What is a Network Topology in Hindi
Network Topology

जब बहुत सारे Computer और अन्य networking Device आपस में Connect होकर information को share करते हैं तो इसको हम network के नाम से जानते हैं | Network में सारी Device किसी न किसी Structure और format का प्रोयोग करके आपस में एक दूसरे से Connect होती है| यह नेटवर्क किस तरह का है यानि इसकी design, layout या संरचना किस प्रकार की मतलब जिस तरीके से ये डिवाइस आपस में Connect होती है उनको Topology के माध्यम में संमझा जाता है| अगर हम आसान शब्दों में कहे तो नेटवर्क में computer, server, cable का Arrangement किस तरह से किया गया है उसी को हम Network Topology के नाम से जानते हैं |

Topology दो तरह की होती है

Physical Topology

Physical Topology  बहुत टोपोलॉजी होती है जिसके अंदर  किसी भी Network का Physical Structure क्या है इस का उल्लेख किया जाता है |

Logical Topology

वह टोपोलॉजी होती है जो किसी भी Network में एक Device से दूसरी Device तक Data किस प्रकार Transfer होता है इसका उल्लेख इसके के अंतर्गत किया जाता है

 

BUS Topology

Bus Topology में Network की सारी Device एक ही Cable से Connect होती है मतलब की एक ही केेेबल सेे सभी computers को एक ही Line में जोडा जाता है और उसी एक Cable से Network में सारी Devices आपस में Information Share करती है | BUS Topology में जब किसी Device से Information Share की जाती है तो वह information Network में Connected सारी Device के पास जाती है और हर Device पर Destination एड्रेस check होता है और जिस Device का Destination Address Match हो जाता है Data उस Device को Send कर दिया जाता है Bus Topology में सारी Devices एक ही  Cable से Connect होती है और जब Network में एक ही समय पर दो Devices Information Share करती है तब Data नष्ट होने की समस्या पैदा हो जाती है जिसे Collision of Data कहते है |
बस टोपोलॉजी में एक विशेष प्रकार का device
लगाया जाता है जिसे Terminator कहते हैं
इसका कार्य signal को control करना होता है

Advantage of Bus Topology

 

इसमें केबल की आवश्यकता अन्य नेटवर्क टोपोलॉजी की तुलना में कम है  होती

छोटे network लिए अच्छी है

इस  topology को समझना बहुत ही आसान है है

Disadvantage  of Bus Topology

एक केबल के ख़राब हो जाने पर पूरा network फेल हो जाता हैं |

इसमे Cable एक लिमिटेड limited length तक ही डाटा को transfer कर सकती हैं |

यह दूसरी Topology के मुकाबले  बहुत ही slow काम करती हैं |

 

Ring Topology

Ring topology में network में सारी devices अपनी नजदीकी दो device से जुड़ी हुई होती है और इस तरह यह पूरा network एक Circle की तरह बन जाता है | ring topology के network में data का flow केवल एक ही डायरेक्शन में होता है Clockwise या anticlockwise
ring topology में साधारण गति से data का आदान-प्रदान होता है

Advantage of Ring Topology

ring topology बस टोपोलॉजी की तुलना में Manage करना आसान होता हैं।

network में ट्रैफिक की बड़ी मात्रा को आसानी से सभाल सकता हैं|

रिंग टोपोलॉजी के इंस्टॉलेशन में खर्चा कम आता है

Disadvantage of ring topology

Ring Topology को Troubleshooting करना बहुत कठिन होता है |

ring topology में Device को connect या disconnect करने से पूरा नेटवर्क Disturbs हो जाता है

ring topology मैं एक device ख़राब होने पर पूरा नेटवर्क फेल कर सकती हैं |

 

Star Topology

Star Topology में सभी कंप्यूटर एक ही केबल के जरिए एक सेंट्रल डिवाइस HUB या Switch से कनेक्ट होते है | आज के समय में  Star Topology Network सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Topology network है star topology में अगर सेंट्रल डिवाइस HUB या Switch में कोई problem आ जाती है तो पूरा नेटवर्क फेल हो जाता है लेकिन अगर कोई Local Computer System में समस्या आ जाती है तो Network पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं |

 

Advantage of Star Topology

इसको Install करना बहुत आसान होता हैं |

अगर network मैं कोई समस्या आ जाती है तो  Faulty Devices को ढूढ़ना बहुत आसान हैं |

Star Topology के मध्यम से   नेटवर्क को बहुत आसानी से बड़ा किया जा सकता हैं |

Disadvantage of Star Topology

network को बनाने के लिए ज़्यदा cables की आवश्यकता होती है |

Centralize Device (Hub or switch) problem आ जाने पर पूरा नेटवर्क फेल हो जाता हैं |

 

Mesh Topology

Mesh Topology में Network की सारी Devices आपस में एक दूसरे से Connect होती है | Mesh Topology में Data Destination तक किसी भी path से होकर जा सकता है| इस तरह की Topology वहां प्रयोग ली जाती है जहां पर Network Frequently Break होता रहता है

Disadvantage of Mesh Topology

Mesh topology को नेटवर्क मैं Implement करने के लिए बहुत सारी Cables की आवश्यकता होती हैं |

Mesh topology बहुत महंगी होती है हैं |

 

Advantage of Mesh Topology

network  में इनफार्मेशन को शेयर करने के लिए बहुत सारे रास्ते मिल जाते हैं |

mesh topology मैं data secure and safe रहता है

इसमें कोई fault आने पर आसानी से पता किया जा सकता है

Tree Topology

Bus Topology और Star Topology का प्रयोग करके जो Topology बनाई जाती है उसे Tree Topology कहते है| इसमें बहुत सारे Star Networks (switch) को एक Cable  से जोड़ा दीया जाता है इस टोपोलॉजी में  Twisted Pair Cable का प्रयोग किया जाता है |

 

Advantage of Tree Topology

इसमें नेटवर्क का विस्तार करना आसान होता है

इसको Install करना बहुत होता  आसान हैं |

अगर network मैं कोई समस्या आ जाति है तो  Faulty Devices को ढूढ़ना आसान होता हैं |

Disadvantage of Tree Topology

इसका Installation बहुत कठिन होता है |

Cable में problem आ जाने पर पूरा का पूरा नेटवर्क फेल हो जाता हैं |

दूसरी topology के मुकाबले बहुत   Expensive हैं |

 

Hybrid Topology

अलग-अलग प्रकार की Topology को मिलाकर जो Topology बनाई जाती है उसको Hybrid Topology के नाम से जाना जाता है |  उदाहरण के लिए यदि किसी office में ring topologyका उपयोग किया जाता है और एक में star topology का use किया जाता है तो इन topologys को जोड़ने से जो topology बनती हैं वह हाइब्रिड टोपोलॉजी कहलाती हैं

 

Advantage of Hybrid Topology

यह topology बड़े industry के network के लिए काफी अच्छी है

नेटवर्क में faulty device को ढूढना आसान हैं

 

Disadvantage of Hybrid Topology

यह topology बहुत Expensive होती हैं |

इसकी Structure काफी Complex होता हैं |

इस टोपोलॉजी को Installation और  Configuration करना बहुत ही  कठिन होता हैं

 

आपको हमारी पोस्ट Network Topology कैसे लगी हमें निचे कमेंट कर  के ज़रूर बताये

error: Content is protected !!