computer se instagram par post kaise karecomputer se instagram par post kaise kare

नमस्कार दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम फिर आपके लिए नयी जानकारी लेके आये है आज इस पोस्ट में आप जानोगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर से instagram par फोटो अपलोड कर सकते है आज इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं बल्कि 2 तरीके बताने वाले है

 

इस से पहले हमने आपको बताया था की आप कैसे मोबाइल नंबर से  instagram id पता करे और भी कई instagram से जुडी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताया है आज हम आपको कंप्यूटर से या लैपटॉप से कैसे करते है ये बताने वाले है 

 

दोस्तों instagram पर मोबाइल से फोटो कैसे अपलोड करे ये तो सभी को पता है लेकिन बहुत से यूजर है जिनके पास कंप्यूटर है तो कंप्यूटर से कैसे पोस्ट करे ये जानने की इच्छा रहती है आपको इस पोस्ट में step by step बताएँगे तो बिना आपका और टाइम लिए शुरू करते है आज की ये पोस्ट instagram par post kaise kare in pc

 

 

Computer से Instagram पर पोस्ट कैसे करे

पहला तरीका – Computer से Instagram पर पोस्ट कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम browser को ओपन कर लेना है |
  • अब आपको सर्च बार में type करना है instagram और सर्च करना है
  • आपके सामने जो पहली site आएगी instagram.com उसे ओपन कर लेना है |
  • अब आपके सामने ऊपर की तरफ एक प्लस का आइकॉन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है |

instagram

  • आपके क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा आपको अब select from computer पर क्लिक करना है |
  • जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपको आपके कंप्यूटर से वो फोटो सेलेक्ट करना है जो आप अपलोड करना चाहते है
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे आप अपने अनुसार अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है

instagram

  • अच्छे से एडिट करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने और एडिट के कुछ आप्शन filters edit आयेंगे जैसे क्रॉप करना या कलर effect आदि

instagram

  • अब आपको next पर क्लिक करना है
  • अब आपको last step में आपको अपने फोटो के बारे कुछ लिखना है या  टैग लगा सकते है  है और लोकेशन डालनी है इसके आलावा आपको और 2 सेटिंग्स देखने को मिलती है जिनको आप अपने अनुसार इनेबल कर सकते है

instagram

  • जैसे ही आप शेयर पर क्लिक करेंगे आपका फोटो अपलोड हो जायेगा

दूसरा  तरीका – Computer से Instagram par पोस्ट कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
  • आपको अपने ब्राउज़र में instagram ओपन कर लेना है
  • अब आपको अपने keyboard  से Control + shift + I को प्रेस करना है
  • आपके सामने developer tools ओपन हो जयेगा |
  • अब आपको अपने page को एक बार refresh करना है
  • आपके सामने आपका जो instagram है वो मोबाइल मोड़ में आजयेगा
  • आपको निचे बॉटम बार में + का आइकॉन पर क्लिक करना है
  • और अपने जो फोटो को अपलोड करना है use सेलेक्ट कर के ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपके सामने वाही step फॉलो करना है
  • जो हमने आपको ऊपर पहले तरीके में बताये है
  • इस तरह आप instagram पर कंप्यूटर से पोस्ट डाल सकते है

क्या आप जानते है –

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे हम अपने insta  account पर कंप्यूटर से फोटो या कोई पोस्ट डाल सकते है हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखना नहीं भूले और अगर आपके कंप्यूटर में + वाला आइकॉन नहीं आरहा है तो आप दूसरा तरीका उपयोग में ले |

error: Content is protected !!