Mobile me headphone symbol kaise hataye : हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Mobile me headphone symbol kaise hataye बहुत से यूजर इस समस्या से परेशान रहते है
जब भी हम अपने मोबाइल में लीड लगाते है और लीड के निकल लेने के बाद भी उसका जो सिम्बल होता है वो आपके मोबाइल के सुचना बार में हैडफ़ोन दिखाई देता है आपके मोबाइल को लगता है की मोबाइल जो है वो किसी हैडफ़ोन से जुड़ा हुआ है क्या आपके भी फ़ोन में ऐसा होता है
तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है आज हम आपको step by step बताने वाले है आप किस तरह अपने मोबाइल हैडफ़ोन सिम्बल को हटा सकते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आपको ये समझ में आएगा तो बिना और कुछ बात कहे शुरू करते है आज की ये पोस्ट Mobile me headphone symbol kaise hataye
Mobile me headphone symbol kaise hataye
Earphone mode off kaise kare हम यहाँ पर 3 तरीके बताये है Mobile me headphone symbol kaise hataye अगर पहला तरीका काम नहीं करंता है तो आपको दूसरा या तीसरा तरीका use करना है
Solution 1.
- मोबाइल को switch ऑफ करना है
- आपको अपने मोबाइल में जो हैडफ़ोन जेक होता है use साफ करना है जेक के अन्दर जो कार्बन लग जाता है use आपको सावधानी पूर्वक हटाना है |
- उसके बाद आपको मोबाइल को on करना है
- तो आपके मोबाइल में जो हैडफ़ोन का जो सिम्बल वो remove हो जायेगा
Solution 2.
- आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना है
- उसके बाद आपको फीडबैक नाम का आप्शन दिखाई देगा
- आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको issue सेलेक्ट करना है
- और type करना है head free problem और अपना नंबर लिखना है
- अब आपको स्क्रीन शोर्ट लेना है अपने मोबाइल स्क्रीन का और उसको आपको यहाँ अटेच करना है
- सेंड पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे contact किया जायेगा और क्या प्रोब्लम है
- इसका solution दिया जायेगा
Solution 3.
- सबसे पहले आपके मोबाइल के सभी जरुरी चीजो जैसे फोटो या जो भी आपके लिए महत्पूर्ण है
- उन सबका आपको बैकअप लेना है या आपके पास मेमोरी card है तो आप अपने मोबाइल से निकल से
- सभी चीजे निकलने के बाद आपको अब
- अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना है
- और आपको बैकअप और रिसेट वाले आप्शन में जाना है
- आपको अपने मोबाइल को रिसेट करना है लेकिन ध्यान दे आपको यहाँ पर अपने मोबाइल जो महत्वपूर्ण फाइल या फोटोज है उनका बैकअप लेले
Mobile me headphone symbol problem kyu hoti hai
ये प्रोब्लम आने के कुछ करना है जो की निम्न है –
- मोबाइल के हैडफ़ोन की अन्दर की कोई pin टूट जाना
- मोबाइल के हेडफोन जेक में कार्बन जम जाना
- जेक की जो pins होती है वो आपस में टच हो जाना
और जाने
- Instagram पर फोटो कैसे upload करे 2021
- Instagram par message kaise delete karte hai 2021
- BPL Ration card कैसे बनाये
आखिरी शब्द
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे हम अपने Mobile me headphone symbol kaise hataye हमें आशा है की आपको हमारी पोस्ट काफी पसंद आई होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये आप इसी तरह अच्छी अच्छी जानकारी lete रहे धन्यवाद