नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है किस आप अपने photo का background को remove कर सकते है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप बिना कोई आप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये कर सकते है
जब भी हम अपना फोटो lete है तो हम ये देखते है हमारा फोटो background की वजह से थोडा सही नही लग रहा है या हम ये सोचते है की कैसे हम अपना फोटो के background को हटा के अच्छा सा background लगा सकते है जिसे आपका फोटो एक दम professional लगेजिसे आप अपने instagram , फेसबुक पर अपलोड कर के एक अच्छा इम्प्रेशन बना सकते है
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये आप अपना background remove कर सकते है और अपने फोटो को एक दम शानदार हो जाये तो बिना टाइम वेस्ट किये शुरू करते है आज की ये पोस्ट
Photo का background कैसे चेंज करे – How to change background of photo in hindi
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में वो फोटो देख लेना है की आपको कोनसा फोटो का background remove करना है |
- अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कर लेना |
- अब आपको अपने ब्राउज़र की सर्च बार में type करना है Remove bg
- सबसे पहले जो वेबसाइट आएगी Remove.bg पर क्लिक करना है
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको upload image पर क्लिक करना है
- क्लिक करते है मोबाइल की gallery ओपन हो जाएगी
- अब आपको वो फोटो सेलेक्ट करना है जिसका background आपको चेंज करना है
- फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको ओपन कर क्लिक करना है
- अब आपको थोड़ी देर wait करना है वेबसाइट लोड होने तक
- लोड होने के बाद फोटो का background पूरी तरह से हट चूका होगा
- आपको निचे आप्शन मिलेगा डाउनलोड का आप क्लिक कर के download कर सकते है
- नहीं तो जिस फोटो का backround हटाया है उसके उपर एक कोने में आपको एडिट का आप्शन दिखेगा
- जैसे ही आप इस आप्शन पे क्लिक करते है तो आप देखेंगे की आपको वहा पर अच्छे अच्छे background मिलेंगे
- और कुछ आप्शन देखने को मिलेंगे जो की इस प्रकार है
- Background – इसमें आप अपने फोटो के लिए अच्छा सा background सेलेक्ट कर सकते है
- Photo / Color – आप अगर कलर पर क्लिक करते है तो आपके सामने बहुर से कलर आजेयंगे आप उन में से सेलेक्ट कर सकते है
- Upload Background – इसमें आप अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी फोटो को upload कर के background लगा सकते है
- Erase / Restore – इसमें आप अपने फोटो के किसी पार्ट को हटा सकते है और restore भी कर सकते है
- सब कुछ एडिट होने के बाद आपको निचे download पर क्लिक करना है
- इस तरह आपने फोटो का background कैसे change करे या हटाये ये सिखा
- jio phone me photo ka background kaise hataye 2021
- Jio Phone me Facebook se Photo kaise Download kare 2020
- Facebook se Photo kaise Delete kare 2020
आपने क्या सिखा –
आपने यह जाना की कैसे हम अपने photo का background change कर सकते है हमें आशा है की आज की ये पोस्ट आपके लिए काफि helpful रही होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद