Samsung me screenshot kaise leSamsung me screenshot kaise le

How to screenshot on samsung : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको smartphone से जुडी जानकारी शेयर करने वाले है हमने पिछले पोस्ट में बताया था की कैसे आप जिओ फ़ोन में स्क्रीनशोर्ट कैसे ले आज हम आपको samsung a21s  फ़ोन से जुडी जानकारी शेयर करने वाले है तो पोस्ट को बिलकुल भी skip मत करना नहीं तो आपको समझ में नहीं आएगा अच्छे से

दोस्तों जब भी हम नया फ़ोन लाते है तो हमें उत्सुकता होती है की इसमें कैसे कैसे नए फीचर देखने को मिलेंगे और कई बार तो हम चेक भी नहीं करते है की हम जो फीचर चाहिए वो इस फ़ोन में है या अब आप इस बात से परेशान नहीं हो samsung a21s में स्क्रीनशोर्ट एक तरीके से नहीं बल्कि 2 तरीको से लिया जा सकता है वो बिना कोई app अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये

स्क्रीनशोर्ट एक ऐसा  फोटो है जिसे  अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप की स्क्रीन से खीचा जाता है जैसे हम कोई app use करते है जैसे हम whatsapp use करते है वेसे तो आपको पता ही होगा की Whatsapp में स्क्रीनशोर्ट कैसे ले  स्क्रीनशोर्ट में आपको कैमरा ओपन नहीं करना होता है इसमें आपके display पर मोजूद आइकॉन , फाइल्स ,एप्लीकेशन आदि हो सकते है

Samsung a21s में स्क्रीनशोर्ट कैसे ले | How to screenshot on samsung

पहला तरीका – Samsung a21s में स्क्रीनशोर्ट कैसे ले

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को उन लॉक करना है |
  • अब आपको जिस स्क्रीन का फोटो लेना है वो ओपन करना है |
  • अब आपको अपने मोबाइल के Volume down बटन और मोबाइल लॉक unlock बटन को एक साथ प्रेस कर के छोड़ देना
  • स्क्रीनशोर्ट केप्चर हो जायेगा |
  • इस तरह आप अपने smartphone में स्क्रीनशोर्ट ले सकते है |
  • स्क्रीनशोर्ट को देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के मेन menu में जाना है |
  • आपको Gallery पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Screenshot वाले सेक्शन पर क्लिक करना है |
  • आपको केप्चर किया गया स्क्रीनशोर्ट आपको वहा मिल जायेगा |

दूसरा  तरीका – Samsung a21s में स्क्रीनशोर्ट कैसे ले

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को unlock करना है
  • अब आपको अपने मोबाइल के मेन menu में जाके सेटिंग्स में जाना है |

Samsung me screenshot kaise le

  • अब आपको थोडा निचे scroll करना है |
  • आपको Accessibility वाले आप्शन पर क्लिक करना है |

Samsung me screenshot kaise le

  • अब आपको Interaction and Dexterity वाले आप्शन पर क्लिक करना है |

Samsung me screenshot kaise le

  • अब आपको Assistant Menu के पास एक स्लाइड बटन है use on कर दे |

Samsung me screenshot kaise le

  • जैसे आप on करेंगे आपके सक्रीन पर एक आइकॉन show होने लग जायेगा |

Samsung me screenshot kaise le

  • जब भी आपको अपने किसी स्क्रीन को केप्चर करना हो उस आइकॉन पर क्लिक करना है |

Samsung me screenshot kaise le

  • अब आपको Screenshot पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे आप यहाँ से स्क्रीनशोर्ट को क्रॉप कर सकते है शेयर भी कर सकते है तथा आप एक लॉन्ग स्क्रीनशोर्ट भी ले सकते है

Samsung me screenshot kaise le

क्या आपको पता है –

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे हम अपने smartphone samsung a21a में स्क्रीनशोर्ट ले सकते है हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे आपका बहुत बहुत धन्यवाद पोस्ट को पढने के लिए

error: Content is protected !!