what is printer in hindi |
नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका हमारे ब्लॉग technicalvkv.com में दोस्तों हम हमारे ब्लॉग पे नये नये topic किए ऊपर article लिखते हे और हम जानकारी share करते हे आज के इस blog में हम आपके लिए कुछ अच्छी जानकारी बताने वाले हे | प्रिंटर क्या हे (what is printer in hindi)
प्रिंटर क्या हे (what is printer )
अगर 1 पेपर में जिनते ज्यादा से ज्यादा DOTS बिंदु होने printing उतनी ही शानदार होगी
TYPES OF PRINTERS
प्रिंटर निम्न दो प्रकार के होते हे
IMPACT PRINTERS IN HINDI
TYPES OF IMPACT PRINTERS IN HINDI
- DOT PRINTER MATRIX
- LINE PRINTER
- DAISY WHEEL PRINTER
DOT MATRIX PRINTER IN HINDI-
LINE PRINTER IN HINDI
Daisy wheel printer in Hindi
NON – IMPACT PRINTERS IN HINDI
Non impact printer
यह printer कागज पर प्रहार नहीं करते हैं बल्कि अक्षर या चित्र को प्रिंट करने के लिए उस पेपर पर शाही की फुहार छोड़ते हैं non impact प्रिंटर प्रिंटिंग में इलेक्ट्रोस्टेटिक केमिकल और इंकजेट टेक्निक का प्रयोग किया जाता है इसके द्वारा उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स और बेहतरीन printing अच्छी किस्में प्रिंट अक्षरों को छापा जाता है यह printer इंपैक्ट printer की तुलना में काफी महंगे होते हैं किंतु इनकी छपाई impact प्रिंटर की अपेक्षा कई गुना अच्छी होती है।
TYPES OF NON – IMPACT PRINTERS IN HINDI
- INKJET PRINTER
- LASER PRINTER
- ELECTROMAGNETIC PRINTER
- ELECTROSTATIC PRINTER
- THERMAL PRINTER
Inkjet printer in Hindi
दोस्तों इंकजेट प्रिंटर में कागज पर स्याही की फुहार द्वारा छोटे-छोटे बिंदु डालकर कागज पर छपाई की जाती है इनकी छपाई की जो गुणवत्ता होती है वह बहुत ही शानदार होती है यह कई तरह के रंगो द्वारा अक्षर और चित्र छाप सकते हैं प्रिंटर में छपाई के लिए हम A4 साइज का कागज use करते हैं इंकजेट प्रिंटर में रिबन के के स्थान पर स्याही से भरा हुआ कॉटेज लगाया जाता है
यह कॉटेज एक जोड़े के रूप में होता है एक में काली स्याही दूसरे में पीली तीसरे में ग्रीन रंग पीले रंग आदि कलर की स्याही भरी जाती है कॉटेज ही इस प्रिंटर का हेड होता है जो कागज के ऊपर स्याही को छोड़कर छपाई का कार्य करता है इंकजेट प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ समांतर कोर्ट के द्वारा जोड़ा जाता है बड़े लेकिन दोस्तों आजकल यूएसबी पोर्ट वाले इंकजेट प्रिंटर प्रयोग किए जाते हैं और इसमें रोज एक या दो पेज प्रिंट करना चाहिए जिससे कि इसका जो कॉटेज हो वह गिला रहे और बेकार नहीं हो इसमें किसी भी तरह की कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो।
Laser printer in Hindi
दोस्तों लेजर प्रिंटर के द्वारा उच्च गुणवत्ता के अक्षर और चित्र छापे जाते हैं यह प्रिंटर कहीं तरह के अक्षर कहीं स्टाइल के अक्षर को छाप सकते हैं इनकी छपाई की विधि फोटोकॉपी मशीन से मिलती-जुलती है इसमें कंप्यूटर से भेजा गया जो डाटा होता है वह लेजर किरणों की सहायता से इसके ड्रम पर चार्ज उत्पन्न कर देता है जो चार्ज के कारण ड्रम पर चिपक जाता है और जब इस प्रिंटर में यह ड्रम घूमता है और इसके नीचे से कागज निकलता है तब टोनर कागज पर अक्षरों या चित्रों का निर्माण करता है यह प्रिंटर अपनी क्षमता के अनुसार 1 इंच से 300 से 12 सौ बिंदुओं की सघनता के द्वारा छपाई कर सकते हैं
लेजर प्रिंटर जो होता है कंप्यूटर का एक ऐसा पेंटर होता है जो कागज पर उच्च गुणवत्ता के साथ टैक्स ग्राफिक्स आदि को प्रिंट करता है सबसे तेज तीव्र गति वाले मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर से एक रंग वाले प्रति मिनट 200 से अधिक कागज प्रिंट किए जा सकते हैं जबकि कलर लेजर प्रिंटर से 100 से अधिक रंगीन प्रश्न प्रति मिनट की गति से हम प्रिंट कर सकते हैं लेजर प्रिंटर एक समय में एक पूरा पेज प्रिंट कर सकते हैं इसलिए वह पेज प्रिंटर के नाम से भी जाने जाते हैं।
Electromagnetic printer in Hindi
दोस्तों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर बहुत तेज गति से print करते हैं इनकी print करने की जो गति होती है वह काफी तेज होती है यह printer पेज printer की श्रेणी में आते हैं दोस्तों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर जो होता है वह किसी डॉक्यूमेंट में 1 मिनट के अंदर अंदर 20,000 से ज्यादा लाइने प्रिंट कर सकते हैं अर्थात 250 पेज प्रति मिनट की दर से छपाई कर सकता है इस प्रकार के पेंटर की गति काफी तेज होती है और क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है।
Electrostatic printer in Hindi
दोस्तों इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर जो होते हैं यह प्रिंटर बड़े फॉर्मेट की प्रिंटिंग करते हैं इनकी गति भी काफी तेज होती है और क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है पता प्रिंट करने में खर्चा भी काफी हद तक काम आता है इनका यूज प्रिंटिंग प्रेस के लिए किया जाता है
Thermal printer in Hindi
दोस्तों इस प्रकार का प्रिंटर जो होते हैं वह कागज पर प्रिंट करने के लिए ऊष्मा का प्रयोग करते हैं ऊष्मा के द्वारा स्याही को पिंगाल लेते हैं और पिंगा लकर उस स्याही को कागज पर छोड़ते हैं जिससे कि अक्षर व चित्र कागज पर छपते हैं
फैक्स मशीन भी एक प्रकार का थर्मल प्रिंटर ही है अन्य प्रिंटर जो होते हैं उनकी तुलना में थर्मल प्रिंटर काफी धीमा और महंगा भी होता है इसमें प्रिंट करने के लिए एक विशेष प्रकार के पेपर की जरूरत होती है जो केमिकल ट्रीटेड पेपर कहलाता है इस प्रकार के पेपर इस प्रिंटर में यूज किए जाते हैं प्रिंट करने के लिए
MULTI-FUNCTION PRINTERS
अब बात करते हैं मल्टीफंक्शन प्रिंटर के बारे में मल्टीफंक्शन प्रिंटर जो होता है वह एक ऑफिस मशीन होती है जो ऑफिस में प्रिंटिंग का काम भी करती है और फैक्स फोटोकॉपी इस्कैन इनका काम भी मल्टीफंक्शन printerके द्वारा हो सकता है यह प्रिंटर्स कंप्यूटर से यूएसबी या पेरेलल पोर्ट के द्वारा कनेक्ट हो सकते हैं और हमे प्रिंटर फैक्स मशीन और स्कैनर को हमें अलग-अलग नहीं खरीदना पड़ता है
ऑफिस में हमें किसी को फैक्स करना कुछ डॉक्यूमेंट को स्कैन करना बहुत सारा काम रहता है तो इस एक ही प्रिंटर के द्वारा हम वह सारे काम कर सकते हैं जिससे कि हमारे पैसों की बचत होती है और यह प्रिंटेड जो होता है इनकी कुल कीमत एक मल्टी फंक्शन प्रिंटर की तुलना में अधिक होती है अगर हम अलग-अलग मशीनें सारी लाए फैक्स मशीन स्केनर सब कुछ अलग अलग खरीदें तो उनकी प्राइस ज्यादा होगी तो इनकी तुलना में।
PRINTER PORT
Standard parallel port
Enhanced parallel port
Enhanced capability port
important lines printers
- लेजर प्रिंटर की सीआई को डोनर कहा जाता है
- Dot Matrix प्रिंटर सीआई के रूप में कपड़े का रिबन यूज किया जाता है
- line printer 1 मिनट में 200 से 2000 ला इंस प्रिंट कर सकता है
- ड्रम प्रिंटर चेन प्रिंटर बैंड पेंटर यह सभी प्रिंटर जो होते हैं वह लाइन प्रिंटर के प्रकार है
- laser प्रिंटर पेज प्रिंटर के नाम से भी जाना जाता है
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक समय में एक से अधिक कैरेक्टर को प्रिंट नहीं कर सकता है
- Dot Matrix printer तीन प्रिंटर के नाम से भी जाना जाता है
- मल्टीफंक्शन printerजो होते हैं वह टैक्स करना फोटो कॉपी करना और स्कैन करना अधिकारियों को कर सकते हैं