Instagram Story से पैसे कैसे कमाए : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम फिर आपके लिए लेके आये है एक और नई Make Money से जुडी जानकारी दोस्तों आपको पता ही होगा की कैसे हम अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है की कैसे instagram story ही हेल्प से पैसे कमाए जा सकते है वो कोन कोन से तरीके है |
Instagram Story से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको बता दे की instagram से पैसे कमाने के लिए आपके instagram account पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स होने चाहिए तब ही आप बताये गये तरीको से पैसे कमा सकते है आपने देखा होगा की जब भी हम instagram पर story को अपलोड करते है तो आपको वहा पर कई सरे फीचर देखने को मिलते है उन फीचर में से ऐसे कई सारे फीचर है जो की आपको story से पैसे कमाने में काफी हेल्प कर सकते है तो बिना और समय लिए जानते है उन तरीको से बारे में
Affiliate marketing कर के
आप अपने instagram पर affiliate कर के भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आपको अपने instagram के निश से जुड़े एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उनके प्रोडक्ट को आप अपने instagram story में link लगा सकते है और पैसे कमा सकते है |
Sponsorship से
आप अपने instagram पर sponsorship से भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है आपके instagram पर एक्टिव यूजर ज्यादा होने चाहिए तब ही आपको अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे |
खुद के प्रोडक्ट परमोट कर के
instagram पर आप अपने खुद के प्रोडक्ट की marketing भी कर सकते है और अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते है अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है |
किसी दुसरे के account को परमोट कर के
जब आपके अच्छे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो आप अपने instagram पर किसी और का instagram id को अपने instagram story पर mention कर सकते है और उनसे चार्ज के रूप में पैसे ले सकते है ये भी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का
Youtube चेनल को परमोट कर के
आपके instagram पर अगर ज्यादा फोल्लोवेर्स है तो आप अपना खुद का youtube चेनल बना सकते है और अपने चेनल के link को story पर फीचर्ड कर सकते है और सब्सक्राइब के लिए बोल सकते है इस से आप अपने चेनल के सब्सक्राइब बढ़ा सकते है और साथ ही साथ किसी और के चेनल को भी आप परमोट कर सकते है
Reselling कर के
आप instagram story से reselling भी कर सकते है और आप meesho app का उपयोग कर सकते है reselling करने के लिए इसके अलावा आप glowroad app से या yaari app से प्रोडक्ट को resell कर सकते है |
अपनी Service देके
आपको अगर instagram पोस्ट बनाना आता है या लोगो डिजाईन करना आता है या और कोई स्किल है तो आप story के माध्यम से लोगो को अपनी service दे सकते है और पैसे कमा सकते है
नोट – इस लेख में जो भी तरीके बताये गये है वो सभी अगर आपके instagram पर ज्यादा फोल्लोवेर्स है तब ही आपको results देखने को मिलेंगे कम फोल्लोवेर्स में आपको परेशानी हो सकती है इसलिए पहले अपने instagram id को किसी एक निश पर बनाये ताकि उस निश के लोग आपके instagram account से जुड़ सके |
आपने क्या सिखा
इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे instagram story से पैसे कमाए जा सकते है वो कोन कोन से तरीके है जो की वास्तव में काम करते है और उन से पैसे कमाए जा सकते है हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी हमें अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दे ताकि हमें थोडा मोटीवेट मिले और हम ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारी शेयर करते रहे |