जब आप इसको इस्तेमाल करते है तो आपको ऐसा लगता है की ये बिलकुल ओरिजिनल है एंड रियल मे आपके सामने ही सब कुछ हो रहा है।
वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी अाभासी दुनिया है जिसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा बनाया जाता है लेकिन आप इसका हिस्सा बन सकते हैं। वर्चुअल रिएलिटी का अनुभव लेने के लिये दृष्टि और ध्वनि का प्रयोग किया जाता है। जिन गेम्स को आप अब तक मोबाइल और कंप्यूटर पर खेला करते थे वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से आप उनका हिस्सा बन सकते हैं। यह उससे भी कहीं आगे हैं।
आप अपने घर के कमरे में बैठे-बैठे space की याञा पर जा सकते हो। आप किसी कार को ड्राइव कर सकते हैं। गेंमिग की दुनिया में वर्चुअल रियलिटी ने कमाल कर दिया है। इस नकली संसार को वास्तविक बनाने के लिये गेम डेवलपर्स ने कृत्रिम रूप से द्रश्य, आवाज, स्पर्श और गंध को शामिल किया है|
Use of virtual reality
Education
Advantage of virtual reality
वीआर के इस्तेमाल से उपयोगकर्ता को काफी बेहतरीन अनुभव मिलता है।
ये एक अलग दुनिया में ले जाता है।
आपकी टेंशन और डिप्रेशन को चुटकी में भगा सकता है।
काफी बेहतरीन डिटेल व्यू प्रदान करता है, मानो आप उसी जगह मौजूद है।
Disadvantage of virtual reality
वीआर आप को असली दुनिया से दूर ले जा सकता है।
वीआर आप को अपना आदि बना सकता है।
ज्यादा इस्तेमाल से आँखों पर फ़र्क़ पड़ता है।