jiomeet : अरे दोस्तों को बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं हाल ही में लांच एप jiomeet के बारे में आज हम बात करने वाले हैं क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करते हैं

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं तो यह jiomeet भी कुछ इसी प्रकार का ऐप है और इसकी क्या खास बात है आज इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप प्लीज हमें कमेंट करके बताएं तो दोस्तों बिना टाइम गवाए  शुरू करते हैं आज की पोस्ट

JioMeet Kya hai पूरी जानकारी हिंदी में
JioMeet Kya hai पूरी जानकारी हिंदी में


JioMeet क्या है?

दोस्तों जिओ मीट जियो रिलायंस की एक नई पेशकश है जियो रिलायंस ने जिओ मीट को हाल ही में लॉन्च किया है और दोस्तों यह एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है माना जा रहा है कि अभी जो वर्तमान में जो ऐप अवेलेबल है जैसे ZOOM , गूगल  और माइक्रोसॉफ्ट का माइक्रोसॉफ्ट टीम्स उनको जियो मीट काफी चुनौती दे सकता है

दोस्तों यह सभी यूजर के लिए फ्री है और सबसे अच्छी बात  भारत की सबसे जानी-मानी कंपनी रिलायंस जियो ने रिलीज किया है इस एप्लीकेशन का उन्होंने नाम रखा जियो मिट क्योंकि यह एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है

क्योंकि दोस्तों अन्य कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप होते हैं जिनमें हमें यूज़ करने के लिए कुछ pay  करना पड़ता है लेकिन जिओ मिट में आपको किसी भी तरह का pay  नहीं करना पड़ेगा यह बिल्कुल फ्री है

JioMeet को रिलायंस जियो ने कब अनाउंस किया था?

दोस्तों रिलायंस जियो ने जिओ मीट एप्लीकेशन को 30 अप्रैल 2020 को अनाउंस किया था दोस्तों उस समय यह केवल beta यूजर्स के लिए टेस्टिंग करने के लिए यह रिलीज हुआ था

तब यह सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं था

JioMeet के competitors?

👉Zoom
👉Google meet
👉Microsoft teams
👉Facebook’s messenger rooms

JioMeet को किन प्लेटफॉर्म में use किया जा सकता है?

👉Android

👉iOS
👉Web

JioMeet में कितने participates जुड़ सकते है?

दोस्तों जियो मीट में तकरीबन 100  पार्टिसिपेट बड़ी ही आसानी से  जुड़ सकते हैं

वह कौन-कौन सी डिवाइसेज है जो जिओ मीट को सपोर्ट करती है?

दोस्तों ऐसी कई सारी डिवाइसेज हैं जो जिओ मीट को सपोर्ट करती है आइए जानते हैं वह कौन कौन सी डिवाइस है जिनमें आप जियो मीट को आसानी से यूज कर सकते हैं

👉Android devices (Android 5.0 और इससे ज्यादा)
👉iOS Devices
👉Windows 10
👉Mac Devices  10.13 (Version) और इससे ज्यादा

जिओ मीट ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं?

☝दोस्तों जिओ मीट  ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और  सर्च बॉक्स  में आपको लिखना होगा जिओमीट  आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे

☝दोस्तों अगर आपके पास एप्पल की कोई डिवाइस है तो उसमें आप एप्पल स्टोर पर जाकर वहां पर सर्च करें जिओ मीट और आप बड़ी आसानी से वहां से डाउनलोड कर सकते हैं

Jio meet मैं आईडी कैसे बनाएं?

दोस्तों जियो मीट में आईडी बनाना बहुत ही आसान है जब जिओमीट  ऐप को ओपन करेंगे कब आपको अपना मोबाइल नंबर वहां पर फिल करना होगा उसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा (OTP)  जब आप OTP  डालकर वेरीफाई करेंगे उसके तुरंत बाद ही आपका जिओ मिनट पर अकाउंट बन जाएगा आप अपनी मीटिंग को स्टार्ट कर पाएंगे।

 जियो मीट के क्या क्या फीचर है?

दोस्तों जैसा कि आप मैं इस पोस्ट में जाना कि जियो मेट एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है इसमें कई सारे ऐसे अनोखे फीचर हैं जिन्हें जानकर आप तुरंत इसे यूज करना शुरू  कर देंगे तो दोस्तों आइए जानते हैं वह कौन से अनोखे फीचर हैं

👉दोस्तों जहां zoom पे  आपको कॉल की duration को लिमिट करता है 3-4 users के साथ तकरीबन 40 मिनट तक वही आपको जिओ मीट में कोई भी समय की पाबंदी नहीं है आप चाहे तो  कितनी भी देर बात कर सकते हैं

👉दोस्तों इसका दूसरा जो फीचर है वह कुछ इस प्रकार है कि कोई भी पार्टिसिपेट बीना जिओ मीट में sign in करें मीटिंग में आसानी से जुड़ सकता है बस उसे मीटिंग के आईडी नंबर पासवर्ड या मीटिंग का लिंक से वह मीटिंग में आसानी से जुड़ सकता है

👉दोस्तों जियो मीट में आपको one-on-one call कर सकते हैं या जिओ मीट में आप कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं इसकी खास बात यह है कि इसमें 100  पार्टिसिपेट एक साथ एक ही टाइम में मीटिंग कर सकते हैं

जिओ मीट एप्लीकेशन का यूज कैसे करें?

दोस्तों अगर आप जियो मीट एप्लीकेशन का यूज करना चाहते हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए तो आपको कुछ स्टेप्स बताई गई है जीने फॉलो करके आप आसानी से जिओ में का आनंद उठा सकते हैं

👉सबसे पहले दोस्तों आपको जिओ मीट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा

👉फिर आपको जीओवीटी एप्लीकेशन को ओपन करना है

👉उसके बाद आपको sign in पर क्लिक करना है

👉इसके बाद आपको कंपनी इंडोमन का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

👉अगली स्टेप  में आपको अपनी डोमेन id या  ईमेल एड्रेस को फिल करना है

☝दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपको डोमेन आईडी पता नहीं है तो आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा I don’t know my company domain फिर आपको इसमें अपनी पूरी ईमेल एड्रेस को फिल करना

👉फिर उसके बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Jio phone में स्वीट सेल्फी कैसे चलाए 2021 |


निष्कर्ष

दोस्तों आपने अभी हाल ही में जो ऐप लांच हुआ है (JioMeet Kya hai पूरी जानकारी हिंदी में) उसके बारे में जानकारी ली अगर हमारी जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो तो हमें कमेंट करें और अगर हमारी दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगे तो भी हमें सपोर्ट करें कमेंट करें ताकि आगे भी हम इसी तरह की जानकारी आप के बीच शेयर करते रहें हमारे ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!