Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं हमारे Blog technicalvkv मैं आज का हमारा Article सभी jio phone users के बारे में है जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है jio phone रिलायंस कंपनी की द्वारा लांच किया गया सबसे सस्ता 4G keypad phone हे भारत में jio phone के बहुत से users है।

तो ऐसे में अगर आपके पास jio phone हे और आप video editing का सोख रखते हैं तो यह Article आप ही के लिए है आज हम आपको बताएंगे कि jio phone me video edit kaise kare तो चलिए शुरू करते हैं।

Jio Phone मैं Video Edit कैसे करें?

दोस्तों अगर आप jio phone मैं video को edit करना चाहते हैं तो आपको एक बता दू कि jio phone मैं Direct Video Edit करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है हा दोस्तों और ना ही कोई video editing app हे।

आज मैं आपको jio phone मैं video edit करने के लिए online website बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने फोन में आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

WeVideo

1. सबसे पहले आपको अपने jio phone मैं Browser को open कर लेना है Browser के ओपन होने के बाद आपको Google पर wevideo.com लिखकर सर्च कर लेना है।

2. सर्च करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नाम दिख जाएगा आपको site को ओपन कर उसमें account बना लेना है।

3. अपना account बना लेने के बाद आपको video के option पर click कर लेना है और आपको उस video को select करना है जिसे आप edit करना चाहते हैं।

4. जब video editing की process पूरी complete हो जाए उसके बाद आपको फिनिश के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आप वीडियो का Title set कर ले।

5. अब 720p, 1080p, या 4k, Resolution आपको जिसमें भी video create करना हो उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर फिनिश के ऑप्शन पर क्लिक कर दे और हां दोस्तों अगर आप चाहते हो तो video को Direct किसी भी social networking site या video plateform पर upload कर सकते हो।

Jio phone me photo edit kaise kare 2020       जाने आसान तरीका

KapWing

 

इस वेबसाइट से भी आप अपने jio phone में वीडियो एडिट कर सकते हैं।

1. जिओ  phone के ब्राउज़र को ओपन कर google में kapwing.com लिखकर सर्च कर लेना है।

2. आपके सामने kapwing लिखा हुआ दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप साइट को ओपन कर ले।

3. साइट खुलने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है site में आपको नीचे की ओर बहुत से ऑप्शन देखेंगे जैसे कि add to text video, add to music video, add to fillter video, Resize, Reverse video, add to subtitles आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

4. आपको जो ऑप्शन ठीक लगे आप उस पर पर क्लिक कर ले क्लिक करने के बाद आपके सामने अपलोड का ऑप्शन आ जाएगा आपको यहां जो वीडियो एडिट करना है उसे अपलोड कर लेना है।

5. अपलोड करने के बाद आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना है नीचे आपको create का option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

6. आपको कुछ सेकंड यहां wait करना होगा और आपकी वीडियो edit होकर तैयार हो जाएगी और आप उसे play करके देख सकते हैं।

यह भी पढ़े

jio phone me screenshot kaise le 2020 (best 2 Methods)

jio phone se paise kese kamaye 2020

Jio Phone से वीडियो कॉल कैसे करे 2020

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि जिओ  Phone me Video Edit kaise kare उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको इस article से संबंधित मन में कोई भी सवाल या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो आप हमें कमेंट करके बताएं।

error: Content is protected !!