हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में हम स्वागत करते है आज हम आपको एक नई जानकारी बताने वाले है जी हा आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है shareplay के बारे में बताने वाले है तो पोस्ट को पूरा रीड करियेगा तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा तो बिना टाइम वेस्ट करे शुरू करते है आज की पोस्ट और जानते है shareplay के बारे में
Shareplay क्या है
दोस्तों shareplay एक फीचर है जो की एप्पल के द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है इसका update अभी IOS 15.1 और iPad iOS 15.1 के साथ दिया गया है एप्पल दुनिया की पहली कम्पनी बन गयी है जो विडियो कॉल के app पर ही game स्ट्रीम , movie की service देती है और apple store पर उन apps की लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है जिनके साथ shareplay का सपोर्ट available है और इसके साथ साथ shareplay के साथ कुछ भारत के developers के app भी support है |
Shareplay फीचर की क्या खास बात है ?
इसमें आप विडियो कॉल पर अपने दोस्तों के साथ music या कोई विडियो शेयर कर सकते है | जब भी आप कोई विडियो देख रहे है या कोई song सुन रहे है और आपको लगता है की आपको ये अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है तो आप shareplay की हेल्प से आसानी से कर सकते है
आप कोई movie देख रहे है आपको लगता है आप अपने दोस्तों के साथ देखेंगे तो और भी अच्छा रहेगा तो आप इस फीचर से कर सकते है जैसा ही हम जानते है की आज कल विडियो contain ज्यादा ट्रेंडिंग में है मतलब कोरोना काल में तो ये बहुत ही ज्यादा डिमांड में था |
निष्कर्ष
दोस्तों ये थी छोटी सी जानकारी shareplay के बारे में हमें आशा है की आपको ये जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले और आपके लिए ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारी हम लाते रहे पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धय्न्वाद