हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंटरनेट से संबंधित जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं search engine क्या होता है और कौन-कौन से सर्च इंजन होते हैं तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते हैं आज की कहानी

 सर्च इंजन क्या है प्रमुख सर्च इंजन कौन-कौन से है 2020
 सर्च इंजन क्या है प्रमुख सर्च इंजन कौन-कौन से है 2020

search engine किसे कहते हैं?

सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो इंटरनेट पर इंफॉर्मेशन को सर्च करने के लिए यूज होता है दूसरे शब्दों में कहूं तो सर्च इंजन ऐसे प्रोग्राम सोते हैं जो किसी विषय की सूचना रखने वाली वेबसाइट ओं का पता लगाते हैं और इंटरनेट पर ऐसे अनेक सर्च इंजन अवेलेबल हैं जैसे गूगल ,याहू, हॉट बोट, बिंग आदि।

इंटरनेट पर अनेक सर्च इंजन है प्रत्येक सर्च इंजन की अपनी एक अलग विशेषता है विशेष तकनीक होती है लेकिन उनको उपयोग करने की विधि सभी में लगभग एक समान ही होती है उनमें से कुछ प्रमुख सर्च इंजनों का उपयोग और परिचय कुछ निम्न प्रकार है आइए जाने

Google गूगल

सबसे लोकप्रिय इंटरनेट पर जो सर्च इंजन है वह है गूगल इसका यूआरएल  https://www.google.com है इसमें आप कहीं तरह के अलग-अलग वेबसाइट वीडियो इमेजेस आदि को सर्च कर सकते हैं इसमें सर्च की विशेषता भी उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप अपनी खोज को बहुत सीमा तक नियंत्रित कर सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि इसमें आप अपनी भाषा के अनुसार इंफॉर्मेशन को प्राप्त कर सकते हैं।

 

Jio Phone से वीडियो कॉल कैसे करे 2020

Yahoo याहू

याहू भी एक बहुत ही लोकप्रिय सर्च इंजन है यह मुख्यतः डायरेक्टरों के आधार पर सूचनाएं खोजता है इसमें वेबसाइटों को अनेक श्रेणियों में लिस्ट किया गया है आप इस सूची को ब्राउज करके अपने इच्छित विषय पर वेबसाइट्स को देख सकते हैं इसमें कीवर्ड द्वारा भी इंटरनेट पर सूचनाओं को सर्च किया जा सकता है इसका यूआरएल  https://www.yahoo.com  है सर्च इंजन होने के साथ-साथ यह एक वेब पोर्टल भी है।

Lycos लायकोस

लो एक और एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है जिसका डेटाबेस बहुत विस्तृत है इसमें विषयों के आधार पर सूचनाओं को खोजा जाता है यह डायरेक्टरी के आधार पर खोज करने वाला एक प्रमुख सर्च इंजन है इसके अलावा यह किसी वाक्यांश या किआरएल जो होता है वह कुछ इस प्रकार है https://www.lycos.com 

Excite एक्साइड

एक्साइड यह भी एक तरह का सर्च इंजन है यह एक प्रमुख वेब पोर्टल और सर्च इंजन है इसमें सभी प्रकार के व्यक्तिगत रूचि की सूचनाएं जैसे ईमेल खेलकूद पर्यटन आदि अवेलेबल है इसका यूआरएल https://www.excite.com  है।

 

 

Mamma मम्मा

मम्मा इस तरह का भी एक सर्च इंजन है जिस सर्च इंजन को सभी सर्च इंजनों की मां कहा जाता है इसकी विशेषता यह है कि यह एक साथ कई सर्च इंजनों का यूज करके सामग्री को खोजता है जब सर्च इंजनों से परिणाम प्राप्त हो जाता है तो यह उनको कंपाइल करके आप को सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट दिखाता है इसलिए इसे मेटा सर्च इंजन भी कहा जाता है इसका अपना कोई डेटाबेस नहीं होता है इसका यूआरएल  https://www.mamma.com  है

 

 

Hotbot हॉट बोटहॉट बोट यह भी एक ऐसा सर्च इंजन है जिसमें आप बिन बिन तकनीकों यह सर्च इंजनों का प्रयोग करके अपनी इज्जत सामग्री को खोज सकते हैं इसका यूआरएल https://www.hotbot.com 

Dogpile डॉगपाइल

यह भी एक अच्छा सर्च इंजन है जिसमें कई सर्जनों का समावेश किया गया है इसका उपयोग करके आप अपनी स्थित सामग्री को सर्च कर सकते हैं इसका यूआरएल https://www.dogpile.com 

Altavista अल्टाविस्ता

यह भी एक प्रमुख सर्च इंजन है इसका विकास अमेरिका की डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन नामक कंपनी ने किया है इसमें आप देशों और भाषाओं के आधार पर अपनी इच्छाओं के अनुसार वेबसाइटों या सामग्रियों को खोज सकते हैं इसका यूआरएल https://www.altavista.com 

 

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने यह जानना कि search engine किसे कहते हैं और प्रमुख सर्च इंजन कौन-कौन से होते हैं तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और अगर किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि हो तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि आगे हम इसमें सुधार कर सकें।
error: Content is protected !!