Chingari App kya hai |
Hello and Welcome दोस्तों आप सब का स्वागत है। हमारे Blog technicalvkv में तो दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए कमाल की एप्लीकेशन लेकर आए हैं।
जी हां दोस्तों आज हम आपको chingari app के बारे में बताएंगे जैसा कि कि आप सभी को पता है। दोस्तों भारत में TIK TOK app को बैन कर दिया गया है
तो ऐसे में लोग टिक टॉक को जैसे दूसरे ऑप्शन को ढूंढ रहे हैं। तो chingari app भी कुछ ऐसा ही है दोस्तों चिंगारी app बहुत कम समय में इंडिया में सबसे तेजी से डाउनलोड किए जाने वाला पहला शार्ट वीडियो ऐप है तो आज हम इसी app के विषय में बात करेंगे की चिंगारी app kya hai इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो चलिए शुरू करते हैं।
chingari app क्या है?
सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार ने बहुत से चीनी ऐप को भारत में बैन कर दिया है। इसी ऐप में से एक TIK TOK भी है जिसे बैन कर दिया गया है।
चाइनीस ऐप के Ban होने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज लांच किया था इस आत्मनिर्भर भारत के तहत बेंगलुरु के डेवलपर्स विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने chingari app को बनाया है। चिंगारी app एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है
जिसमें TIK TOK की तरह ही शार्ट वीडियो बनाई जा सकती है चिंगारी ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं
कि चिंगारी ऐप के google play store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया और अभी हाल ही में chingari app ने आत्मनिर्भर एप चैलेंज में सबको पीछे छोड़ देश के नंबर 1 शॉट वीडियो मेकिंग एप का खिताब जीता है चिंगारी app original indian short video app है।
Chingari app कैसे Download करें
अगर आप Android smartphones user है तो आप Google Play store मे जाकर chingari app लिखकर सर्च करें और फिर सामने आए आइकन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।
अगर आप IOS user है चिंगारी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो Apple Store मैं जाकर chingari app लिखकर सर्च करें सामने आया है कल पर क्लिक कर ऐप को इंस्टॉल करले।
chingari app का इस्तेमाल कैसे करें
चिंगारी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें अब यहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा फिर आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा
उसे आपको एंटर कर देना है और आप chingari app के होम पेज पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर आपको टॉप में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
वीडियो ट्रेडिंग और फिड्स यहां पर आप वीडियो में जाकर वीडियो को देख सकते हैं। और आप दूसरों के वीडियो पर लाइक और कमेंट भी कर सकते हो और वीडियो को शेयर भी कर सकते हो
और अगर आपको अपनी वीडियो को पोस्ट करना है तो आप create पोस्ट पर जाकर अपना वीडियो क्रिएट कर सकते हो और चिंगारी ऐप अंग्रेजी भाषा समेत हिंदी बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी उपलब्ध है।
Chingari app से पैसे कैसे कमाए 2022
आप चिंगारी app से कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है जब आपके चिंगारी app पर ज्यादा फोल्लोवर्स हो जायेंगे तब आप स्पांसरशिप , एफिलिएट marketing , collaboration या आप अपना खुद का भी कोई प्रोडक्ट परमोट कर के सेल कर सकते है |
IC ब्राउज़र क्या है और कैसे देगा दुसरे ब्राउज़र को टक्कर
आपने क्या सिखा
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी चिंगारी app kya hai कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर दोस्तों आपको इस article से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।