हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीवा सर्च इंजन क्या है निवा सर्च इंजन के बारे में हम आपको हमारी इस ब्लॉग में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सर्च इंजन आज इंटरनेट पर बहुत सारे उपलब्ध हैं नीवा भी एक तरह का सर्च इंजन है लेकिन इसकी कुछ ऐसी फैसिलिटी है जो इसे दूसरे सर्च इंजन से अलग बनाती है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी की जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे तो आप हमें कमेंट करके बताएं दोस्तों बिना टाइम वेस्ट कियेशुरू करते हैं आज की पोस्ट।
Neeva Search Engine Kya Hai |
दोस्तों इस सर्च इंजन को Sridhar Ramaswamy और उनकी टीम के लिए विकसित किया गया है निवा सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजन की तरह ही है जो यूजर को इंफॉर्मेशन प्रदान करता है जब कोई यूजर अन्य सर्च इंजन पर कोई भी इंफॉर्मेशन को सर्च करके देखता है ठीक उसी प्रकार यह सर्च इंजन भी ठीक उसी प्रकार इंफॉर्मेशन को दिखाता है।
What is Neeva search engine
नीवा सर्च इंजन क्या है?
लेकिन यह सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजन से अलग है खासियत है कि इस सर्च इंजन में आपको किसी भी प्रकार का कोई advertisement दिखाई नहीं पड़ेगा और साथ ही यह सर्च इंजन आपके personal data को भी यह collect नहीं करता है जैसे कि google हमारे डाटा को कलेक्ट करता है वही हम आपको बता दें कि इस सर्च इंजन की service subscription based होने वाली है जिसमें user को Neeva search engine का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ेगा।
Neeva कैसे google के search engine से अलग है?
Neeva और google के सर्च इंजन में सबसे बड़ी खासियत यह है की नीवा मैं आपको कभी भी Ads देखने को नहीं मिलेंगे जी हां यह search engine पूरी तरीके से Ads free होगा और साथ ही इसकी यह भी खासियत है कि यह user को track नहीं करेगा Neeva मैं किसी भी प्रकार का कोई Basic काम नहीं होगा इसे फिर से reinvent नहीं किया जाएगा और ना ही Neeva के search क्षमता में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा
Neeva आपके personal files जैसे कि e mail और local documents को भी search करेगा web के साथ।
Neeva search पूरी तरह से Ads free होने वाला है आपने देखा होगा google search engine बहुत जगह आपने Ads को दिखाता है इससे होता यह है कि अच्छा content पीछे रह जाता है जिससे user को बहुत परेशानी होती है।
तो यह Neeva search engine की कुछ खासियत है जो यहां google के search engine से बिल्कुल अलग है।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको निवा सर्च इंजन के बारे में बेसिक जानकारी थी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर किसी प्रकार की इसमें कोई भी गलती हो तो भी हमें कमेंट करें ताकि इसमें हम सुधार कर सकें।