हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग technicalvkv में इस ब्लॉग में हम रोज नयी नयी जानकरी लाते रहते है दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का use करते है तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाली है आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है output device क्या है और कोन कोन सी आउटपुट डिवाइस  होती है आज इस पोस्ट के मध्यम से हम जानेगे तो बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट

 

 

यह भी पढ़े –Input device क्या है 2021 || जाने इनपुट डिवाइस से बारे में हिंदी में

 

 

output device क्या है

दोस्तों आउटपुट डिवाइस एसी device होती है जो कंप्यूटर और user के बिच में संचार करती है या संचार का माध्यम होती है अलग अलग output device का जो output प्रदान होता है उसका नाम बदल जाता है जैसे पिंटर से निकलने वाले output को प्रिंट आउट या हार्ड copy कहते है इसी तरह स्पीकर से निकलने वाले output को voice या साउंड कहते है हम आगे इनके बारे में विस्तार से पढ़ते है

 

कुछ output device निम्न है

MONITOR

दोस्तों मोनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर में प्राय प्रयोग में लायी जाती है जो कंप्यूटर से output डेटा को अपनी स्क्रीन पे ग्राफिक और टेक्स्ट के रूप में दिखता है इस से हम जो भी keyboard से कुछ भी डेटा इंटर करते है या कुछ paint करते है या internet का use करते है तो हम मोनिटर की हेल्प से देख सकते है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण output device है

यह भी पढ़े –मॉनिटर क्या है(MONITOR KYA HAI) और मॉनिटर के प्रकार | मॉनिटर के पोर्ट

printer

printer एक आउटपुट डिवाइस है जिसका use हार्ड copy निकलने के लिए किया जाता है हम printer की हेल्प से कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का डेटा जेसे कोई ग्राफिक या text जो चीज मोनिटर की स्क्रीन पे दिखाई दे उसे printer की हेल्प से प्रिंट किया जा सकता है

यह भी पढ़े – प्रिंटर क्या हे (what is printer in hindi ) और उसके प्रकार

 

Plotter

दोस्तों प्लॉटर भी printer की तरह एक आउटपुट डिवाइस है यह भी एक तरह का printer ही है लेकिन इसमें प्रिंटिंग के लिए pen का use किया जाता है इसका use बड़े ग्राफ्फिक को डिजाईन करने के लिए किया जाता है बड़े बड़े बैनर आदि में किया जाता है

यह भी पढ़े – प्लॉटर क्या है और प्लॉटर कितने प्रकार के होते हे प्लॉटर से जुडी समस्या और समाधान

 

Projector

दोस्तों यह भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसका use किसी विडियो को एक बड़े पर्दे पे या प्रोजेक्शन स्क्रीन पे प्रदशित किया  जाता है

यह भी पढ़े –Mobile se Print kaise Nikale 2021

 

Speaker

दोस्तों स्पीकर भी एक तरह का आउटपुट डिवाइस है जो output के रूप पे voice या साउंड प्रदान करते है

 

यह भी पढ़े –Virus computer को कैसे प्रभावित करता है 2021

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको आउटपुट डिवाइस के बारे में जानकारी दे हमें आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो आप हमें नीच कमेंट कर के ज़रूर बताये की आपको ये जानकारी कैसी लगी हमारे ब्लॉग को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!