कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का क्या काम हे what is importance of firewall in computer

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉग  में हम आपको टेक्निकल से जुड़ी हुई जानकारी देते हैं तथा हम आपको कंप्यूटर के बारे में भी जानकारी देते हैं दोस्तों आज हम कंप्यूटर से जुड़ी हुई जानकारी आपके बीच में शेयर करने वाले हैं तो दोस्तों अगर हमारा ब्लॉग  आप लोग को आपको पसंद आए तो हमें कमेंट करके बताएं तो दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किये  शुरू करते हैं आज की पोस्ट दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं फायर वॉल के बारे में फ़ायरवॉल  क्या होता है फ़ायरवॉल  कंप्यूटर में किस काम आता है और firewall कितने प्रकार के होते हैं यह सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी

फायरवॉल क्या है

दोस्तों फ़ायरवॉल  कंप्यूटर को सेफ रखने की एक फैसिलिटी है जो सभी तरह के कंप्यूटर को और उसके नेटवर्क को मालवेयर हैकर्स वायरस से बचा के रखता है

फ़ायरवॉल  हमारे कंप्यूटर को उन सॉफ्टवेयर से बचता  है जो चुपके से हमारे कंप्यूटर में आ जाते हैं और हमारे कंप्यूटर का जो डाटा होता है उस डाटा को मिस यूज करते हैं

Exp.  के लिए अगर हम बात करें तो जब हम कंप्यूटर में इंटरनेट का यूज करते हैं या किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं या इंटरनेट पर कुछ और कार्य करते हैं वीडियो देखते हैं और उसके साथ ही हम कुछ वीडियो को डाउनलोड करते हैं यह किसी और चीज को डाउनलोड करते हैं ऐसे में जो भी ट्रैफिक हमारे कंप्यूटर की तरफ आ रहा होता है तो फ़ायरवॉल  उसको रोकता है फ़ायरवॉल  पीसी के नेटवर्क के चारों और दीवार बना देता है ताकि कोई अनवांटेड सॉफ्टवेयर या फाइल पीसी के अंदर नहीं आ सके

फ़ायरवॉल  उन्हीं चीजों को अंदर आने देता है जिनको हम यानी यूजर आने की परमिशन देता है

दोस्तों बात करते हैं फ़ायरवॉल  के प्रकार के बारे में फ़ायरवॉल  दो प्रकार के होते हैं
Hardware firewall
Software firewall

 बात करते हैं हार्डवेयर फ़ायरवॉल  की

आजकल जो राउटर्स हम खरीद के लाते हैं या जिन राउटर्स का हम यूज करते हैं उनमें फ़ायरवॉल  पहले से मौजूद होता है जिसका काम होता है एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में वायरस को जाने से रोकन

यदि  किसी रूम में 5 कंप्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़े हुए हैं वहां पर जिस राउटर या मॉडेम का यूज़ किया गया है उसमें यदि फायरवॉल को इनेबल कर दिया है तो जितने भी कंप्यूटर उस राउटर या मॉडेम से जुड़े हुए हैं उन सभी में फ़ायरवॉल  अपने आप काम करना शुरू कर देगा

दूसरा काम फ़ायरवॉल  का यह भी होता है कि कहीं से एक कंप्यूटर में वायरस अगर आ जाए तो फ़ायरवॉल  यह ख्याल रखा है कि वह वायस दूसरे कंप्यूटर में ना जाए

 

दोस्तों अब बात  करते हैं सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल 

आजकल जो हम ही ओ एस का कंप्यूटर में यूज करते हैं विंडोज या कोई अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम उनमें फायरवॉल पहले से इनबिल्ट होता है और बाय डिफॉल्ट वह ऑन ही रहता है ताकि हमारा कंप्यूटर पूरी तरह से सुरक्षित रह सके और वायरस मालवेयर से पूरी तरह से सेव हो

तो दोस्तों चाहे सॉफ्टवेयर हो या हार्डवेयर कंप्यूटर में फायर बॉल का यूज करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी साइट  है जो हमारे कंप्यूटर में से डाटा को चुरा सकती है

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में सिखा फ़ायरवॉल  क्या होता है फायर बोल क्या काम आता है तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और इस जानकारी में किसी तरह की कोई भी त्रुटि हो तो भी मैं कमेंट करें ताकि आगे इसमें हम सुधार कर सके हमारी पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

 

error: Content is protected !!