google search console:  हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है google search console के बारे क्यूंकि बहुत से नये नये ब्लॉगर को शुरू में ये नही पता होता है जिस से उनका ब्लॉग google में नही आ पता है

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको जानकारी दूंगा जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे तो दोस्तों बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट

यह भी पढ़े –Blog क्या है 2020 और ब्लॉग कैसे बनाये || फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

 

google search console क्या है ?

दोस्तों यह google का ही एक प्रोडक्ट है इसका use ब्लॉग या वेबसाइट की सर्च रैंकिंग और स्थिति को देखने के लिए किया जाता है जब भी कोई यूजर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बनता है

तो google में endex करने के लिए google search console में account बना के अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को add करके varify करना होता है जब तक सर्च console में add नही होती है या वेरीफाई नही होती है तब तक google में वो वेबसाइट या ब्लॉग नही रैंक करेगा यह एक तरह का tool है

इसमें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को add करवाने के साथ साथ अपनी ब्लॉग की performans रैंकिंग और इम्प्रैशन click आदि को देख सकते हो

इसमें आपको errors के बारे में पता भी चल जायेगा जिस से आप उस error को सोल्वे कर पाए

यह भी पढ़े – blogger new dashboard की पूरी जानकारी हिंदी में 2021

 Google search console पर account कैसे बनाये ?

account बनाने के लिए दी गयी step को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले google को ओपन करे
  2. आपको google सर्च बार में type करना है google search console और फिर सर्च पर क्लिक करे
  3. क्लिक करने के बाद जो आपको पहला link दिखेगा उस पे क्लिक कीजिये
  4. आपके सामने search console का page ओपन होगा और आपको वहा पे एक option मिलेगा Start का आपको इस पे क्लिक करना है
  5. जेसे ही आप start पे क्लिक करेंगे आपके सामने login का page ओपन होगा जिसमे आपको अपना gmail id और password डालने है आपको जिस जीमेल id पे सर्च console का account create करना है उसे login करे
  6. login करने के बाद आपके सामने एक page ओपन होगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL डालना है और उसके बाद add property पर क्लिक करना है
  7. जैसे ही आप add property पे क्लिक करेंगे आपकी site google search console में successfully add हो जाएगी

यह भी पढ़े –SEO क्या होता है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Blog को google search console में verify कैसे करे

आप निचे दी गयी step को फॉलो कर के अपनी site को verify करा  सकते है

  1.  search console में account बन जाने के बाद आपको search console के
  2.  dashboard में आपको सेटिंग्स का आप्शन दिखेगा आपको उस पे क्लिक करना है
  3. अब आपको वहा पे आप्शन मिलेगा verify details आपको इस आप्शन पे क्लिक करना है
  4. क्लिक करने के बाद आप दी गयी steps में किसी एक का चुनाव करना है
  5. चुनने के बाद आपको एक verify कोड दिया जायेगा आपको वो कोड copy करना है
  6. फिर  अपने ब्लॉग या वेबसाइट के head <head> सेक्शन में paste करना है और सेव theme पर क्लिक करना है
  7. आपको वापस search console में verify के आप्शन पे क्लिक करना है आपकी site google search console में verify हो जाएगी

यह भी पढ़े –internal link or external link क्या होता है 2021 || पूरी जानकारी हिंदी में

Search console में ध्यान देने योग्य बाते

  • code को सही से paste करे head सेक्शन में
  • अपने ब्लॉग के पुरे url को समिट करे
  • search console में sitemap को सही से create करे
  • अपनी site की स्थिति को समय समय पे चेक करते रहे

यह भी पढ़े –Blogger par theme kaise upload kare

निष्कर्ष

दोस्तों आपको इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की google search console क्या होता है और इसमें account कैसे बनाये दोस्तों हम आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई हो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और निचे comment box में बताये आपको ये पोस्ट कैसी लगी और आपको आगे किस टॉपिक पे जानकारी चाहिए हमरी पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!