Computer Expert kese bane
Computer

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog मैं जिसका नाम है technicalvkv दोस्तों इस वेबसाइट पर हम आपको technology से related जानकारी देते हैं और एक ऐसी ही जानकारी आज हम आपके बीच में लेकर आए हैं कंप्यूटर  एक्सपर्ट (Computer Expert )  कैसे बने उन तमाम सभी points को हम इस post  में cover करने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि दोस्तों यह बात सभी जानते हैं

कि आज के जमाने में लोग digital को ज्यादा महत्व दे रहे हैं और बहुत सारे ऐसे लोग,विद्यार्थी होंगे जिनका  सपना होगा कि मैं कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) बने   या  कंप्यूटर की सारी जानकारी हो वह काम कैसे करता application software क्या होता हे system software क्या होता हे और तो और  अगर computer में कोई  problem  आए तो  कैसे solve करूं  कोई error आ जाये कैसे ठीक करे printer   को कंप्यूटर के साथ attach  कैसे करूं सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में कैसे install करू

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने वाले है की कंप्यूटर expert  कैसे बने   इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की अगर कंप्यूटर expert बन ना हे तो ये तो पता होना ही चाहिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

 

Basic Knowledge Of Computer

दोस्तों सबसे पहला जो Point आता है वह है कि आपको कंप्यूटर के बारे में basic knowledge होना चाहिए कंप्यूटर क्या होता है लैपटॉप क्या होता है डेक्सटॉप क्या होता है कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं कीबोर्ड माउस क्या होता है कई इनपुट डिवाइस है बहुत सारे लोग तो इसी में कंफ्यूज हो जाते हैं के इनपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस है देख तो क्या होता है

दोस्तों की बहुत सारी जानकारी है जिसका नॉलेज होना बहुत जरूरी है अगर आपको कंप्यूटर का एक्सपर्ट बनना है या आप यह चाहते हैं कि लोग आपको एक्सपर्ट के नाम से जाने दोस्तों आपको बेसिक जानकारी कंप्यूटर की  Ram,Rom, Motherboard,Smps क्या है basically कंप्यूटर को use कैसे करें कंप्यूटर को Proper On कैसे करें सारी जानकारी आपको होनी चाहिए ।  आप parts के बारे में कंप्यूटर की basic जानकारी है वह आप सबसे पहले ले

Computer Fundamental

दूसरा point यहां यह बताइए कंप्यूटर fundamental  की  जानकारी होनी चाहिए  शुरुआत कहां से हुई कंप्यूटर की generation कितनी है generation में मैं क्या बस पहले के कंप्यूटर कैसे थे कैसे हैं यह सब कुछ जानकारी आपको होनी चाहिए सबसे पहले कंप्यूटर में mouse आया यह  keyboard में कितनी key होती है कंप्यूटर की generation के बारे में तब कोनसा  processor use होता  था अब कोनसा होता हे  उसके बारे में जानकारी आपको होनी चाहिए अभी  कौन सी generation चल रही है पाकर आपको कंप्यूटर का expert बनना है

Know About All Operating System & how to use them

दोस्तों तीसरा point जो हमारा होता है को आता है कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं के बारे में जानकारी होना आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारा आर्टिकल   मिलेंगे जिनमें आपको operating system  की जानकारी हो जाएगी और कंप्यूटर में operating system  कई सारे होते हे  एक  नहीं होता है दोस्तों   windows,Linux, UNIX और भी कई सारे सेटिंग सिस्टम होते हैं

सभी operating system  चलाना आना चाहिए हर ऑपरेटिंग सिस्टम की अपनी एक पहचान होती है चलने का तरीका  थोड़ा different    होता है  अगर आपको एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना आता है बाकी के ऑपरेटिंग सिस्टम आपको नहीं चलाना आता है तो आप कंप्यूटर एक्सपर्ट नही बन पाएंगे आपको सभी os को use करना आना चाहिए

 

Solve Problems Of Computer

दोस्तों कंप्यूटर में  होने वाली problem का solution पता होना चाहिए  आप कंप्यूटर की हर problem को  समझे उसका solution  करें ताकि आपको परेशान नहीं होना पड़े कंप्यूटर expert  वही होता है

जिसे कंप्यूटर की हर problem का solution पता हो   दोस्तों कंप्यूटर एयरपोर्ट बनने के लिए यह भी जरूरी है कि आपको कंप्यूटर के और उनके  solution के बारे में भी पता होना चाहिए

 

Safety Of Computer

दोस्तों एक अच्छा कंप्यूटर एक्सपर्ट वही होता है जो अपने कंप्यूटर की safety का पूरा ध्यान रखें दोस्तों कंप्यूटर की safety  बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप कंप्यूटर को सही तरीके से अपडेट नहीं करते हैं तो कंप्यूटर में कई तरह की प्रॉब्लम आ सकती है  और कंप्यूटर में कई तरह के वायरस आ सकते हैं तो आपको  एंटीवायरस को इंस्टॉल करना आना चाहिए  और  कंप्यूटर में कौन सा ऑप्शन on रखना है कौन सा ऑप्शन off रखना है ताकि कंप्यूटर में virus किसी भी तरह की कोई  अनावश्यक file , software नहीं आ पाए

 

have advance knowledge of computer

दोस्तों कंप्यूटर computer advance knowledge होना चाहिए कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम किस लैंग्वेज में कार्य करते हैं वह सारी लैंग्वेज का आपको पता  चाहिए कंप्यूटर किस लैंग्वेज पर कार्य करता है किस लैंग्वेज को समझता है कंप्यूटर में कोनसा  सॉफ्टवेयर किस लैंग्वेज से बना है आपको वह लैंग्वेज का knowledge  चाहिए internet  के साथ अपडेट रहना चाहिए ताकि कोई भी technology  में कोई भी चीज अपडेट होती है या कंप्यूटर में तो आपको उसका पूरा knowledge  होना चाहिए आपको कंप्यूटर में अलग-अलग तरह के skill  की जानकारी होनी  चाहिए कंप्यूटर के सारे फीचर  पता होने  चाहिए एक  अच्छे एक्सपर्ट बनने के लिए |

 

know how to  attach external devicesदोस्तों expert  वह होता है जिसे कंप्यूटर होने वाली सारी external devices  का ध्यान हो को computer के साथ लगाना आना चाहिए  उनको कैसे कंप्यूटर की सहायता से चलाना है वह सारा नॉलेज  कंप्यूटर एक्सपर्ट के पास होना चाहिए सारी devices को use करना भी आना चाहिए तब जाके कोई एक अच्छा  कंप्यूटर एक्सपर्ट बन पाता हैं

know instillation of all softwares

दोस्तों आपको कंप्यूटर में सभी  सॉफ्टवेयर को install   करना आना चाहिए यह कौन सा सॉफ्टवेयर किस तरह से इंस्टॉल होगा और कौन सा सॉफ्टवेयर किस काम के लिए है सारा ज्ञान आपको होना चाहिए  तभी  एक अच्छे कंप्यूटर एक्सपर्ट बन पाएंगे आपको जैसे आपको कंप्यूटर के अभी software को चलना और उनमे जो option होते हे उनका knowledge  हर तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर इन दोनों को इंस्टॉल करना आना चाहिए

 

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारीकंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) कैसे बने आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप किस TOPIC  के ऊपर  आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताये  अगर हमारी पोस्ट में किसी प्रकार की गलती हो तो हमे ज़रूर बताये ताकि हम उसमे सुधार कर सके  हमारी पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!