हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको ms excel क्या होता है इसके बारे में जानकारी देंगे तो दोस्तों अगर आपको excel के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉक को पूरा पढ़े हम आपको पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे तो दोस्तों ब्लॉक अच्छा लगे तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो दोस्तों बिना टाइम को waste किये शुरू करते हैं आज की पोस्ट
MS Excel क्या है
माइक्रोसॉफ्ट ms excel एक आधुनिक वर्कशीट प्रोग्राम है जिसका आविष्कार माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका ने किया था MS Excel के माध्यम से हम कोई भी गणितीय गणना ग्राफ या बड़ी-बड़ी सारणीया बना सकते हैं सारणीबद्ध सूचनाओं को तकनीकी लैंग्वेज में वर्कशीट करते हैं जिसमें सभी सूचनाएं row तथा कॉलम में व्यवस्थित होती है
MS Excel की मुख्य विशेषताएं
MS Excelकी मुख्य विशेषताएं निम्न है
Graphical User interface
MS Excel एक GUI है अर्थात इसमें यूजर तथा सॉफ्टवेयर के मध्य डाटा सूचनाओं या निर्देशों का आदान-प्रदान चित्रों के माध्यम से ही होता है वे सभी निर्देश जो यूजर को MS Excel में देने होते हैं वह menu के रूप में हमेशा स्क्रीन पर होते हैं जिन पर क्लिक करने से उनसे संबंधित कार्य बड़े ही आसानी से हो जाते हैं
Reclamation
दोस्तों यह MS Excel की मुख्य विशेषताओं में से एक विशेषता है जब MS Excel की सहायता से बनाई गई टेबल को किसी सूत्र की संख्या में कोई परिवर्तन किया जाता है तो MS Excel Reclamation कर उन संख्याओं से प्रभावित सूत्र परिणाम को automatic अपडेट कर देता है यह इसका सबसे अच्छा फीचर है या यूं कहें सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक विशेषता है
Function
एमएस एक्सल में मेनू तथा उनके कमांड के अलावा बहुत से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग Function होते हैं जिन्हें यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी टेबल में यूज कर सकता है और बड़े ही आसानी से कैलकुलेशन कर सकता है
Move and Copy
Move and copy MS Excel की कुछ महत्वपूर्ण कमांड में से दो हैं जिनकी हेल्प से टेबल की कुछ सेल की रेंज को एक जगह से दूसरी जगह पर कॉपी या बड़े ही आसानी Move किया जा सकता है
Editing
बनी हुई वर्कशीट में कुछ परिवर्तन करना चाहे हमें कुछ row जोड़नी हो या कुछ row हटानी हो या कुछ कॉलम जोड़ने हो या कुछ कॉलम हटाने हो सभी प्रकार के एडिटिंग करने से संबंधित कमांड्स MS Excel में उपलब्ध है
Graph
दोस्तों बहुत सी सारणीबद्ध सूचनाओं को ज्यादा अच्छी तरह से प्रदर्शित करने के लिए ताकि उनका एनालिसिस करके कुछ संख्या की जा सके उन्हें ग्राफ के रूप में दर्शाया जाता है MS Excel में बस X और Y का मान किस तरह Graph बनाना है यह देने की जरूरत होती है बाकी Graph का सारा काम MS Excel द्वारा ऑटोमेटिक स्वयं कर दिया जाता है
File Menu of Excel
इस पर क्लिक करने पर एक लिस्ट प्राप्त होती है जिसमें कई अलग-अलग तरह के निम्न ऑप्शन होते हैं
- Set print area
- Clear print area
Set print area
सिलेक्टेड डाटा का प्रिंट एरिया सेट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Clear print area
सेलेक्ट या सेट किए गए प्रिंट एरिया को क्लियर करने के लिए यह option यूज़ किया जाता है
Edit Menu Of MS Excel
Undo & Redo
दोस्तों हाल ही में किए गए परिवर्तन को पुनर्स्थापित करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं इसका just उल्टा है redo जिसकी सहायता से हम किए गए परिवर्तन को पुनः स्थापित कर सकते हैं
Cut
सिलेक्ट किए गए डाटा को cut करके दूसरी जगह पर paste करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं
copy
सिलेक्टेड डाटा को copy करने के लिए इस option का use किया जाता है
Paste
cut किए गए data को किसी दूसरी जगह पर paste करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Paste special
कॉपी किए गए डाटा को एक स्पेशल फॉर्मेट में paste करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं अर्थात सामान्य हम किसी डाटा को कॉपी करके पेस्ट करते हैं तो कॉपी किए गए डाटा में कोई भी चेंज करने पर पेस्ट किए गए डाटा में कोई भी चेंज नहीं होता है यदि हम यह चाहते हैं की कॉपी यह गए डाटा में कोई भी चेंज करने पर पेस्ट किए गए डाटा में में ऑटोमेटिक चेंज हो जाए तो इसके लिए हम Paste special ऑप्शन का यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें paste link के बटन पर क्लिक करते हैं
Find
Sheet में किसी भी डाटा को find करने के लिए इस ऑप्शन का use करते हैं
Replace
worksheet में किसी डाटा में कोई भी परिवर्तन करना हो तो एक साथ तो replace ऑप्शन का यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें किस डाटा पर कौन सा डाटा रिप्लेस करना है वह डालते हैं
Go to
वंचित सेल एड्रेस पर सेल पॉइंटर को ले जाने के लिए इसका उपयोग करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें reference वाले कॉलम में उस सेल का एड्रेस टाइप करते हैं जिस सेल से हम सेल पॉइंटर को ले जाना चाहते हैं और फिर हम ओके बटन पर क्लिक करते हैं
Fill
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होती है जिसमें निम्न ऑप्शन होते हैं
Down
यदि हम दी गई रेंज से सबसे ऊपर वाली सेल में उपस्थित डाटा को सभी सिलेक्टेड सेल में फील करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का हम यूज करते हैं
Left
सिलेक्टेड सेल में राइट साइड वाली सेल में उपस्थित डाटा को सिलेक्टेड सेल में फील करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं
Right
सिलेक्टेड सेल के लिस्ट राइट वाली सेल में उपस्थित data को सिलेक्टेड सेल में फील करने के लिए इसका उपयोग करते हैं
Up
दी गई रेंज में सबसे नीचे वाली सेल में उपस्थित डाटा को सभी सिलेक्टेड सेल में फील करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
Series
Series , table बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं इस में सर्वप्रथम किसी सेल में वह संख्या टाइप करके सेलेक्ट करते हैं जहां से हमें टेबल बनाना शुरू करना होता है और फिर इस ऑप्शन को चुनते हैं जिसमें एक बॉक्स डिस्प्ले होता है
उसमें से यदि हमें सीरीज row-wise बनानी है तो row option को चुनते हैं और यदि कॉलम वाइज बनानी हो तो कॉलम आप्शन को चुनते हैं फिर slep value वाले कॉलम में वह संख्या टाइप करते हैं
जितना slep या गैप दोनों के बीच हमें देना है stop value वाले कॉलम में व संख्या टाइप करते हैं जहां तक हमें सीरीज या टेबल बनानी है
Clear
इस पर click करने पर एक लिस्ट ओपन होती है जिसमें निम्न ऑप्शन होते हैं
Format
सिलेक्टेड सेल में दिए गए फॉर्मेट को क्लियर करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं
Content
सिलेक्टेड सेल में उपस्थित डाटा को क्लियर करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Comments
सिलेक्टेड सेल में दिए गए कमेंट को क्लियर करने के लिए किस ऑप्शन का हम यूज करते हैं
All
सिलेक्टेड सेल में उपस्थित फॉर्मेट, कांटेक्ट ,कमैंट्स सभी एक साथ क्लियर करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Delete
सिलेक्टेड डाटा को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें निम्न ऑप्शन होते हैं
Shift cell left
यदि हम सिलेक्टेड सेल में उपस्थित डाटा को मिटा कर उनके स्थान पर उसके राइट साइड में उपस्थित डाटा को शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का हम यूज करते हैं
Shift cell up
यदि हम सिलेक्टेड सेल में उपस्थित डाटा को मिटा कर उनके स्थान पर उसके नीचे वाली सेल में उपस्थित data को शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन कहां यूज करते हैं
Entire Row
यदि हम सिलेक्टेड सेल वाली पूरी रो में उपस्थित डाटा को मिटा कर उनके स्थान पर उसके नीचे वाले row में उपस्थित डाटा को शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को हम यूज करते हैं
Entire Column
यदि सिलेक्टेड सेल वाले पूरे कॉलम में उपस्थित डाटा को मिटा कर उनके स्थानीय उनके राइट साइड वाले कॉलम में उपस्थित डाटा को शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का हम यूज करते हैं उपरोक्त ऑप्शन में से वंचित ऑप्शन को सिलेक्ट करके ओके पर क्लिक करते हैं
Delete sheet
सिलेक्टेड वर्कशीट को डिलीट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है
Move copy sheet
सिलेक्टेड वर्कशीट को move या copy करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिस में before sheet वाले कॉलम में से उसी का नाम सिलेक्ट करते हैं जिस sheet में पहले सिलेक्टेड वर्कशीट को move या कॉपी करना है और यदि हमें सिलेक्टेड वर्क शीट की कॉपी करनी तो क्रिएट कॉपी वाले चेक बॉक्स को ऑन कर देंगे और उसे move करना है तो इसे ऑफ करके ओके पर क्लिक करते हैं
View Menu Of MS Excel
Normal
पेज ब्रेक प्रीव्यू देखने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं
Page break preview
Page break preview के लिए इसका उपयोग करते हैं इस में हमने जितने भी पेज तैयार कर रखे हैं वह सारे पेज छोटे रूप में डिस्प्ले पर होते हैं जिससे हमें यह पता लग सकता है कि कहां से कहां तक का मैटर एक पेज पर आएगा और कहां से कहां तक का दूसरे पेज पर आएगा
Tool Bar
विभिन्न प्रकार के टूल बार को show , hide करने के लिए इसका यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर विभिन्न प्रकार के टूल बार की लिस्ट ओपन होती है उसमें से वंचित टूल बार का यूज़ करते हैं या क्लिक करके उसे show , hide कर सकते हैं
Formula bar
Formula bar को show या hide करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं
Status Bar
Status Bar को show या hide करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं
Comments
जो भी comments होते हैं उनको show या hide करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Hadder and Footer
Hadder वह matter होता है जो हमें प्रत्येक पेज के टॉप में प्रिंट करना होता है और footer वह matter होता है जो प्रत्येक पेज के bottem में यानी कि नीचे प्रिंट करना होता है hadder and footer सेट करने के लिए इसका यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है
जिसमें hadder वाले कॉलम में क्लिक करने पर विभिन्न प्रकार के hadder की लिस्ट ओपन होती है उसमें से वंचित है hadder को हम सिलेक्ट करते हैं और यदि हम नया hadder सेट करना चाहते हैं
तो कस्टम hadder पर क्लिक करते हैं जिसमें से एक बॉक्स ओपन होता है उसमें से वंचित है टाइप करके ओके पर क्लिक करते हैं
जिसमें पुनः वाले बॉक्स में आ जाते हैं इसी प्रकार footer सेट करने के लिए भी इस बॉक्स का यूज करते हैं
इसके लिए footer वाले कॉलम में क्लिक करते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के footer की लिस्ट ओपन होती है उसमें से वंचित footer सेलेक्ट करते हैं और यदि हम नया footer बनाना चाहते हैं तो custom footer पर क्लिक करते हैं जिसमें से एक और बॉक्स ओपन होता है उसमें से वंचित footer टाइप करके ओके पर क्लिक करते हैं जिसमें हम पहले वाले बॉक्स में जाते हैं वहां पर भी ओके करते हैं इसी तरह हम header और footer को सेट कर सकते हैं
Full Screen
तैयार किए गए डाटा को फुल स्क्रीन पर देखने के लिए इसका उपयोग करते हैं पुनः वापस नॉर्मल स्क्रीन में लाने के लिए इसी ऑप्शन को चुनते हैं
Zoom
तैयार किए गए डाटा को वांछित parcent या जूम करके देखने के लिए इसका उपयोग करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें विभिन्न परसेंटेज के ऑप्शन होते हैं उसमें से वंचित ऑप्शन को सिलेक्ट करके हम ओके पर क्लिक करते हैं
Insert Menu Of MS Excel
Cell
Cell इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें निम्न ऑप्शन होते हैं
Shift Cell Right
यदि हम सिलेक्टेड सेल को खाली करके उसमें उपस्थित डाटा को उसके राइट साइड वाले सेल में शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का हम यूज करते हैं
Shift Cell down
यदि हम सिलेक्टेड सेल को खाली करके उसके स्थान को खाली करके उपस्थित डाटा को उसके नीचे वाली सेल में शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का हम यूज करते हैं
Entire Row
यदि हम सिलेक्टेड सेल वाली पूरी row खाली करके उसमें उपस्थित डाटा को उसके नीचे वाली row में शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन कम यूज करते हैं
Entire Column
यदि हम सिलेक्टेड सेल वाले पूरे कॉलम को खाली करके उसके उपस्थित डाटा को उसके राइट साइड वाले कॉलम में शिफ्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को हम यूज करते हैं उपरोक्त ऑप्शन में से वंचित ऑप्शन को सेट करके ओके पर हम क्लिक करते हैं
Row
तैयार किए गए सारणी के बीच सिलेक्टेड एक या एक से अधिक रो खाली करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं इसमें सिलेक्टेड row में उपस्थित डाटा उसके नीचे वाले row में शिफ्ट हो जाता है
Columb
तैयार किए गई सारणी के बीच में सिलेक्टेड एक या एक से अधिक कॉलम खाली करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है
Work Sheet
वर्तमान में खुली फाइल में एक और वर्कशीट जोड़ने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
Page break
सेल पॉइंट वाले स्थान से पेज ब्रेक देने के लिए इसका यूज करते हैं प्रिंटर को निर्देश देने के लिए कि यह पेज समाप्त नहीं हो रहा है और उसके आगे का मैटर next पेज पर प्रिंट है पुनः page ब्रेक हटाने के लिए इंसर्ट मेनू में जाकर रिमूव पेज ब्रेक वाले ऑप्शन को चुनते हैं
Comments
सिलेक्टेड सेल का comments सेट करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है इस पर क्लिक करने पर सिलेक्टेड सेल के पास में जो बॉक्स होता है जिसमें वांछित कमैंट्स टाइप करके उसके बाहर क्लिक करते हैं जिससे कि वह बॉक्स हाइड हो जाता है और सिलेक्टेड सेल के कॉर्नर में रेड एरो आ जाता है जो यह इंडिकेट करता है कि यहां पर comments दे रखा है
उस पर माउस प्वाइंटर ले जाते कमेंट show हो जाता है और हटाते ही हाइड हो जाता है दिए गए कमेंट सुधार करने के लिए उस पर माउस प्वाइंटर ले जाकर राइट क्लिक करके जिसमें से एक लिस्ट प्राप्त होती है जिसमें एडिट कमेंट को चुनते हैं तथा डिलीट करने के लिए लिस्ट में से डिलीट कमेंट ऑप्शन को चुनते हैं
Picture
इस पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होती है जिसमें निम्न ऑप्शन होते हैं
Clip art
माइक्रोसॉफ्ट क्लिप आर्ट गैलरी में से कोई भी पिक्चर इंसर्ट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है
From File
अपने कंप्यूटर में उपस्थित पिक्चर फाइल में उपस्थित पिक्चर को MS Excel में इंसल्ट करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है
Auto Shape
Auto shape इंसल्ट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करते हैं
word art
word art में कोई भी टेक्स्ट टाइप करके इन्सर्ट करने के लिए इसका यूज किया जाता है
object
अस्थाई तौर पर दूसरे एप्लीकेशन प्रोग्राम लाने के लिए इसका यूज करते हैं इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशंस
प्रोग्राम के नामों की लिस्ट होती है उसमें से वंचित जिस प्रोग्राम को हमें इंसर्ट करना है उसका नाम सेलेक्ट करके ओके पर क्लिक करते हैं
Hyperlink
दो फाइलों के बीच में लिंग स्थापित करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें से फाइल के बटन पर क्लिक करने पर एक और बॉक्स ओपन होता है
उसमें फाइल के नाम सिलेक्ट करना है जिस फाइल को वर्तमान फाइल से लिंक करना है और फिर ओके करते हैं जिससे हम पहले वाले बॉक्स में आ जाते हैं यहां पर भी ओके करते हैं
जिसमें सिलेक्टेड सेल में हाइपरलिंक के दौरान सिलेक्ट की गई फाइल का पूरा पाथ या नाम आ जाता है उस पर क्लिक करने से वह फाइल ओपन हो जाती है
Chart
ग्राफ बनाने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है इस पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होता है जिसमें 14 प्रकार के ग्राफ की लिस्ट होती है उसमें से जिस चार्ट को हमें इंसर्ट करना उस चार्ट को सिलेक्ट करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते हैं जिसमें एक और मोक्ष प्राप्त होता है
उसमें डाटा रेंज वाले कॉलम में वांछित रेंज टाइप करके सेट करते हैं और सीरीज इन वाले कॉलम में यदि हमें कोई सीरीज row-wise बना रखी है तो रो ऑप्शन को चुनते हैं और यदि कॉलम वाइज बना रखी है तो कॉलर वाले ऑप्शन को चुनते हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं
जिसमें एक और बॉक्स प्राप्त होता है उसमें टाइटल एग्जिट रेड लाइन टाटा टेबल और डाटा टेबल अधिक होते हैं उनको चुनकर वांछित सेटिंग करके और एग्जिट कर देते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको excel के बारे में पूरी जानकारी दी दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और समझ में भी आई होगी दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद