Jio Phone me number delete kaise kareJio Phone me number delete kaise kare

हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको बताने वाले है की कैसे हम Jio Phone में नंबर को delete कर सकते है इस से पहले हमने बताया था की कैसे आप जिओ फ़ोन में face लॉक लगा सकते है

आज इस पोस्ट में हम आपको step by step बताने वाले है आप पूरा पढ़े तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा जैसा की आपको पता होगा जिओ फ़ोन में बहुत से फीचर देखने को मिलते है लेकिन बहुत से यूजर को जानकारी नहीं होने के कारण ये इनका use नहीं कर पाते है इसलिए हम google या youtube की हेल्प से जानने की कोशिश करते है

तो बिना और समय गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट

Jio Phone में नंबर delete कैसे करे ?

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन को unlock करे |

  • अब आपको call log ( जिस बटन से कॉल उठाते है ) बटन को दबाना है

  • उसके बाद आपको जिस नंबर को delete करना है

  • उस नंबर को सेलेक्ट करना है

  • अब आपको जिओ फ़ोन की स्क्रीन पर आप्शन देखने को मिलेगा

  • आपको आप्शन के जस्ट निचे वाले बटन को प्रेस करना है

  • अब आपके सामने कुछ option आयेंगे

  • आपको Edit Call log को सेलेक्ट करना है

  • अब आपको जिस जिस नंबर को delete करना है उसे मार्क करना है

  • मार्क करने के बाद आपको स्क्रीन पर delete का आप्शन दिखाई देगा

  • आपको उसके जस्ट निचे वाले बटन को प्रेस करना है

  • आपको Confirmation के लिए पूछा जायेगा

  • आपको उसी बटन को दोबारा प्रेस करना है

  • जैसे आप प्रेस करेंगे नंबर delete हो जायेगा

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह जिओ फ़ोन में नंबर delete कर सकते है हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट में अवश्य बताये

error: Content is protected !!