Jio phone me telegram kaise chalaye : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम फिर आपके लिए लेके आये एक और नई जानकारी इस से पहले हमने बताया है की कैसे जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल देख सकते है और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में telegram का उपयोग कर सकते है |
दोस्तों जैसे की हम जानते है की जिओ फ़ोन एक स्मार्ट कीपैड फ़ोन है जिंसमे हम whatsapp , youtube , फेसबुक आदि apps का उपयोग आसानी से कर सकते है लेकिन कैसे हम इसमें telegram का उपयोग करे तो बिना और समय लिये जानते है उस से पहले आपको बताना चाहूँगा की पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए जानते है |
whatsapp और telegram में क्या अंतर है
Jio phone me telegram kaise chalaye
जिओ फ़ोन में telegram को use करने के लिए आपको कुछ step को फोलो करना होगा जो की निम्न है –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को unlock करना है
- अब आपको अपने internet को on कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
- अब आपको google सर्च में लिखना है telegram web
- और सर्च कर लेना है और सबसे पहले जो वेबसाइट देखने को मिलती है आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपको अब country सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा आपको country सेलेक्ट करना है
- आपको जिस नंबर पर telegram account को बनाना है उस को आपको your phone number वाले सेक्शन में फिल करना है
- नंबर डालने के बाद आपके next पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाइल पर एक otp जायेगा जो आपको अगली step में फिल करना है
- जैसे ही आप फिल करेंगे आपके जिओ फ़ोन में telegram ओपन हो जायेगा |
- इस प्रकार आपने जाना की Jio phone me telegram kaise chalaye
और जाने –
जिओ फ़ोन में गैलरी लॉक कैसे लगाये
Jio Phone में नंबर delete कैसे करे
Jio phone में स्वीट सेल्फी कैसे चलाए
आपने क्या सिखा –
आपने इस पोस्ट में सिखा की कैसे जिओ फ़ोन में telegram का उपयोग कर सकते है Jio phone me telegram kaise chalaye हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें अपनी राय कमेंट कर के अवश्य बताये और आपका कोई प्रश्न हो इस पोस्ट से जुड़ा हुआ तो आप हमें निचे कमेंट कर के पूछ सकते है पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||