दोस्तों जिस प्रकार YouTube, Telegram पर चैनल बनाये जाते है ठीक उसी प्रकार अब आप अपने WhatsApp पर भी अपना चैनल बना सकते है | ये फीचर पहले कुछ ही यूजर को मिल रहा था लेकिन अब ये नया फीचर सभी WhatsApp यूजर को मिल गया है जिस प्रकार हम टेलीग्राम पर दुसरे के चैनल को ज्वाइन कर सकते है और अपना भी टेलीग्राम चैनल बना सकते है ठीक अब आपको WhatsApp पर भी ऐसा ही देखने को मिलेगा अब आप यहाँ पर दुसरे चैनल को ज्वाइन भी कर सकते है और अपना भी चैनल बना सकते है |
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे अपना WhatsApp चैनल बना सकते है और साथ ही हम आपको इसी पोस्ट में बताएँगे की कैसे आप अपने चैनल को डिलीट कर सकते है | तो बिना और समय लिए सुरु करते है इस पोस्ट को
WhatsApp चैनल क्या है
दोस्तों WhatsApp चैनल WhatsApp का एक ऐसा फीचर है या यू कहे एक ऐसा टूल जिस से सिर्फ एडमिन पोल, टेक्स्ट, फोटो, विडियो, स्टीकर भेज सकता है |
WhatsApp चैनल कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp को ओपन कर लेना है |
- अब आपको Updates पर क्लिक करना है |
- यहाँ पर आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा Channels उसके सामने आपको प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है |
- अब आपको Create Channel पर क्लिक करना है |
- आपको Continue पर क्लिक करना है |
- अब चैनल का Logo, चैनल का नाम और उसका चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखना है |
- अब आपको Create Channel पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार WhatsApp पर चैनल बना सकते है |
WhatsApp चैनल डिलीट कैसे करे
- सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करेंगे |
- अब आपको Updates पर क्लिक करना है |
- आपको अपने जिस चैनल को डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करना है |
- अब आपको ऊपर की तरफ तीन लाइन्स पर क्लिक करना है |
- अब आपको Channel info पर क्लिक करना है |
- अब आपको थोडा निचे की और स्क्रोल करना है|
- यहाँ पर आपको आप्शन मिलेगा Delete चैनल जिस पर आप क्लिक कर के अपने चैनल को डिलीट कर सकते है
आपने इस पोस्ट में ये सिखा –
इस पोस्ट में WhatsApp चैनल क्या है और WhatsApp चैनल कैसे बनाये और अपने WhatsApp चैनल को डिलीट कैसे करे हमे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |