What is virtual reality आभासी यानी अहसास होना। रियलिटी का मतलब होता है सच्चाई यानी सच। ऐसे में वर्चुअल रियलिटी का मतलब होता है कि हमें आभासी रूप से सच्चाई का अनुभव हो रहा है।

वर्चुअल रियलिटी शब्‍द आपने कई बार सुना होगा दरअसल वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो वर्चुअल इमेज, वर्चुअल साउंड और दूसरी कई वर्चुअल्ली चीजें दिखाने के लिए काम आती है। इसको वीआर भी कहते हैं।


जब आप इसको इस्तेमाल करते है तो आपको ऐसा लगता है की ये बिलकुल ओरिजिनल है एंड रियल मे आपके सामने ही सब कुछ हो रहा है।

वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी अाभासी दुनिया है जिसे कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा बनाया जाता है लेकिन आप इसका हिस्‍सा बन सकते हैं। वर्चुअल रिएलिटी का अनुभव लेने के लिये दृष्टि और ध्वनि का प्रयोग किया जाता है। जिन गेम्‍स को आप अब तक मोबाइल और कंप्‍यूटर पर खेला करते थे वर्चुअल रियलिटी के माध्‍यम से आप उनका हिस्‍सा बन सकते हैं। यह उससे भी कहीं आगे हैं।

आप अपने घर के कमरे में बैठे-बैठे space की याञा पर जा सकते हो। आप किसी कार को ड्राइव कर सकते हैं। गेंमिग की दुनिया में वर्चुअल रियलिटी ने कमाल कर दिया है। इस नकली संसार को वास्‍तविक बनाने के लिये गेम डेवलपर्स ने कृत्रिम रूप से द्रश्‍य, आवाज, स्पर्श और गंध को शामिल किया है|

 

Use of virtual reality


Education

VR Technology का Use Education Field में भी किया जाता है कई काम ऐसे होते है जिन्हें करने से पहले उनकी Training लेना बहुत ही जरुरी होता है|
जैसे – ब्रेन सर्जरी करना, Space ट्रिप, किसी जम्बो जेट को लैंड कराना, पैराशूट से जम्प करना आदि
Architecture Or Industrial Design
पहले के समय मे Architecture घर के Design Paper पर बनाते थे लेकिन अब Virtual Technology के द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर House और Car के स्केच भी Design कर सकते है जिसे हर कोई देख सकता है|
Games And Entertainment
Car Race Games से लेकर Hd Games सभी जगहों पर VR Technology का ही Use किया जा रहा है इससे Game खेलने वालो का अनुभव और बेहतर हो गया है अब Game खेलना पहले से कई अच्छा हो गया है|

 

 

Advantage of virtual reality


वीआर के इस्तेमाल से उपयोगकर्ता को काफी बेहतरीन अनुभव मिलता है।
ये एक अलग दुनिया में ले जाता है।
आपकी टेंशन और डिप्रेशन को चुटकी में भगा सकता है।
काफी बेहतरीन डिटेल व्यू प्रदान करता है, मानो आप उसी जगह मौजूद है।

Disadvantage of virtual reality


वीआर आप को असली दुनिया से दूर ले जा सकता है।
वीआर आप को अपना आदि बना सकता है।
ज्यादा इस्तेमाल से आँखों पर फ़र्क़ पड़ता है।

error: Content is protected !!