हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे अपने instagram अकाउंट पर अपने दोस्तों का group बना सकते है जी हा आपने सही सुना आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है की आप किस तरह अपने instagram account से group बना सकते है तो आईये जानते है कैसे बनाते है group
Instagram पर group कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको अपना instagram account ओपन कर लेना है |
- अब आपको उपर की तरफ प्लस का आइकॉन दिखाई देगा आपको इसके पास में जो तीर का एरो है उस पे क्लिक करना है |
- अब आपके सामने instagram account का sms सेक्शन ओपन हो जायेगा |
- अब आपको उपर 3 लाइन्स के पास में पेन्सिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है |
- जैसे आप इस पर क्लिक करते है यहाँ पर आपके फोल्लोवेर्स की लीस्ट ओपन हो जाएगी
- आपको group बनाने के लिए जिन्हें group में add करना है उसके नाम के आगे बने गोले पर क्लिक कर के सेलेक्ट करना है यहाँ पर आप जिसे add करना चाहते है और वो लिस्ट में अगर नहीं है तो आप उपर सर्च बार में उसका नाम type कर के सेलेक्ट कर सकते है
- सेलेक्ट करने के बाद आपको उपर जो Chat वाला आप्शन है उस पे क्लिक करना है
- इस प्रकार group बना सकते है
- आपको अपने group पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कई सारे आप्शन देखने को मिलेंगे आप अपने group का प्रोफाइल बदल सकते हो अपने group का नाम बदल सकते है move कर सकते है और नए यूजर को group में add कर सकते हो निचे स्क्रीनशोर्ट में देखे
Mobile नंबर से Instagram ID कैसे पता करे
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको ये बताया की आप किस तरह अपने instagram पर अपने दोस्तों या अन्य यूजर का group बना सकते है आपको कोई दिक्कत नहीं आये इसके लिए हमने पोस्ट में स्क्रीनशोर्ट लगाये है ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये हमें अपनी राय अवश्य दे की आपको ये पोस्ट कैसी लगी