हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे blog technicalvkv में दोस्तों इस ब्लॉग में हम tech से जुडी जानकारी और कंप्यूटर टिप्स blogging के बारे में जानकारी देते है
आपको यहाँ रोज नयी नयी पोस्ट पढने को मिलेगी दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की input device क्या है
और input device कोन कोन सी होती है जो हमें देनिक जीवन में देखने को मिलती है जिनके बारे में हमें जानकरी होना चाहिए इसलिए दोस्तों मेने सोचा क्यों न इस टॉपिक पे पोस्ट लिखी जाये और जानकारी शेयर करी जाये तो दोस्तों बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट
input device क्या है
दोस्तों इनपुट device वह होती है जो कंप्यूटर/लैपटॉप को डाटा भेजती है यह एक प्रकार की हार्डवेयर device है आप अपने कंप्यूटर को input device की हेल्प से कण्ट्रोल कर सकते है यह एक प्रकार का बाहरी उपकरण है जो कंप्यूटर को डाटा भेजता है
input device का use कंप्यूटर में type करने या आकडे आदि डालने के लिए किया जाता है या कह सकते है की input device एक प्रकार की एसी device है जो कंप्यूटर को input देती है जैसे माउस और कीबोर्ड जिनका use कंप्यूटर में आकडे डालने और कंप्यूटर को निर्देश दने के लिए किया जाता है
input devices कोन-कोन सी होती है
mouse
mouse भी एक input device है इसे pointing device के नाम से भी जाना जाता है इसका use हम कंप्यूटर में किस आइटम को सेलेक्ट करने और किसी फोल्डर को ओपन करने और क्लोज करने के लिए किया जाता है mouse की help से user कंप्यूटर को निर्देश देता है आमतोर पे mouse के तिन बटन होते है जिनको हम right click , left click और तीसरा जो बिच में पहिये नुमा बटन जिसको scroll बटन के नाम से जानते है
यह भी पढ़े –Pdf File कैसे बनाये 2021
Keyboard
दोस्तों यह एक input device है जिसकी हेल्प से कंप्यूटर में डेटा को डाला input किया जाता है इसकी हेल्प से डेटा को कंप्यूटर में type कर के लिखा जाता है और कंप्यूटर को निर्देश दिया जाता है इसमें बहुत सारी keys होती है और सबका use अलग अलग है
यह भी पढ़े –computer keyboard ki puri jankari hindi me 2020
light pen
दोस्तों लाइट pen भी input device है जिसका use कंप्यूटर पे वर्क करते समय एक रिसेप्टर कि तरह किया जाता है यह मोनिटर की स्क्रीन पे पिक्सल बनता है इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक device होती है जो लाइट के द्वारा स्क्रीन पे इमेज बनती है जेसे हम कागज पे कोई भी इमेज ड्रा करते है ठीक वेसे है ये pen कंप्यूटर की स्क्रीन पे ड्रा करता है
joystick
यह भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसके प्रयोग से कंप्यूटर में पॉइंटर , कर्सर को कंट्रोल किया जाता है इसका उपयोग जादातर गेमिंग में किया जाता है
यह भी पढ़े –Recycle Bin क्या है 2021 || हिंदी में
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको input device क्या है इसके बारे में बताया हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी आप हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नही भूले हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद