर के आसानी से आप भेज सकते है
आपको अगर किसी को सन्देश भेजना है तो आपके पास जीमेल id होनी चाहिए अगर आपको यह नही पता की जीमेल account केसे बनाया जाता है तो आप हमारी यह पोस्ट पड़े
email क्या है
दोस्तों ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है कोई सन्देश इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता है या रिसीव किया जाता है जिस Email (इलेक्ट्रॉनिक मेल ) कहते है ईमेल को भेजने के लिए कई (याहूमेल ,जीमेल ,हॉटमेल और भी कई प्लेट फॉर्म का use किया जाता है
Gmail और Email दोनों में अंतर क्या है
जीमेल एक प्रोडक्ट है जिसको google ने बनाया है जबकि ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है जिसकी help से कोई भी फाइल फोटो को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेज सकते है
जीमेल बिलकुल फ्री है मेल भेजने के लिए कोई भी user इसका इस्माल कर सकता है और जीमेल id create कर सकता है और सन्देश भेज सकता है
ईमेल का जादातर इस्तमाल बिजनस में होता है बहुत सी जगह अपने देखा होगा आपको कम के साथ साथ अपनी ईमेल id भी दी जाती है जिस की help से हम मेल कर पाए या रिसीव कर पाए
यह भी पढ़ें
Jio Phone से वीडियो कॉल कैसे करे
निष्कर्ष
दोस्तों अपने इस पोस्ट में यह जाना की जीमेल और ईमेल दोनों क्या है और दोनों में क्या अंतर है मुझे आशा है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये और हमरी पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद