हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज की पोस्ट में हम आपको blogger new dashboard में जो आपको आप्शन देखे को मिलते है उनके बारे में बताएँगे जेसा की आप जानते है की बहुत से यूजर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है
लेकिन उनके पास कम बजट होने की वजह से या blogging के क्षेत्र में नए नए होने की वजह से ब्लॉगर प्लेटफार्म का use करते है जेसा की आप जानते है की blogger जो की google का ही प्रोडक्ट है और फ्री है
आप अपने जीमेल id की हेल्प से आसानी से अपना खुद का एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है जेसा की आपको पता होगा की ब्लॉगर का नया इंटरफ़ेस आया है blogger new dashboard जिस से काफी लोग आप्शन को लेके काफी कंफ्यूज है तो आज की एक पोस्ट में आपको आप्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी तो बिना देरी किये शुरू करते है आज की पोस्ट
यह भी पढ़े- Blog क्या है 2020 और ब्लॉग कैसे बनाये || फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
blogger new dashboard के क्या क्या option है
New post
दोस्तों ब्लॉगर के डैशबोर्ड में सबसे पहला जो आप्शन है new post इस पे क्लिक कर के आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिख सकते है इसमे आपको और भी अच्छे अच्छे आप्शन दिखाई देंगे जिनके द्वारा आप अपने पोस्ट को एडिट कर सकते है और पब्लिश पर क्लिक कर के आप पोस्ट को पब्लिश कर सकते है
Post
अपने जो भी पोस्ट अपने ब्लॉग में पोस्ट की उसकी लिस्ट देखने के लिए इस आप्शन का use किया जाता है यहाँ पे क्लिक करते ही आपके सामने पोस्ट की लिस्ट ओपन होगी आप अपने पोस्ट के views देख सकते है और आप अपने पोस्ट पे क्लिक कर के आप अपने पोस्ट को एडिट भी कर सकते है या delete या view कर सकते है
Stats
इस आप्शन पे use कर के आप अपने ब्लॉग का stats चेक कर सकते है आप को इस आप्शन पे क्लिक करने पे आपका वह दिख जायेगा की आपके ब्लॉग पे आज कितना ट्रैफिक आया है आपका कुल ट्रैफिक कितना है और आपके ब्लॉग पे कितना ट्रैफिक कहा से आरहा है ये सब आप इस आप्शन की help से देख सकते है
यह भी पढ़े- SEO क्या होता है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Comments
इस पे क्लिक करने पे आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपके पोस्ट पे जितने भी comments आये होंगे उनकी लिस्ट होगी आपको इस आप्शन से पता चल जायेगा की आपके किस किस पोस्ट पे comments आये है आप किस कमेंट को delete करना चाहते है आप यहाँ पे बड़े ही आसानी से कर पाएंगे
Earnings
एक आप्शन की हेल्प से आप अपने ब्लॉग को adsens से जोड़ (connect) सकते है
Pages
अपने कई सारे ब्लॉग में देखा होगा ब्लॉग के होम page में contact us , about us आदि page होते है आप इस आप्शन पे क्लिक कर के अपने ब्लॉग के लिए pages बना सकते है
Layout
ये वाला आप्शन आपके ब्लॉग की डिज़ाइन करने के लिए होता है आप अपने ब्लॉग में कोई गेजेट जोड़ना चाहते है या ब्लॉग से hide करना चाहते है या कोई html या अन्य तरह का कोई कोड को add करना चाहते है आप इस आप्शन पे क्लिक करके बड़े ही आसानी से अपने ब्लॉग को डिज़ाइन कर पाएंगे
यह भी पढ़े- Subdomain kya hota hai || जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Theme
जेसा की नाम से ही पता चल रहा है की ये option पे क्लिक करने पे क्या होगा दोस्तों इस आप्शन का use ब्लॉग की theme को change करने के लिए किया जाता है आपको वहा पे क्लिक करने पे बहुत सी theme मिलेगी अगर आप अपने अनुसार ब्लॉग की theme लगाना चाहते है तो आप रिस्टोर पे क्लिक करके अपनी ब्लॉग theme को अपलोड कर पाएंगे
Settings
यहाँ आपको ब्लॉगर की सेटिंग्स दी गयी है इस पे क्लिक करके आप अपने ब्लॉग की सेटिंग कर सकते है इस पे क्लिक करने पे अपने सामने बहुत से आप्शन आयेंगे जिन पे आप क्लिक करके आप अपने ब्लॉग की सेटिंग कर पाएंगे
Reading list
इस आप्शन पे क्लिक करने पे आपके सामने reading लिस्ट ओपन हो जाएगी जिस आप इस आप्शन की हेल्प से देख सकते है
Views blog
आपने अपने ब्लॉग को view करने के लिए इस आप्शन का उपयोग किया जाता है जिस पे क्लिक करने से ब्लॉग का होम page ओपन हो जाता है जिसको आप अपने ब्लॉग को देख सकते हो
Blog list
आपने अपने ब्लॉगर में एक से अधिक ब्लॉग को बना रखा है आपको अपने दुसरे ब्लॉग को स्विच करना चाहते है आप इस आप्शन पे क्लिक करके कर सकते है
यह भी पढ़े- internal link or external link क्या होता है 2021 || पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
आपने इस पोस्ट में blogger new dashboard के बारे में जाना हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी आप हमे निचे comment कर के ज़रूर बताये हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||