Instagram Par Highlight Cover Kaise LagayeInstagram Par Highlight Cover Kaise Lagaye

अगर आप इंस्टाग्राम की हाईलाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा देख पढ़े  इसके अलावा अगर आपकी और कोई प्रॉब्लम है तो आप चाहते हैं की हम उस पर भी पोस्ट लिखे तो आप निचे कमेंट सेक्शन पर जाकर कमेंट कर सकते हैं 

 

तो दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे हाईलाइट आखिरकार होती क्या है क्योंकि दोस्तों जो भी इंस्टाग्राम का नया use करते हैं या फिर इंस्टाग्राम का अगर आप पुराने यूजर है तो भी हाईलाइट के बारे में काफी सारे लोगो  को हाइलाइट्स के बारे में पता नहीं है कि हाइलाइट्स आखिरकार क्या है इसका उसे कैसे करते हैं 

 

हाइलाइट्स का जो ऑप्शन है बहुत ही अच्छा ऑप्शन है इंस्टाग्राम की तरफ से हाइलाइट्स का ऑप्शन में उदाहरण के तौर पर आपको बता रहा हूं जैसे आप कोई कॉलेज के अंदर स्टार्ट कर रहे हो जैसे आपने एडमिशन लिया के किसी भी कॉलेज के अंदर तो हाइलाइट्स का मतलब ही होता है किसी भी स्टोरी की हाईलाइट को दिखाना या उसके अंदर आप जो भी आप करना चाहते हैं उसके हाईलाइट दिखा सकते हैं 

 

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के अंदर जैसे कि आपको इंजीनियरिंग करनी है या कुछ भी करना आपको और उसे कॉलेज के अंदर पहला दिन है आपका तो हाइलाइट्स के अंदर वहां पर शो कर सकते हैं 

 

अगर आप शादीशुदा है तो आपके जैसे कोई लड़की हुआ या कोई लड़का हुआ तो उसके पहले दिन जब भी होती है तो उसे दिन का फोटो ले सकते हैं उसके बाद में एक महीने दो 2 महीने 3 महीने 4 महीने मोंठ वाइज जैसे बड़ी होती जाएगी या लड़का है लड़की है तो उसे वॉइस आपके फोटो दिखा सकते हैं और जो भी आपकी स्टोरी है हाइलाइट्स का मतबल ही स्टोरी टेलिंग है  जो भी आपकी स्टोरी है उसको हाइलाइट्स दिखाना किसी प्रकार की स्टोरी हो सकती है |

 

Instagram Par Highlight Cover Kaise Lagaye 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram अकाउंट को ओपन कर लेना है |
  • अब आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है |  
  • आपके सामने कई सरे Highlights दिखेंगे जो आपने अपने अकाउंट पर ऐड किये होंगे | 
  • आपको जिस भी हाइलाइट्स पर कवर फोटो लगाना है उस पर क्लिक करना है |  
  • अब आपको निचे की तरफ तिन लाइन्स दिखेगी आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने कुछ Options शो होंगे | 
  • आपको Edit Highlight वाले Option पर क्लिक करना है | 
  • आप यहाँ से अपने Highlight  का टाइटल भी बदल सकते है | 
  • आपको Edit Cover पर क्लिक करना है | 
  • अब आपको इमेज वाले आइकॉन पर क्लिक करना है इस से आपके फ़ोन में जो फोटो है वो शो होंगे 
  • आपको जिस फोटो को अपने Highlight के कवर पर लगाना है आप select कर सकते है |
  • इस प्रकार आप अपने Highlight पर कवर लगा सकते है | 

 

WhatsApp पर Document में Photo कैसे भेजे – ( Easy तरीके से )

 

 

आपने इस पोस्ट में क्या सिखा 

आपने इस पोस्ट में सिखा की Highlight क्या है और Highlight पर कवर कैसे लगाये हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये और अपने दोस्तों के साथ share करना नहीं भूले |

 

error: Content is protected !!