My IAF App क्या है
My IAF App क्या है

Hello and Welcome दोस्तों आप सभी का स्वागत है। हमारे Blog technicalvkv तो दोस्तों आज हम आपको एक और नई indian application के बारे में बताएंगेजी हां दोस्तों यह एप्लीकेशन हमारे भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया के द्वारा launch कि गई है।इस  Application का नाम my iaf app रखा गया है आप भारतीय वायु सेना (IAF) मैं नौकरी करना चाहते हैं। अगर आप तैयारी भी कर रहे

तो ऐसे में यह Application आपके लिए बहुत ही ज्यादा usful होने वाली है हां दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं MY IAF App क्या है 

और इसका इस्तेमाल कैसे करना है और यह App कैसे आपके लिए useful हो सकती है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

 

MY IAF App क्या है?

यह mobile application भारतीय वायु सेना (IAF) मैं शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी सभी तरह की जानकारियां देगा

यह एप सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी- डी एसी) के सहयोग से Develop किया गया है। MY IAF App को इस्तेमाल करने वाले को भारतीय वायु सेना में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस ट्रेनिंग, कोर्स, वेतन और भतो आदि के विवरण की जानकारी मिल सकेगी

अगर आप भारतीय वायु सेना (IAF) मैं नौकरी करना चाहते हैं। और इसके लिए आप तैयारी भी कर रहे हैं

तो ऐसे में यह ऐप आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा MY IAF App को भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष एयर मार्शल आर के एस भदोरिया के द्वारा लांच किया गया है

इस ऐप में यूजर्स भारतीय वायु सेना के इतिहास और वीरता से जुड़ी कहानियों की झलक भी देख सकेंगे इस ऐप के जरिए यूजर्स भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में भी जान सकते हैं।

 

MY IAF App को कैसे करें Download

यह ऐप Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है यह ऐप 16 एमबी की है और लॉन्च से अब तक इसे 90 से ज्यादा रिव्यू भी मिल चुके हैं

अगर आप Android user है तो आप अपने स्मार्टफोन में Google Play store मैं जाकर आपको MY IAF App लिखकर search करना होगा फि

आपके सामने इस ऐप का icon show हो जाएगा आपको आइकन पर क्लिक कर App को install कर लेना है।

अगर आप IOS user है तो आपको अपने mobile फोन में Apple Store मैं जाकर MY IAF लिखकर search करना होगा

आपके सामने App का आइकन दिखाई दे जाएगा आपको app को install कर लेना है।

यह ऐप पूरी तरह से फ्री है इसके किसी भी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।

 

 

MY IAF App कब हुआ लॉन्च

इस App को डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत 24 Aug को भारत में लॉन्च किया गया है।

MY IAF App को भारतीय वायुसेना के प्रमुख अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ से MY IAF App लॉन्च किया गया है।

भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ऐप के लॉन्च की जानकारी दी गई है।

MY IAF App मैं क्या क्या फीचर है?


MY IAF APP मैं users के लिए बहुत से फीचर दिए गए हैं।

– एक भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स-IAF) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा है इस ऐप में यूजर्स भारतीय वायु सेना के इतिहास और वीरता से जुड़ी कहानियों की एक झलक भी देख सकेंगे।

– इस ऐप के जरिए यूजर्स भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में जान सकते हैं इसके अलावा वह यह भी जान सकेंगे कि वायु सेना में कैसे जीवन शैली होती है।

– वही आईएएफ मैं केरियर के अवसरों का भी यूजर इस ऐप के जरिए पता लगा सकते हैं।

– यूजर्स को एक नया अनुभव देने के लिए यह ऐप मनोरंजन वीडियो और साहसिक खेलों को भी सपोर्ट करता है।

– इस ऐप के जरिए छात्र भारतीय वायु सेना के मोटो इतिहास लीजेंड्स और चीफ ऑफ एयर स्टाफ के बारे में जान सकते हैं।

– इस ऐप की मदद से यूजर्स इन्वेंटरी में हवाई जहाजों को भी देख सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी MY IAF App क्या है अच्छी लगी होगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

error: Content is protected !!