Guardians app kya haiGuardians app kya hai

हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपके लिए ऐसे ही नई नई जानकारी लाते रहते है आज भी हम आपके लिए एक नयी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है Guardians app kya hai  दोस्तों यह पोस्ट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है तो पोस्ट को पूरा पढना तभी आपको समझ आएगा तो बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट |

Guardians app kya hai

दोस्तों आप truecaller  के बारे में तो जानते ही होंगे truecaller  ने अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है guardians दोस्तों यह app कॉलर ID प्लेटफार्म पर बनाया गया है

इस app के ज़रिये इमरजेंसी के टाइम यूजर अपनी लोकेशन को अपने परिवार वालो को भेज सकता है कहने का तात्पर्य यह है की ये app सुरक्षा का काम करेगा

इस app को स्वीडन और भारत की टीम ने मिलकर इस app को 15 महीनो में बनाया है | कंपनी का कहना है की ये app खास तोर पर महिलाओ की सुरक्षा को लेकर  डिजाईन किया गया है इस app को पर्सनल सेफ्टी के लिए लॉन्च किया गया है

Guardians app के फीचर क्या क्या है ?

इस app में आपको बहुत से फीचर देखने को मिलेंगे आईये जानते है –

  1. इस app का यूजर इंटरफ़ेस काफी आसन है
  1. इस app में जिस contact को अपने सेलेक्ट किया है उसको आपके फोन की लोकेशन के साथ साथ बैटरी और नेटवर्क का स्टेटस भी मिलता है |
  1. इस app में आप truecaller की id से login कर सकते है और साथ ही साथ फोन नंबर verification से भी login किया जा सकता है |
  1. इस app को use करने के लिए आपको अपने मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स , लोकेशन की परमिशन देनी होगी
  1. इस app में आप always शेयर लोकेशन को on रख सकते है इसमें इमरजेंसी आने पर भी लोकेशन शेयर का आप्शन है |और तो और इसमें आपको रेंडम आप्शन सेलेक्ट करने के आप्शन भी मिलता है |
  1. इस app में कोई विज्ञापन नहीं देखाए जायेंगे
  1. यह app पूरी तरह से फ्री है

Yaari app क्या है 2022 | easy यारी app से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने जाना की Guardians app क्या है और इसके क्या क्या फीचर है तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट कैसी लगी हमे निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले हमारी पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

error: Content is protected !!