How to use functions in MS Excel Hindi mein2020
Excel in Hindi

 

MS Excel : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस blog में दोस्तों इस blog technicalvkv.com में हम technical से जुड़ी जानकारी आपके साथ share करते हैं तो दोस्तों आज ही कुछ ऐसी interesting जानकारी हम आपके बीच में लेकर आए हैं दोस्तों excel के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे ms excel का use आजकल सभी जगह पर हो रहा है लेकिन excel में function  कैसे लगाएं formula कैसे लगाते हैं यह चीज आज हम इस post में पड़ेंगे तो दोस्तों इस post को पूरा पढ़ें हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझाने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके बताएं तो दोस्तों बिना टाइम गवाए शुरू करते हैं।

MS Excel क्या है

दोस्तों MS Excel एक ऐसा application software है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने डिजाइन किया है और निर्मित किया है एम एस excel का यूज़ हम डाटा को fill करने के लिए mark-sheet बनाने के लिए bill बनाने के लिए करते हैं।

MS Excel के महत्वपूर्ण functions

दोस्तों MS Excel में functions का बहुत महत्व है जब भी हमें कोई गणना करनी होती है जैसे किसी कॉलम के शेरों को जोड़ना हो या एक संख्या से दूसरी संख्या को गुणा करना हो या औसत निकालना हो तो इस कैलकुलेशन में हम गणना के लिए Formula का यूज करते हैं excelमें फार्मूला उस सेल में fill किया जाता है जिस जगह हम  result दिखाना चाहते हैं excelमें फार्मूला हमेशा बराबर (=) के चिन्ह से शुरू होता है।
MS Excel में पहले से Formulae होते हैं जिनको हम functions के नाम से जानते हैं जिम functions को हम यूज करके बीपी में तरह के कार्य गणना जैसे जोड़ना घटाना गुणा भाग टाइम date आदि निकाल सकते हैं।
TYPES OF FUNCTIONS IN EXCEL
  • MATH OR STARING
  • DATE AND TIME
  • TEXT
  • FINANCIAL
  • LOGICAL
  • STATICALLY
  • LOOKUP FOR REFERENCE

USE OF FUNCTIONS IN MS EXCEL

Direct cell में type करके
दोस्तों इस function  को हम बराबर के चिन्ह के बाद type करते हैं और उसमें argument  सेट करके enter दबा के उसका result प्राप्त करते हैं।
Menu के द्वारा
excelमें insert  menu  में  में जाकर functions पर click करते हैं फिर एक function  dial box open होता है जिसमें बहुत सारे functions  होते हैं उनमें से हम किसी एक function को सिलेक्ट करते हैं जिस function  का हमें use करना है और फिर ok पर click करते हैं फिर उसमें उसके argument देते हैं और फिर ok पर click करते हैं और result प्राप्त करते हैं

HOW TO USE MATH FUNCTION IN MS EXCEL

Sum()
इस function  से तो आप भलीभांति परिचित होंगे इस function  से संख्याओं को जोड़ा जाता है इसमें value, cell address , cell range दी जा सकती है
Exp.    =sum(c1:c5)
Results  =180
SQRT()
इस function  का यूज किसी संख्या का स्क्वायर रूट निकालने के लिए किया जाता है इस function  में सेल एड्रेस देते हैं यह वह संख्या देते हैं जिस संख्या का हमें स्क्वायर रूट निकालना है।
Exp.    =Sqrt(36)
Results  =6
Odd()
इस function  में किसी सम संख्या को विषम संख्या में बदलने के लिए इस function  का यूज़ किया जाता है।
Exp.    =odd(30)
Results  =31
Even()
इस function  का यूज किसी विषम संख्या को सम संख्या में बदलने के लिए किया जाता है।
Exp.    =even(79)
Results  =80
Mod()
इस function  की हेल्प से हम किसी संख्या का शेषफल निकाल सकते हैं।
Exp.    =mod(36,6)
Results  =1
Power()
इस function  की हेल्प से किसी संख्या की घात की गणना की जाती है इस function  में द्वार कमैंट्स होते हैं पहली संख्या होती है और दूसरी घात
Exp.    =power(4,2)
Results  =16
ABS()
इस function  की सहायता से absolute value को निकाला जाता है अर्थात इसमें कोई चिन्ह लगा होता है तो उसे हटा देता है और यह argument  एक नंबर को लेता है।
Exp.    =abs(-33)
Results  =33
Fact()
किस function  में factorial number निकाला जाता है और यह argument  एक नंबर को लेता है
Exp.    =fact(5)
Results  =125
Int()
इस function  की सहायता से किसी संख्या की इंटिजर value  को निकाला जाता है यह argument  में एक नंबर को लेता है।
Exp.    =int(122.34)
Results  =122
TEXT STRING FUNCTIONS IN MS EXCEL
Upper()
इस function  का यूज lower case  को upper case  में बदलने के लिए किया जाता है।
Exp.    =upper(‘TEXT’)
 =upper(‘technicalvkv’)
Results  =TECHNICALVKV
Lower()
इस function  की सहायता से upper case को lower case  में बदला जाता है।
Exp.    =lower(‘TEXT’)
 =lower(‘TECHNICALVKV’)
Results  =technicalvkv
Proper()
इस function  की सहायता से किसी text को प्रॉपर वे में सेट करने के लिए किया जाता है
Exp.    =proper(‘TEXT’)
 =proper(‘TECHNICAL VKV’)
Results  =Technical Vkv
Len()
इस function  का यूज text को काउंट करने के लिए किया जाता है।
Exp.    =lan(‘TEXT’)
 =lan(‘VKV’)
Results  =3
Left()
इस अनशन की सहायता से अक्षरों को बाईं तरफ से निकालता है और इसमें दो arguments होते हैं text और दूसरा कितने अक्षर को निकालना है।
Exp.    =left(‘TEXT’)
 =left(‘Technical,4’)
Results  =Tech
Right()
इस function  की सहायता से अक्षरों को दाईं तरफ से निकाला जाता है तथा इसमें दो  arguments  होते हैं पहला text और दूसरा कितने अक्षरों को निकालना है।
Exp.    =right(‘TEXT’)
 =right(‘Technical,4’)
Results  =ical
Trim()
इस function  का यूज text के आगे पीछे खाली स्थान को खत्म करने के लिए किया जाता है।
Exp.    =trim(TEXT)
            =trim(“    Technical  ’’)
Results  =Technical
HOW TO USE DATE FUNCTIONS IN MS EXCEL
Now()
इस function  का use करंट date और time को निकालने के लिए किया जाता है।
Exp.    =now( )
Results  =12/03/2020 18.16
Day()
इस function  का use date से दिन को निकालने के लिए किया जाता है।
Exp.    =day(22/03/2020) 
Results  =20
Month()
इस function  का यूज date से month को निकालने के लिए किया जाता है।
Exp.    =month(22/03/2020) 
Results  =03
Year()
इस function  का यूज date से ईयर को निकालने के लिए किया जाता है।
Exp.    =year(22/03/2020) 
Results  =2020
Today()
इस function  का यूज करंट date को दिखाने के लिए किया जाता है
Exp.    =today( )
Results  =1/04/2019
Date()
इस function  का यूज करके हम नंबरों को दिनांक में बदल सकते हैं।
Exp.    =date(2020,20,05)

Results  =20/05/2020

MS Excel क्या होता है 2021 || पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई भी गलती हो तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हमतो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई भी गलती हो तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम इसमें सुधार कर सके । धन्यवाद 

error: Content is protected !!