नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हम आज इस पोस्ट में बताने वाले है की आप अपने instagram पर message कैसे delete करे दोस्तों बहुत से ऐसे यूजर है जो ये नहीं जानते है की जैसे हमने whatsapp पर देखते है की हमने किसी को कोई msg भेजा है और use हम चाहते है की सामने वाला यूजर देखने से पहले ही delete कर सकते है ये कुछ टाइम तक होता है
वो टाइम के निकल जाने के बाद हम whatsapp में sms delete नहीं कर सकते है लेकिन instagram में ऐसा नहीं है instagram में sms किसी भी समय delete कर सकते है लेकिन कैसे तो भाई हम हेना बताने के लिए चलिए जानते है कैसे करते है –
Instagram पर message कैसे delete करते है
- सबसे पहले आपको अपने इन्स्टाग्राम को ओपन करना है |
- उसके बाद आपको अपने instagram account में ऊपर की तरफ तीर का आइकॉन दिखाई देगा आपको इस पे क्लिक करना है |
- अब आपके सामने आपके instagram के सभी sms की लिस्ट ओपन हो जाएगी
- अब आपको जिस यूजर के sms को delete करना है उस पर क्लिक करना है
- जिस sms को delete करना है उस sms पर लॉन्ग प्रेस करना है उसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन आ जायेंगे अब आपको unsend message वाले आप्शन पर क्लिक करते ही message delete हो जायेगा
- इसके आलावा आपको यहाँ पर कुछ आप्शन और मिलते है जैसे copy text आपने जो msg किया है use copy करने के लिए , save reply किसी के रिप्लाई सेव करना चाहते है तो इसका use कर सकते है , Like भेजे गए msg को like करने के लिए इसका use करते है
Instagram par msg ka reply kaise kare
- सबसे पहले आपको अपने इन्स्टाग्राम account को ओपन करना है |
- अब आपको अपने इन्स्टाग्राम account में message सेक्शन को ओपन करना है |
- अब आपको जिसके sms का रिप्लाई देना है उस पर क्लिक करना है |
- अब आपको जिस sms का रिप्लाई देना है उस sms पर long प्रेस करना है |
- आपको 2 आप्शन देखने को मिलेंगे Like और Reply
- आप रिप्लाई पर क्लिक कर के आप instagram पर किसी sms को रिप्लाई कर सकते है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे हम अपने instagram के sms को delete कर सकते है हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले |