How to earn money from canva in hindiHow to earn money from canva in hindi

Canva से पैसे कैसे कमाए आप भी इस जानकारी को सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में जानने वाले है की कैसे हम canva app की हेल्प से एक अच्छी खासी एअर्निंग अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर से कर सकते है

 

दोस्तों आज के समय में लोग internet का use करते है और वह यह चाहते है कैसे हम अपने घर बेठे कोन कोन से बिजेनस करे कैसे हम बिना कही जाये एक अच्छा खासा अमाउंट पा सकते है |

 

आज इस पोस्ट में हम आपको canva से कैसे पैसे कमाए जाते है आप इस पोस्ट को पूरा रीड करना तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा तो बिना आपका और समय लिए जानते है कैसे canva से पैसे कमाए जा सकते है इस से पहले जानते है की canva क्या है |

 

 

Canva क्या है – What is canva in hindi

 

canva एक website आधारित एक ऐसा tool है जिसका use ग्राफिक्स डिजाईन के लिए किया जाता है इस पर आप logo , सोशल मिडिया पोस्ट , पोस्टर , इनविटेशन , certificate और भी बहुत कुछ आप इस tool से आसानी से बना सकते है

 

इस use करना काफी आसन है आप अपने कंप्यूटर में किसी भी browser से canva की वेबसाइट की हेल्प से इसका use कर सकते है वाही मोबाइल की बात करे तो आप मोबाइल में आप app की हेल्प से कर सकते है |

 

canva पर आपको कई सारे टेम्पलेट देखने को मिलते है आप canva पर अपना कोई भी फोटो अपलोड कर के टेम्पलेट के साथ जोड़ कर एक आकर्षक फोटो बना सकते है |

 

Canva से पैसे कैसे कमाए

 

Logo बना कर पैसे कमाए

 

दोस्तों आपको अगर लोगो बनाना अच्छा लगता है तो आप canva से लोगो बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आपको अपना एक ब्रांड बनाना है बहुत से ऐसे लोग है जो अपने बिजनेस के लिए लोगो बनवाना चाहते है आपको अगर लोगो बनाने में interest है तो आप canva पर अपना account बना के इस tool की हेल्प से आप घर बेठे logo बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

 

आपको अपना एक instagram page या फेसबुक page बनाना होगा लोगो अपने फेसबुक page instagram पर अपने कुछ logo के डेमो वहा आपको अपलोड करने होंगे ताकि लोग देखे और आपको logo बनाने को कहे |

 

 

Youtube thumbnail बना कर पैसे कमाए

 

आप canva से youtube thumbnail बना कर भी पैसे कमा सकते है आप उन youtuber के लिए thumbnail बना सकते है जो अपने चेनल पर daily विडियो अपलोड करते है और उनके एक से ज्यादा चेनल है

 

आप उनसे contact कर के उनके लिए thumbnail बना सकते है जिसके बदले आप thumbnail बनाने का एक चार्ज रख सकते है आप canva का use कर के एक अच्छी खासी thumbnail बना सकते है |

 

Instagram पोस्ट बना कर पैसे कमाए

 

जिस तरह से आप youtube thumbnail बना कर पैसे कमा सकते है ठीक उसी तरह आप instagram पोस्ट बना कर पैसे कमा सकते है आपको canva से अच्छे से instagram पोस्ट बनाना है आपको किसी एक निश पर वर्क करना है

 

instagram पर आप canva से instagram पोस्ट बना कर अपने page को ग्रो कर सकते है और फिर instagram page से एअर्निंग कर सकते है और आप canva से दुसरे instagram वाले के लिए भी पोस्ट बना सकते है

 

Youtube short विडियो बना कर पैसे कमाए

 

आप canva के हेल्प से विडियो बना कर पैसे कमा सकते है आपको पता ही होगा अभी youtube पर youtube short विडियो जल्दी ग्रो होता है आप canva की हेल्प से किसी प्रोडक्ट का एक शोर्ट विडियो बना सकते है

 

आपको उस शोर्ट विडियो को youtube पर अपलोड करना है और उस प्रोडक्ट का buy link आपको उस विडियो के डिस्क्रिप्शन में डालना है इस से जो भी यूजर आपकी विडियो को देखेगा और उसे प्रोडक्ट में intrest होगा तो वो डिस्क्रिप्शन में जो link है वहा से प्रोडक्ट को खरीदेगा जिस से आप एक अच्छा खासा कमिशन प्राप्त कर सकते है

 

इसके लिए आप किसी भी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते है उसके प्रोडक्ट को विडियो के माध्यम से promote करने के लिए आप पहले canva से विडियो बना सकते है बाद में youtube पर फ्री में promote कर सकते है इसके लिए आपको एफिलियेट marketing की जानकारी होनी चाहिए

 

Freelancing से पैसे कमाए

 

आप फ्रीलांसिंग की हेल्प से एअर्निंग कर सकते है आपको internet पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग साइट्स मिल जाएगी है जहा पर आप अपना account बना सकते है वहा आपको ग्राफिक्स डिजाईन , logo डिजाईन और भी बहुत से वर्क आपको वहा मिलते है

 

आप जिस भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना account बनाना चाहे उस वेबसाइट से जुडी जानकारी जान ले की कैसे वेबसाइट पर account बनाना है उस पर वर्क कैसे मिलेगा वहा पर पेमेंट कैसे मिलता है |

 

जैसा की आपको पता है केनवा एक ग्राफिक्स डिजाईन tool है तो आप इन site पर ग्राफिक्स से जुड़ा वर्क कर सकते है और canva से आसानी से डिजाईन बना सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

 

यह भी जाने –

फोटो का background कैसे हटाये

meesho से आर्डर कैसे करे बिना मार्जिन के 

 

 

आपने क्या सिखा

इस पोस्ट में हमने बताया की कैसे आप अपने smartphone से या लैपटॉप , PC से canva से पैसे कमा सकते है हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले

 

FAQ

Canva किस देश का है ?

Sydney , Australia का है

Canva फ्री है या Paid

canva का use आप फ्री में कर सकते है और फ्री वर्सन से भी आप एक profashional डिजाईन बना सकते है लेकिन canva pro में आपको फ्री से ज्यादा फीचर देखने को मिलते है

error: Content is protected !!