हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉक में हम कंप्यूटर टिप्स और ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी देते हैं दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आप Blogger par theme kaise upload kare
क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं इसलिए दोस्तों मैंने सोचा कि इस पर एक आर्टिकल लिखा जाए जिससे उन लोगों को यह जानकारी हो जाए और वह अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर बड़े ही आसानी से कोई भी कस्टम थीम जिसे वह अपने ब्लॉगर पर अपलोड करना चाहते हैं वह कर पाए
दोस्तों आज के टाइम में बहुत से लोग ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं बहुत सारे यूजर के पास बजट होने के कारण वर्डप्रेस का यूज करते हैं तो कुछ बजट नहीं होने के कारण ब्लॉगर प्लेटफार्म का यूज़ करते हैं जो कि google का ही एक प्रोडक्ट है जो फ्री है इसमें आपको सिर्फ डोमिन बाय करना होता है
अगर आप domain बाय नहीं करना चाहते फिर भी आप डॉट .blogspot.com subdomain के साथ अपनी ब्लॉक को गूगल में इंडेक्स कर सकते हैं और अपनी नॉलेज को लोगों के बीच में बड़े ही आसानी से शेयर कर सकते हैं तो दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट
यह भी पढ़े –internal link or external link क्या होता है 2021 || पूरी जानकारी हिंदी में
Blogger par theme kaise upload kare
⇒सबसे पहले तो आपको गूगल पर जाना है और वहां पर ब्लॉगर टाइप करके अपने ब्लॉगर अकाउंट को ओपन कर लेना है
⇒जब आपके सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड ओपन होगा
⇒आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा थीम का आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
⇒जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी
⇒आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा customize का आपको just पास वाले आइकॉन पर क्लिक करना है
⇒जैसे ही आप आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे
⇒आप को रिस्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन उससे पहले आपको ब्रेकअप कर क्लिक करके अपनी टीम का बैकअप ले लेना है
⇒दोस्तों जब आप रीस्टोर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटा सा ओपन पेज खुलेगा
⇒आप जिस टीम को अपलोड करना चाहते हैं उस टीम को आप को सेलेक्ट करना है और फिर ओके पर क्लिक करना है
⇒जब आप क्लिक करके ओपन करेंगे तो आप की थीम कुछ सेकंड बाद अपलोड हो जाएगी
यह भी पढ़े –SEO क्या होता है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह जाना कि आप Blogger par theme kaise upload kare दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें