Meesho me order return kaise kareMeesho me order return kaise kare

Meesho me order return kaise kare :  हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको meesho app से जुडी एक जानकारी शेयर करने वाले है दोस्तों जैसा की हम जानते है की जब हम Meesho पर आर्डर करते है तो  कई बार आर्डर दूसरा आ जाता है या जो हमें delivered हुआ है

वो हमें पसंद नहीं आता है और जैसा की हम जानते है की जो भी online shopping साइट्स होती है जैसे amazon , flipkart या meesho  इनकी एक policy होती है आर्डर return / exchange  की जो की हम आपको इस पोस्ट में आगे बताने वाले है |

Meesho app एक online shopping प्लातेफ़ोर्म है यहाँ से आप shopping कर सकते है और इसी के साथ साथ आप meesho से resell भी कर सकते है यहाँ पर आपको पैसे कमाने के मोका भी मिलता है जिस से आप अपने घर बेठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है और वो बिना कोई इन्वेस्ट करे यहाँ पर आपको पैसे कमाने के लिए एक नहीं 3 तरह आप्शन है

आप meesho के प्रोडक्ट को resell कर सकते है  और अपने दोस्तों को रेफ़र के जरिये भी पैसे कमा सकते है और इसके अलावा  आप अपना कोई प्रोडक्ट meesho के जरिये सेल करने चाहते है तो भी आप सेलर बन कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है तो बिना समय गवाए जानते है की कैसे Meesho me order return kaise kare

इस से पहले हमने meesho के बारे में और भी कई जानकारी दी है जो की कुछ इस प्रकार है –

Meesho me order return kaise kare

meesho में आर्डर को return करने के लिए निम्न step को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में meesho app को ओपन करना है |
  • उसके बाद आपको जिस आर्डर को return करना है उस पर क्लिक करे |
  • अब आपको वहा पर return का एक आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको 2 आप्शन देखने को मिलेंगे exchange और refund
  • आपको आर्डर return करना है तो आपको refund पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आर्डर return करने का कारण पूछा जायेगा आपको वहा पर एक लिस्ट मिल जाएगी आप जिस reason से return कर रहे है वो आप सेलेक्ट करे |
  • अब आपको प्रोडक्ट की 4  फोटो को अपलोड करना होगा  जिसके लिए आपको add इमेज के आप्शन पर क्लिक कर के सेलेक्ट करना है |
  • इस के बाद आपको चेक बॉक्स पे क्लिक कर के  करना है |
  • अब आपको समिट पर क्लिक करना है |
  • कुछ समय बाद return request अप्रूवल हो जाएगी जिसके बाद डिलवरी boy आर्डर को pickup कर लेगा |
  • आर्डर successfully return हो जाने के बाद आर्डर का पैसा आपको refund कर दिया जायेगा |

Meesho Refund amount in hindi

meesho refund amount in hindi – जब meesho app से आप कोई आर्डर करते है और जब आप उस आर्डर को return करना चाहते है तो आप meesho app से कर सकते है आर्डर का जितना भी refundable money होगा वो आपके account में ट्रान्सफर हो जाता है जो भी बैंक account आपने meesho app में add किया है उसमे ये हम हमारे अनुभव से बता रहे है हमने भी एक आर्डर को return किया था तो कुछ दिनों बाद हमें पैसे refund हो गये थे |

Meesho में आर्डर return / exchange कब करे ?

आप आर्डर return / exchange डिलीवर होने के 7 दिनों के अंदर इसे return या exchange कर सकते है |

  • आप अगर प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है |
  • गलत प्रोडक्ट आने पर
  • क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर
  • गलत साइज़ का प्राप्त होना
  • गलत डिजाईन का प्राप्त होना
  • दुसरे रंग का होना
  • आपने कोई combo आर्डर किया है उसमे गलत आइटम मिलना या कम मिलना

यह भी जाने –

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की ये पोस्ट  Meesho me order return kaise kare    आपको अच्छे से समझ में आई होगी हम आशा करते है आपको काफी अच्छी लगी होगी आप हमें अपनी राय अवश्य दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले और इसी तरह हम आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी लाते रहे पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

FAQ

Meesho refund amount in hindi

meesho पर जब कोई आर्डर को return किया जाता है तो जब वो successfully return होने के बाद amount refund कर दिया जाता है

error: Content is protected !!