Shopsy app: हेलो दोस्तों आपका स्वागत है आज की एक और धमाकेदार पोस्ट में जी हा आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हो Shopsy app के बारे में की ये एप्लीकेशन क्या है कैसे use करना है और इस से कैसे हम घर बेठे पैसे कमा सकते है इस से पहले हमने बताया था की गाँव में कैसे आसान तरीके से पैसे कमाए |
दोस्तों आज के समय में लोग घर बेठे काम करना ज्यादा पसंद करने लग गये है और चाहते है की घर बेठे कोन कोन से बिजनेस कर सकते है लेकिन आज जो हम app के बारे में बताने वाले है वो online shopping से जुडी हुई है तो बिना और समय लिये शुरू करते है आज की पोस्ट |
Shopsy app kya hai
दोस्तों आपने कभी flipkart के बारे में तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना होतो बता दे की flipkart एक online shopping platform है जहा पर आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के अलग अलग category के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है जिन्हें आप आर्डर कर सकते है अब आप ये सोच रहे होंगे की हमें तो shopsy app के बारे में जानना था |
तो आपको बता दे की shopsy app को flipkart के द्वारा लॉन्च किया गया है और जो प्रोडक्ट आपको flipkart पर देखने को मिलते है वही आपको shopsy app में देखने को मिलते है अब आपको पता चल ही गया होगा की ये एक app flipkart ने लॉन्च किया है |
2022 में फ्री में पैसे कैसे कमाए
Flipkart और shopsy app में क्या अंतर है
flipkart में हम कोई भी प्रोडक्ट buy करते है तो हमें वहा पर बदले में कोई कमिशन नहीं मिलती है क्यूंकि वहा से हम shopping करते है जहा पर केवल और केवल Offers , डिस्काउंट या बिग सेल आदि देखने को मिलते है
अब बात करे shopsy app की तो ये flipkart का ही app है जिसको flipkart ने reseller को ध्यान में रख कर बनाया है जहा पर हमें हर प्रोडक्ट पर कमिशन मिलता है इसमें हमें किसी किसी प्रोडक्ट पर फिक्स कमीशन दिया जाता है तो किसी पर हम अपनी और से मार्जिन add कर सकते है जैसे हम Meesho app में करते है |
बैंक साथी app से पैसे कैसे कमाए
Shopsy app kaise use kare
Shopsy को कैसे use करे जानने के लिए आपको इसमें जो आप्शन देखने को मिलते है उनके बारे में बताते है उस से आपको एक आईडिया हो जायेगा की कैसे use करना है |
इसमें आपको जो आप्शन देखने को मिलते है वो निम्न है
- Home
- Shared
- Earnings
- Orders
- Account
Home –
ये इस app का डिफाल्ट page है जब आप इस app को ओपन करोगे इसमें आपको अगल अगल category के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जब आप निचे की और scroll करोगे तो आपको वहा पर अच्छे अच्छे प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे इसमें आपको Men, Women , Electronics, Beauty , Mobiles , Appliances आदि category के प्रोडक्ट देखने को मिलते है और साथ ही साथ टॉप में आपको सर्च बार है जिसमे आप प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हो |
Shared –
shopsy के जो प्रोडक्ट है उनको जब आप whatsapp पर या कही पर शेयर करोगे इस आप्शन में आपको शेयर किये गये प्रोडक्ट की लिस्ट show करेंगी मतलब शेयर्ड हिस्ट्री आपको इस आप्शन में देखने को मिलेगी जिसे आप चाहे तो दुबारा शेयर कर सकते है |
Earnings –
जैसे की नाम से ही पता चल रहा है earnings आपको पता चल ही गया है होगा लेकिन फिर भी बता दे की इस आप्शन में आपको जो पैसे आपने कमाए है वो आपको इस page में आपको देखने को मिलेगा यहाँ पर आपको कई options भी देखने को मिलेंगे ( Withdraw Now – जब आप 100रूपये से ज्यादा की earning कर लोगे तब इस आप्शन पर क्लिक कर के withdrew कर सकते हो ) इसके साथ ही आपको टोटल पेंडिंग का आप्शन भी देखने को मिलता है इसमें आपको दिखेगा की कितना अमाउंट पेंडिंग है इसके अलावा आपको और भी आप्शन देखने को मिलते है |
Orders –
यहाँ पर आप जितने भी आर्डर करते है उन सब की सूचि इस page में देखने को मिलती है यहाँ पर आपको सर्च बार भी देखने को मिलता है जिसमे आप आर्डर को सर्च भी कर के देख सकते है आपके कितने आर्डर की डिलवरी नही हुई है कितने की हो गये है और कितने cancel वो सब आपको इस page में देखने को मिलता है
Account –
इसमें आपको आपके account से जुडी जानकारी देखने को मिलती है जैसे my bank account- आपके बैंक की जानकारी आप यहाँ पर दे सकते है जिसमे आप पैसे withdrew करना चाहते है , my billing details- यहाँ पर बिलिंग details देखने को मिलेगी , my orders- आपने जितने भी ऑर्डर्स किये है वो सब आपको इस आप्शन के जरिये देखने को मिलेगा , my customers- आप जिन जिन कस्टमर के एड्रेस पर आर्डर place करोगे आपको उनका नाम पता यहाँ पर देखने को मिलेगा , my reviews- यहाँ पर जब भी आप reviews जो दोगे वो आपको इसमें देखने को मिलेगा इसके अलावा आपको और भी options इस page देखने को मिलते है |
Shopsy app se paise kaise kamaye ( 2 तरीको से )
पहला तरीका –
आप इसमें reselling कर के पैसे कमा सकते है आपको इसमें हर तरह के प्रोडक्ट देखने को मिलते है आप उनको अपना मार्जिन add कर के resell कर सकते है आपको अपने सोशल मिडिया पर इस app के प्रोडक्ट को शेयर करना है और अपनी मार्जिन add कर के कस्टमर को प्राइज बता है और जब आपको किसी प्रोडक्ट के लिए आर्डर मिल जाये तो आप इस app में कस्टमर के नाम पर आर्डर कर सकते है और जो मार्जिन आपने रखी है वो आप यह पर add margin वाले आप्शन में add कर के आर्डर कर सकते है जब आपके account में 100 रूपये से ज्यादा पैसे हो जायेंगे आप withdraw कर सकते है |
दूसरा तरीका –
दोस्तों जो दूसरा तरीका है वो है रेफ़र और earn का आप अपने रेफ़र link से अपने दोस्तों को ज्वाइन करवा कर पैसे कमा सकते हो आपको अपने shopsy app के रेफ़र & earn वाले section में आपको देखने को मिल जायेगा की आपको रेफ़र कर ने पर कितना पैसा मिलेगा और इसकी शर्ते क्या है इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते है |
Shopsy app में पैसे कब मिलते है
आप जब भी आर्डर करते है और जब वह आर्डर सफलता पूर्वक delivered हो जाता है और return समय पूरा होने के कुछ समय बाद ही आपको आपका मार्जिन आपको इस app में earnings वाले सेक्शन में देखने को मिलेगा |
आपने क्या सिखा –
इस पोस्ट में आपने सिखा की shopsy app क्या है और इसका क्या use है हमें उम्मीद है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी हो आप हमें अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिल सके पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||