हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में हम स्वागत करते है आज हम आपको whatsapp के कुछ अनोखे फीचर के बारे में बताएँगे जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
दोस्तों whatsapp का use आज हर कोई कर रहा है और करे भी क्यों न whatsapp में फीचर जो इतने अच्छे है जिनके कारण whatsapp के सभी दीवाने है आज हम भी whatsapp के कुछ फीचर के बारे में जानकारी देंगे |
दोस्तों आपको whatsapp में किसी फीचर के बारे में जानना है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और इसके अलावा हमें और भी जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर की है घर बेठे बिजनेस कैसे करे और canva से पैसे कैसे कमाए और भी बहुत कुछ आप जरुर visit करे |
Whatsapp क्या है
whatsapp एक ऐसा सोशल मिडिया platform है जहा पर हम एक ही एप्लीकेशन से बहुत से काम कर सकते है जैसे फोटो भेजना , विडियो भेजना , ऑडियो कॉल , विडियो कॉल , text msg , voice msg और स्टेटस जैसे कई फीचर हमें यहाँ पर देखने को मिलते है और आज की इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही फीचर की जानकारी देने वाले है |
Whatsapp में Starred messages क्या है
जब भी हमें कोई ऐसा sms सेंड करता है और हम चाहते है की ये sms कहा सेव करू तो इस condition में आप अपने मोबाइल के नोट्स में सेव करते होंगे लेकिन इस फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आप whatsapp में ही सेव कर पाएंगे जी हा आपने सही पढ़ा
जब भी हमें कोई ऐसा sms मिलता है जिसको हम सेव करना चाहते है तो आपको उस sms को सेलेक्ट करना है जैसे ही sms सेलेक्ट होता है आपको व whatsapp के टॉप बार में Star का आइकॉन दिखाई देगा बस आपको इस स्टार के आइकॉन पर जैसे ही क्लिक करते है आपका sms सेव हो जायेगा मतलब बुकमार्क हो जायेगा
आप Starred messages पर क्लिक कर के देख सकते है की किन किन को आपने बुकमार्क किया है यह बहुत ही अच्छा फीचर है |
Whatsapp में Group info क्या है
इस आप्शन पर आप जब क्लिक करते है तो आपके सामने group की इनफार्मेशन show हो जाती है जिसमे आप whatsapp group से जुडी जानकारी देख सकते है |
इसमें आपको group का नाम उसकी dp , group का डिस्क्रिप्शन , Participants आदि show होते है |
whatsapp group info में आप group में कितने लोग add है और कोन कोन एडमिन है ये भी आसानी से देख सकते है | ये फीचर group से जुडी जानकारी show करता है जिस group में हम देखना चाहते है
Whatsapp में Group Media क्या है
अब बार करते है group media के बारे में दोस्तों ये भी whatsapp का बहुत ही अच्छा फीचर है जब भी किसी group में कोई फोटो या विडियो को शेयर किया जाता है तो बहुत से group होने से पता नहीं चल पता है |
इस फीचर की हेल्प से आप group में शेयर किये गये media फाइल जैसे फोटो विडियो , Documents फाइल और links देख सकते है इसमें आपको अलग से दिख जाते है जिससे जानने में आसानी होती है |
Whatsapp में Export chat का क्या मतलब है
whatsapp में chat एक्सपोर्ट करना मतलब chat को सेव करना अगर आप chat को सेव करना चाहते है तो आप इस फीचर की हेल्प से chat को आसानी से सेव कर सकते है |
आप किसी group की chat को एक्सपोर्ट कर सकते है और आप चाहे तो किसी पर्सनल chat को भी एक्सपोर्ट कर सकते है ये फीचर आपको group और पर्सनल chat दोनों में देखने को मिलेगा |
जब आप एक्सपोर्ट chat पर क्लिक करते है तो आपके सामने 2 आप्शन देखने को मिलते है Without Media और Include Media आप जिस तरीके से एक्सपोर्ट करना चाहते है आप आप्शन पर क्लिक कर सकते है |
आप google ड्राइव में सेव कर सकते है या whatsapp पर किसी को भेज सकते है bluetooth से किसी और मोबाइल में सेंड कर सकते है और भी आपको सेव करने और भेजने के आप्शन मिलते है |
Add shortcut क्या है
add शॉर्टकट ये whatsapp का एक बहुत ही अच्छा फीचर है सभी लोग जानते है whatsapp में हमारे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण लोग होते है जब वो हमें कोई sms करते है या जब हमें कोई sms करना होता है |
इसके लिए हमें whatsapp को ओपन करना होता है जिस से हमने नहीं चाहते हुए भी कई सारे group और sms को देखना पड़ता है आपके whatsapp पर भी बहुत लोगो के sms आते है तो ये शॉर्टकट फीचर आपके लिए best हो सकता है |
आप जिस से भी कनेक्ट में रहना चाहते है तो आप किसी group या किसी पर्सनल chat को अपने होम स्क्रीन पर लाना चाहते है जिस से आपको केवल एक क्लिक में डायरेक्ट chat या वो group ओपन हो जायेगा जिसको आपने add शोर्ट किया है |
Whatsapp में Status privacy क्या है
ये भी whatsapp का बहुत ही अच्छा फीचर है इसमें आप जब भी अपना स्टेटस साझा करते है तो नहीं चाहते हुई भी कई लोग देख लेते है मान लो हमने एक फोटो को स्टेटस पर लगाया है
कुछ लोगो के लिए लेकिन वो सब देख सकते है जिनके नंबर हमने सेव किया है और उन्होंने भी तो आपको किस किस यूजर को अपना स्टेटस show करना है आप इस फीचर की हेल्प से आसानी से कर सकते है
Whatsapp में Mark as unread क्या है
इसमें जब भी हम कोई sms को देख लेते है हम को बाद में समझ में आता है की इस sms को नहीं देखना था इस condition में हम इस फीचर की हेल्प से उस sms को नहीं पढ़ा गया मार्क कर सकते है |
Whatsapp में Archived chat क्या है
इसमें हम उन लोगो की chat या group को achieved बॉक्स में डाल सकते है जिसको हम सभी sms और group के साथ नहीं रखना चाहते है
इस तरह से हम chat को किसी यूजर से hide कर सकते है लेकिन अगर जो यूजर आपका whatsapp use कर रहा है उसे इस फीचर के बारे में जानकारी है तो वो आसानी से achieved बॉक्स में जाके देख सकता है की आपने किसी chat या group को archived किया है
क्या आपको पता है –
अपना Whatsapp number कैसे पता करे
Whatsapp का last seen कैसे छुपाए
whatsapp screenshot kaise lete hai 3 अलग अलग तरीको से
WhatsApp aur Telegram me kya antar hai 2020
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में आपने जाना व्हात्सप्प के अनोखे फीचर के बारे में हमें उम्मीद है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आपको किसी फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करना होतो आप हमें निचे कमेंट में पूछ सकते है हमारी पोस्ट कैसी लगी आप अपनी राय अवश्य दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले आपका बहुत बहुत धन्यवाद |