दोस्तों आपको सबसे पहले ये देखना है की आपकी जो ऑडियंस है उसके इंटरेस्ट को समझना होगा की किस फिल्ड के अन्दर उनका इंटरेस्ट है और उस फिल्ड के अन्दर आप किस तरीके के Affiliate प्रोडक्ट को सेल कर सकते है|
दुसरे आप Brand Collaboration से पैसे कमा सकते है जिस प्रकार YouTube , Instagram पर Brand Collaboration मिलती है ठीक उसी प्रकार आप Treads पर भी कर के पैसे कमा सकते है|
इस से पैसे कमाने का अगला तरीका है वो है ट्रैफिक redirection का आपका अगर कोई ब्लॉग है या YouTube channel है तो आप अपने ब्लॉग , YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते है
आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है चाहे वो डिजिटल प्रोडक्ट है या फिजिकल प्रोडक्ट है उस प्रोडक्ट को यहाँ पर प्रमोट कर सकते हो और सेल करके आप यहा से अच्छा पैसा कमा सकते हो |
आप रेफर और अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और अपनी ऑडियंस के साथ उस लिंक को शेयर कर सकते है जब भी कोई आपके रेफरल लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन कर लेता है तो आपको उसका एक निर्धारित अमाउंट मिलेगा इस से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
आपके Treads अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है तो आप अपने दुसरे प्लेटफार्म को वहा पर परमोट कर सकते है और दुसरे अकाउंट को ग्रो करवा कर वहा से भी पैसे कमा सकते है |
आपको अगर किसी फिल्ड में अच्छी जानकारी है तो आप अपना खुद का कोर्स बना सकते है और उसको आप इस App पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है |
आप दुसरे के अकाउंट को प्रोमट कर सकते है उनके अकाउंट को ग्रो करवाने में उनकी हेल्प कर सकते है और इसका आप फ़ीस ले सकते है इस से भी पैसे कमाए जा सकते है |