Jio Phone me Recharge kaise kare : Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं आज हम आपको बताएंगे कि Jio Phone me Recharge kaise kare जी हां दोस्तों अगर आप एक जिओ फोन यूजर हैं और आप जानना चाहते हैं कि जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio Phone मैं रिचार्ज कैसे करें और साथ ही हम आपको बताएंगे कि Jio Phone मैं Free रिचार्ज कैसे करें।
यदि आप जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने My Jio App तो देखा होगा आप इस App की मदद से रिचार्ज तो कर ही सकते हैं और साथ ही आप बैलेंस से रिलेटेड जानकारी भी जान सकते हैं जैसे कि आपके फोन में कितना बैलेंस और डाटा बचा है और इसकी वैलिडिटी कितनी है।
दोस्तों अगर आप आज इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ते हैं तो आप Jio Phone मैं रिचार्ज करना सीख जाएंगे। Jio Phone me Recharge kaise kare
Jio Phone me Recharge kaise kare
अगर आप अपने Jio Phone मैं रिचार्ज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको अपने फोन के मेनू में जाकर My Jio App ओपन कर लेना है।
2. अगर आप पहली बार इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपना फोन नंबर डालकर इस ऐप रजिस्टर कर ले।
3. एप ओपन करने के बाद यदि आपके फोन में बैलेंस खत्म हो गया है तो आपको My Jio App के होम पेज Recharge पर ऑप्शन दिखाई देगा।
नहीं तो आपको लेफ्ट साइड में नीचे की ओर Recharge का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
4. रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने जियो फोन की अनुसार प्लान आ जाएंगे आपको जिस प्लान का रिचार्ज करना है उस पर क्लिक कर दे।
5. इसके बाद आपके सामने पेमेंट की ऑप्शन आ जाएंगे आप Jio Money, UPI, Paytm, Credit,Debit या ATM Card, Internet Banking से पेमेंट कर सकते हैं।
6. पेमेंट करने के लिए आपको कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके उसकी डिटेल देनी होगी इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे डालते ही आपका रिचार्ज हो जाएगा।
दोस्तों इस तरह से आप अपने Jio Phone मैं रिचार्ज कर सकते हैं
यह भी पढ़ें
Jio To Jio Balance Transfer kaise kare 2021
Jio Phone मैं Free Recharge कैसे करें?
चलिए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें। Jio Phone me Recharge kaise kare
अगर दोस्तों आप अपने Jio Phone मैं Free Recharge करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अलग से एक स्मार्टफोन होना जरूरी है जी हां दोस्तों क्योंकि आपको कुछ फ्री रिचार्ज देने वाले App को डाउनलोड करना होगा जिन App को आप जियो फोन में इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं इन App मैं आपको कुछ Task दिए जाते हैं जिनको पूरा करने पर आपको Free Talktime या कुछ पैसे मिलते हैं जिन्हें आप इकट्ठा करके अपने जियो फोन में रिचार्ज कर सकते हैं।
हम आपकी सहायता हेतु कुछ बढ़िया एप्स बता रहे हैं जिन ऐप को आप डाउनलोड करके पैसा कमा सकते हैं और आप उन पैसों को इकट्ठा करके Jio Phone का ही नहीं बल्कि Airtel और Idea मैं भी रिचार्ज कर सकते हैं।
- Task bucks
- CashBoss
- Phone Pe
- Earn Talktime
- True Balance
- Mcent Browser
इन एप्स में से आप किसी भी App को इंस्टॉल कर इन App मैं बताए गए तरीके को फॉलो करके आप पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल एप्स से पैसे कमाने के लिए हमारी Mobile apps से पैसे कैसे कमाए 2021 पोस्ट को पढ़ें
यह भी पढ़ें
Jio Phone me App Download kaise kare 2021
Jio Phone me Pubg Game kaise khele 2020
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Jio Phone me Recharge kaise kare पसंद आई होगी।
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Jio Phone me Recharge kaise kare और Jio Phone मैं Free रिचार्ज कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।