mobile number se instagram id kaise pata karemobile number se instagram id kaise pata kare

Instagram ID : हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में हम आपको आज instagram से जुडी जानकारी बताने वाले है दोस्तों जैसा ही हम सब जानते है की आज के समय में internet का use सभी लोग कर रहे है और वो internet पर नयी नयी जानकारी सर्च करते रहते है जैसे मोबाइल नंबर से instagram id कैसे पता करे

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की आप कैसे कर पाएंगे इस से पहले भी हमने कई सारी instagram से जुडी जानकारी शेयर की है जैसे पुराना instagram account कैसे ओपन करे और instagram पर group कैसे banaye  आप पढ़ सकते है आपको काफी हेल्प मिलेगी

आज जिस टॉपिक पर बात करने वाले है use internet पर बहुत सर्च किया जा रहा है की कैसे हम किसी के नंबर से instagram id पता करे तो आपको  इस पोस्ट में बताने वाले तो पोस्ट को आखरी तक पढना तभी आपको समझ में आएगा तो बिना और टाइम लिए शुरू करते है आज की ये पोस्ट

Instagram पर किसी पोस्ट को hide कैसे करे 

Mobile नंबर से Instagram ID कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको अपने instagram को इनस्टॉल कर लेना है |
  • अब आपको instagram पर account बना के instagram login कर लेना है
  • उसके बाद आपको जिस नंबर से instagram id का पता करना है use अपने मोबाइल में सेव करे |
  • अब आपको उस नंबर पर कॉल करना है और पूछना है की आपकी instagram ID क्या है |
  • दोस्तों इस तरह आप मोबाइल नंबर से ID पता कर सकते है |

नोट – दोस्तों instagram में किसी को यूजर ID से सर्च किया जा सकता है नाकि मोबाइल नंबर से जिस प्रकार Whatsapp बिना नंबर सेव किये  username से किसी add नहीं कर सकते ठीक उसी प्रकार नंबर होने से और user id  नहीं से किसी को instagram में add नहीं किया जा सकता है अब तक instagram में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिस से हम नंबर से किसी का id पता कर पाए |

instagram ki ID kaise check kare

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में instagram को इनस्टॉल कर लेना है |
  • उसके बाद आपको login कर लेना है 
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाना है 
  • वहा पर आपको अपने account का नाम दिख जायेगा 
  • इस प्रकार आप अपने instagram id को चेक कर सकते है 

क्या आपको ये पता है 

निष्कर्ष

दोस्तों हमें आशा है की आपको आज की ये पोस्ट कैसे मोबाइल नंबर से instagram का पता करे अच्छे से समझ में आगया होगा तो आप हमें निचे कमेंट कर के बताये आपको ये जानकारी कैसी लगी पोस्ट को पूरा रीड करने के लिए आपका धन्यवाद

error: Content is protected !!